कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी आईटी सेल की हताशा नई गहराइयों पर, मुकदमा दर्ज कराया जाएगा- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हाल के दिनों में बीजेपी की आईटी सेल हताशा में इस कदर गहरे डूब चुकी है कि वह मर्यादाएं भूल गई है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कोई भी कितना ताकतवर क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
By नवजीवन डेस्क
फोटो : Getty Images Vishal Bhatnagar
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि बीजेपी की आईटी सेल हताशा और बेईमानी के गहरे गर्त में डूब चुकी है और कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार चला रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज करा दी गई है और कानून की हर सीमा तक इस मामले को लेकर जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस मामले में आरोपी कितना ही बड़ा अधिकारी या शक्तिशाली क्यों न हो। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि वे जो झूठ फैलाते हैं, उसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए।