
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। दरअसल इंडिगो की 70 से अधिक उड़ानें (फ्लाइट्स) कैंसिल हो गई है, जिनमें बेंगलुरु और मुंबई जैसे प्रमुख हवाई अड्डों की उड़ानें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चालक दल की कमी के कारण बुधवार को घरेलू एयरलाइन इंडिगो की 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Published: undefined
सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु और मुंबई सहित विभिन्न हवाईअड्डों पर चालक दल की पर्याप्त उपलब्धता न होने से इंडिगो की कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई। इंडिगो ने भी कहा कि उसकी कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ विलंबित हुई हैं।
इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान में कहा, "पिछले कुछ दिनों में प्रौद्योगिकी से जुड़ी समस्याओं, हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ और परिचालन प्रावधानों समेत विभिन्न कारणों से कई उड़ानों में देरी हुई है जबकि कुछ को रद्द करना पड़ा है।"
Published: undefined
एक सूत्र ने कहा, "उड़ान ड्यूटी की समय सीमा (एफडीटीएल) मानदंडों का दूसरा चरण लागू होने के बाद से इंडिगो को चालक दल की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण हवाईअड्डों पर उड़ाने रद्द करनी पड़ी और कुछ उड़ानों में काफी देरी हो रही है।"
सूत्र ने कहा कि बुधवार को स्थिति अधिक खराब हो गई और बड़ी संख्या में उड़ानों को रद्द करना पड़ा या उनके संचालन में विलंब हुआ। यह एयरलाइन फिलहाल करीब 2,100 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined