हालात

'खुद को विश्वगुरु बताने...', अमेरिकी, पाकिस्तानी सैनिकों के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास पर जयराम रमेश का PM मोदी पर तंज

जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी और पाकिस्तानी बलों के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास से “खुद को विश्वगुरु बताने और शेखी बघारने की कूटनीति को एक और झटका लगा है।”

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस ने विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के महासचिव और संचार मामलों के प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी और पाकिस्तानी बलों के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास से “खुद को विश्वगुरु बताने और शेखी बघारने की कूटनीति को एक और झटका लगा है।”

अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों ने पब्बी के राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी केंद्र में आयोजित 'इंस्पायर्ड गैंबिट 2026' नामक प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा लिया।

Published: undefined

जयराम रमेश का तंज

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जयराम रमेश ने कहा, “खुद को विश्वगुरु बताने और शेखी बघारने वाली कूटनीति को एक और झटका लगा है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अभी-अभी एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि अमेरिकी और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास पूरा कर लिया है।...”

Published: undefined

सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी पर निशाना

रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा, “जून 2025 में, तत्कालीन अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को आतंकवाद-रोधी लड़ाई में 'शानदार सहयोगी' बताया था।”

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप स्वयं भी उन फील्ड मार्शल असीम मुनीर के प्रति अपनी मुखर प्रशंसा बार-बार व्यक्त कर चुके हैं, जिनके भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से उकसाने वाले बयानों की तत्काल पृष्ठभूमि में ही 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकी हमले हुए थे।”

उन्होंने कहा, ‘‘कल ही राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप किया था।”

Published: undefined

डॉन’ अखबार की रिपोर्ट में क्या?

‘डॉन’ अखबार की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इस तरह के प्रशिक्षण अभ्यास दोनों देशों के पुराने रक्षा संबंधों को मजबूत करते हैं।

बयान में कहा गया कि इस सप्ताह संपन्न हुआ यह अभ्यास ‘‘संयुक्त पैदल सेना के कौशल और रणनीतियों तथा आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित था।’’

रिपोर्ट के मुताबिक, आठ से 16 जनवरी तक चला यह दो सप्ताह का अभ्यास दोनों रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच फिर से बढ़ते जुड़ाव के व्यापक संकेतों के बीच हुआ है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined