हालात

जम्मू-कश्मीर: LoC से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, अवैध तरीके से पार कर रहा था बॉर्डर

पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि घुसपैठिए की उम्र 20 साल के आसपास है और नियंत्रण रेखा पार करके इस तरफ घुसने के तुरंत बाद सेना के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाया गया। इससे पहले 3-4 मई की दरमियानी रात को गुरदासपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया था। इसके अलावा, राजस्थान में एक और पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया था। इस तरह अब तक कुल 3 लोग पकड़े जा चुके हैं।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सीमा पर भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों, पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पकड़ा था। सुरक्षा बलों ने उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया।

इससे पहले 3 और 4 मई की रात को बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा था। यह रेंजर अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तानी रेंजर को ऐसे समय पकड़ा गया है, जब 23 अप्रैल को बीएसएफ के कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू गलती से पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे। फिलहाल वह अभी पाकिस्तानी रेंजरों की हिरासत में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined