हालात

ट्रंप-मोदी की 'दोस्ती' पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल, पूछा- क्या संकेत दे रहा है ट्रंप-पाक नजदीकी संबंध?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की "दोस्ती" पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्रंप द्वारा पाक फील्ड मार्शल असीम मुनीर को सम्मान देने और लगातार मुलाकातों का हवाला देते हुए पूछा कि भारत को इस रिश्ते से क्या संदेश मिल रहा है?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्त पर तंज कसा है और गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से यह साफ नहीं होता कि अमेरिका-भारत रिश्तों में असल में किसे प्राथमिकता दी जा रही है।

Published: undefined

जयराम रमेश ने क्या कहा?

जयराम रमेश ने तीन मुख्य घटनाओं का जिक्र करते हुए पूछा कि यह दोस्ती किस तरह की है:

  • 18 जून 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर के लिए अनुकूल लंच रखा था- एक ऐसी मुलाकात जो असामान्य मानी गई।

  • 1 अक्टूबर 2025 को फिर बैठक हुई; रिपोर्ट के अनुसार उस समय मुनीर ने ट्रंप को rare earths (दुर्लभ पृथ्वी तत्वों) का एक नमूना या उपहार में दिया।

  • हाल ही में मिस्र में आयोजित शांति-सम्मेलन में ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से मुनीर को “मेरे पसंदीदा फील्ड मार्शल” कहा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विशेष जगह दी। ट्रप के इस बयान ने भी सवाल खड़े कर दिए।

Published: undefined

जयराम रमेश का सवाल

कांग्रेस महासिचव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी नजदीकी बढ़ाने और उनकी कृपा पाने की बेताब कोशिशों के बावजूद, राष्ट्रपति ट्रंप भारत को कैसा संकेत दे रहे हैं?

जयरा रमेश ने तर्क दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार ट्रंप को अपना अच्छा मित्र बताने के बावजूद, ट्रंप की हालिया गतिविधियां, विशेषकर पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के साथ बार-बार सार्वजनिक मिलना, भारत को किस तरह का संकेत दे रही हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined