हालात

जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश और भूस्खलन से चौथे दिन भी बंद रहा जम्मू-श्रीनगर हाईवे, 2,000 से ज्यादा वाहन फंसे

भारी बारिश और भूस्खलनों की वजह से उधमपुर-रामबन क्षेत्र में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। इसके चलते लखनपुर, कठुआ, जम्मू, नगरोटा और उधमपुर समेत कई स्थानों पर 2,000 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलनों की वजह से उधमपुर-रामबन क्षेत्र में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। इसके चलते लखनपुर, कठुआ, जम्मू, नगरोटा और उधमपुर समेत कई स्थानों पर 2,000 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। यह हाईवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा एकमात्र मार्ग है।

Published: undefined

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को आई अचानक बाढ़ और तेज बारिश के कारण उधमपुर के जखेनी और चेनानी के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था, जिससे मार्ग बाधित हो गया। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नगरोटा से श्रीनगर की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों को पहचान पत्र साथ रखने की सलाह दी गई है ताकि कटरा और उधमपुर कस्बों में आवाजाही सुचारू रहे।

भूस्खलनों के चलते जम्मू क्षेत्र की नौ अंतर-जिला सड़कें भी बंद पड़ी हैं। इससे जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों के कई गाँवों का संपर्क टूट गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) की टीमें मशीनों की मदद से मलबा हटाने और सड़क बहाली में जुटी हैं।

Published: undefined

इस बीच, उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय और एसपी संदीप भट ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजमार्ग पर अवरोध हटाने और संपर्क बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मार्ग को खोलने की कोशिश है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश