बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और देश की सुरक्षा को लेकर अपना नजरिया सामने रखा है। एक्ट्रेस ने अपने 'इंस्टाग्राम' अकाउंट के स्टोरी सेक्शन पर इस घटना की एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की, जिसमें बताया गया है कि सांबा में 'ब्लैकआउट' के बीच भारत की वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को दिए गए भाषण के बाद हुई।
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन देखे जाने पर परिणीति चोपड़ा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ''ये एक बार फिर से शुरू हो गया है। मेरे पास अब शब्द नहीं हैं।"
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को देख हर कोई उनके शौर्य को सलाम कर रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें देश की रक्षा करने के लिए खास अंदाज में धन्यवाद दिया।
Published: undefined
भारतीय सेना का आभार जताने के लिए बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। उन्होंने थल सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स में विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''धन्यवाद भारतीय सेना, भारत माता की जय, जय हिंद।''
Published: undefined
बिपाशा से पहले सोनाली बेंद्रे ने सेना की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ''हमारे सशस्त्र बलों की गरिमा को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वे देशवासियों के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं और ऐसा केवल अपने कर्तव्य और धरती के प्रति प्रेम के कारण होता है।''
Published: undefined
बेंद्रे ने कहा, ''हम उनके साहस और हमें सुरक्षित रखने के लिए सदैव आभारी हैं। वे हैं तो हम कल की चिंता किए बिना शांति से सो सकते हैं। उनका साहस हमें बहुत कुछ सिखाता है। उनका बलिदान हमें एकजुट करता है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined