हालात

देश की खुफिया एजेंसियों पर कश्मीर के गवर्नर ने खड़े किए सवाल, बोले- ये मुझे, मोदी सरकार को नहीं देतीं सही सूचना

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 150 से 200 युवाओं से सीधा संवाद किया है। सभी युवा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पढ़ते हैं और राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होते हैं। वे 25 से 30 साल की उम्र के हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बड़ा बयान दिया है। मलिक ने कहा, “राज्‍यपाल बनने के बाद मैंने इंटेलीजेंस एजेंसियों से कभी इनपुट नहीं लिया। वह न तो हमें और न ही मोदी सरकार को सच बताती हैं।”

Published: undefined

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गवर्नर मलिक ने आगे कहा, “मैंने 150 से 200 युवाओं से सीधा संवाद किया है। सभी युवा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पढ़ते हैं और राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होते हैं। मैंने उनसे बात की और यह सभी 25 से 30 साल की आयु के हैं। इनके सपनों को चकनाचूर कर दिया गया है, यह गुस्‍से में हैं और इन्‍हें भ्रमित किया जा रहा है।”

Published: undefined

ऐसे में सवाल यह है कि क्या जम्मू-कश्मीर के गवर्नर को देश की खुफिया एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। सत्यपाल मलिक के बयान को मानें तो क्या देश की खुफिया एजेंसिया झूठ बोलती हैं? राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा खड़े किए यह सवाल बेहद गंभीर हैं। सत्यपाल मलिक द्वारा खड़े किए गए सवालों पर सियासी घमासान मच सकता है। जाहिर है इन सवालों के जवाब केंद्र की मोदी सरकार से भी पूछे जाएंगे।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर के राज्यपल अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उससे पहले उन्होंने कहा था कि वह कई बार ऐसे बयान दे देते हैं, जिसकी उन्हें तीन-तीन दिन तक सफाई देनी पड़ती है। साथ ही यह भी लगता है कि कहीं दिल्ली में कोई नाराज ना हो जाए। मंगलवार को सत्यपाल मलिक ने घाटी के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह बयान दिया था।

Published: undefined

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, “राज्यपाल हर दिन बात नहीं करता है, न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है। लेकिन परेशानी यह भी है कि कई बार मेरे मुंह से ऐसी बातें निकल जाती हैं, जिनकी मुझे तीन दिन तक सफाई देनी पड़ती है। लगता है कि दिल्ली में कोई नाराज ना हो जाए।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद