हालात

जम्मू-कश्मीर विस चुनाव: दूसरे चरण में एक बजे तक 36 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, गुलाबगढ़ सीट पर सबसे अधिक वोटिंग

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू की गुलाबगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 53.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि पुंछ हवेली में 51.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार दोपहर एक बजे तक 36.93 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

Published: undefined

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू की गुलाबगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 53.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि पुंछ हवेली में 51.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर सबसे अधिक 45.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद कंगन (अजा) में 45 प्रतिशत और चरार-ए-शरीफ में 44.26 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया।

हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक सबसे कम 11.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined