हालात

जम्मू-कश्‍मीर मसले पर ट्रंप ने फिर अलापा मध्‍यस्‍थता का राग, कहा- जी 7 की बैठक के दौरान मोदी से करूंगा चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी जल्‍द ही जी7 बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होनी है। जिसमें में इस मुद्दे पर पीएम मोदी से चर्चा जरूर करूंगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्य़स्थता का राग अलापा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने प्रेस से बातचीत में कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव को कम करने में अमेरिका अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हमने कश्‍मीर के मुद्दे पर मध्‍यस्‍थता की बात की है।

Published: 21 Aug 2019, 3:02 PM IST

उन्होंने आगे कहा कि मेरी जल्‍द ही जी7 बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। जिसमें में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा जरूर करूंगा। ट्रंप ने आगे कहा, “कश्मीर बेहद जटिल जगह है। यहां हिंदू हैं और मुसलमान भी और मैं नहीं कहूंगा कि उनके बीच काफी मेलजोल है।” उन्होंने कहा, “मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा।”

Published: 21 Aug 2019, 3:02 PM IST

इससे पहले मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और इमरान खान से बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा था, “अपने दो अच्छे दोस्तों, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान- से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और भारत-पाकिस्तान के लिए सबसे जरूरी कश्मीर मुद्दे पर तनाव कम करने पर बात की। एक मुश्किल मुद्दा, लेकिन अच्छी बात हुई।”

Published: 21 Aug 2019, 3:02 PM IST

साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से कश्मीर मामले में क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की थी। इस दौरान ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत के दौरान कहा था कि भारत के खिलाफ संभल कर बयानबाजी करने को करें।

इसे पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी से डोनाल्ड ट्रंप ने की बात, पाकिस्तान को बोला-ना करें भड़काऊ बयानबाजी

Published: 21 Aug 2019, 3:02 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Aug 2019, 3:02 PM IST

  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर घेरा

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच

  • ,
  • मोदी राज में दलित, गरीब, वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर साधा निशाना