हालात

LoC पर घुसपैठ की कोशिश! पठानकोट में BSF की गोलीबारी के बाद भागे संदिग्ध, अमृतसर में मारा गया 'नापाक' ड्रोन

अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में रात करीब 10 बजे एक ड्रोन को देखा गया। ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। दाओक के अलावा अमृतसर की पंजग्राई सीमा चौकी के पास भी रात को ड्रोन नजर आया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारत-पाकिस्तान सीम पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत की पंजाब सीमा पर तीन जगहों पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि बीती रात पठानकोठ और अमृतसर सेक्टर में तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे बीएसएफ के जवानों ने असफल कर दिया। 

पठानकोठ सीमा पर बीएसएफ की 121 बटालियन ने रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए को देखा। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। इसके घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर फरार हो गए।  

Published: undefined

वहीं, अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में रात करीब 10 बजे एक ड्रोन को देखा गया। ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। दाओक के अलावा अमृतसर की पंजग्राई सीमा चौकी के पास भी रात को ड्रोन नजर आया। सुरक्षा बलों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर वापस लौट गया।

पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के इन तीनों इलाकों में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद बीएसएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात में कई जगह फॉग के चलते विजिबिलिटी कम थी, ऐस में अभी भी इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Published: undefined

इससे पहले जम्मू-क्मीर के नौशेरा सेक्टर में बीते 17 नवंबर की रात करीब 11 बजे आतंकियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। सीमा में घुसते ही सेना के जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन सरेंडर करने की बजाए आतंकी वापस भागने लगे। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। 19 नवंबर को आतंकी का शव बरामद किया गया था। उसके पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined