हालात

ED में रहते हुए दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने वाले IRS अधिकारी ने इस्तीफा दिया, निजी कारण का दिया हवाला

कपिल राज ने जनवरी 2024 में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की रांची में कथित भूखंड घोटाले के मामले में गिरफ्तारी की निगरानी की थी। इसके बाद, मार्च में, राज दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी की तलाशी के बाद उनके निवास पहुंचे थे।

ED में रहते हुए दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने वाले IRS अधिकारी ने इस्तीफा दिया, निजी कारण का दिया हवाला
ED में रहते हुए दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने वाले IRS अधिकारी ने इस्तीफा दिया, निजी कारण का दिया हवाला फोटोः सोशल मीडिया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में रहते हुए अलग-अलग मामलों में दो मुख्यमंत्रियों हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निगरानी करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी कपिल राज ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है। कपिल राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Published: undefined

वित्त मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया, "भारत के राष्ट्रपति ने कपिल राज के भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जो 17 जुलाई से प्रभावी होगा।" राज 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और 45 वर्ष के हैं। अधिकारी से जुड़े सूत्रों नेबताया कि उन्होंने “व्यक्तिगत कारणों” से इस्तीफा दिया है। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होने के चलते उनके पास अभी लगभग 15 वर्ष की सेवा शेष थी। राज ने ईडी में लगभग आठ वर्षों तक सेवाएं दीं और हाल ही में उन्होंने एजेंसी में अपना प्रतिनियुक्ति कार्यकाल पूरा किया था।

Published: undefined

इस्तीफे से पहले वह दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात थे। ईडी में रहते हुए उन्होंने जनवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची में एक कथित भूखंड घोटाले के मामले में गिरफ्तारी की निगरानी की थी। सोरेन ने हिरासत से पहले राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। कपिल राज इस बैठक के दौरान मौजूद थे और उसी के तुरंत बाद उनकी टीम ने सोरेन को हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

इसके कुछ महीने बाद, मार्च 2024 में, राज दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी की तलाशी के बाद फ्लैग स्टाफ रोड स्थित उनके निवास पहुंचे।ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज इन उच्च-स्तरीय राजनीतिक गिरफ्तारियों के लिए पूछताछ प्रश्नावली तैयार करते और उन्हें अंतिम रूप देते थे। वह कई बार तलाशी अभियानों के दौरान खुद मौके पर पहुंचते थे ताकि जांच की निगरानी कर सकें और अपनी टीम का मनोबल बढ़ा सकें।

Published: undefined

कपिल राज ने ईडी के रांची जोन में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्य किया था। वह एजेंसी की मुख्यालय जांच इकाई (एचआईयू) द्वारा की जा रही कई राजनीतिक रूप से संवेदनशील और जटिल मामलों की निगरानी भी कर चुके हैं। मुंबई में ईडी के उप निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, डीएचएफएल और इकबाल मिर्ची से जुड़े धनशोधन मामलों की भी जांच की थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined