हालात

जम्मू-कश्मीर: सरकारी कर्मचारियों को सरकार का फरमान, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए तो खैर नहीं!

गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में हर साल समारोह आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार इस समारोह को लेकर प्रशासन की ओर से एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस समारोह में शामिल होना अनिवार्य है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लेना जरूरी होगा। साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी समारोह में हिस्सा नहीं लेता है तो उसे सरकार के कर्तव्यों का उल्लघंन माना जाएगा। यह आदेश उन कर्मचारियों या अधिकारियों के लिए है जो गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर में मौजूद रहेंगे।

हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जाता है। इस बार इस समारोह को लेकर एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के प्रमुखों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि जो अधिकारी जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं वो गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लें। हालांकि, इस अधिसूचना में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि अगर जिस अधिकारी ने हिस्सा नहीं लिया उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

Published: undefined

गणतंत्र दिवस के मौके पर शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह को लेकर इस तरह की अधिसूचना जारी की गई है। वहीं इस अधिसूचना को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: संजय राउत ने अजित पवार की मौत पर DGCA को घेरा, पूछा- बारामती एयरपोर्ट पर उड़ान की अनुमति क्यों दी?

  • ,
  • कर्नाटकः कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने खुद को मारी गोली, इनकम टैक्स के छापे के दौरान उठाया कदम

  • ,
  • दुनिया: बांग्लादेश को लेकर अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट और इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

  • ,
  • महाराष्ट्रः अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का डिप्टी सीएम बनना लगभग तय, NCP के अध्यक्ष के लिए प्रफुल्ल पटेल की चर्चा

  • ,
  • खेल: 5वें T20 मैच से पहले श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंची टीम इंडिया और सैमसन की फॉर्म और अक्षर की फिटनेस पर होगी नजर