हालात

देश पर महंगाई की मार जारी, प्रियंका गांधी बोलीं- जनता काट रही अपना पेट, मोदी सरकार काट रही है जेब

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए 'आहत योजना' लेकर आई है। 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल और चीनी के दामों में आग लगी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता अपना पेट काट रही है मोदी सरकार जेब काट रही है।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए 'आहत योजना' लेकर आई है। 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल और चीनी के दामों में आग लगी हुई है।

Published: undefined

गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक साल में डीजल के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इस बढ़ोतरी का असर और भी चीजों पर पड़ रहा है। जरूरी वस्तुओं को ट्रांसपोर्ट करने वाले ट्रकों का किराया भी बढ़ता जा रहा है। ट्रकों की मदद से ट्रांसप्रोटेशन होने वाले सरसों का तेल से लेकर दालें और चीनी भी महंगी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined