
कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिलने के बाद विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेज दिया गया। हवाई अड्डा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
एक हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर सुरक्षित उतरा। विमान में 180 यात्री सवार थे।
Published: undefined
हवाई अड्डा प्राधिकारियों के अनुसार विमान में एक यात्री को हाथ लिखा एक नोट मिला था जिसमें दावा किया गया था कि विमान के अंदर बम है जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसे अहमदाबाद भेज दिया गया।
खतरे की सूचना मिलते ही पायलट ने वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सतर्क कर दिया और विमान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।
Published: undefined
विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सुरक्षा कर्मियों और हवाई अड्डा कर्मियों ने इसके बाद विमान की गहनता से जांच की।
हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। अंतिम अनुमति मिलने के बाद ही विमान उड़ान भरेगा।’’
Published: undefined
वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ धमकियों की वजह से ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही हो, इससे पहले भी कई दूसरे कारणों की वजह से फ्लाइट की आपतकालीन लैंडिंग हुई है। कभी तकनीकी खराबी, कभी मौसम का हवाला, लेकिन तमाम एयरलाइन्स इस चुनौती से जूझ रही हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined