हालात

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, हथियार बरामद

अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान तीन हथियार बरामद किए गए हैं। इस अभियान में सेना की खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) की संवेदनशील और समन्वित खुफिया सूचनाएं बड़ी भूमिका में रहीं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी मारे गए। 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एक संयुक्त अभियान "ऑपरेशन शिवशक्ति" के तहत सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी कि पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करते दो संदिग्धों को देखा गया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। सेना की ओर से की गई तेज कार्रवाई और सटीक फायरिंग ने आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया।

Published: undefined

अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान तीन हथियार बरामद किए गए हैं। इस अभियान में सेना की खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) की संवेदनशील और समन्वित खुफिया सूचनाएं बड़ी भूमिका में रहीं।

इससे पहले सुबह प्राप्त हुई शुरुआती जानकारी में बताया गया था कि सुरक्षाबलों ने LoC के पास सीमापार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक समूह को रोका था। उस समय से ही इलाके में तलाशी अभियान जारी है। घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पूरे पुंछ सेक्टर में अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

Published: undefined

इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था। इसके अलावा, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के 'ए' ग्रेड के आतंकवादी थे। आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined