हालात

कर्नाटकः शख्स ने पोस्ट डालकर लोगों से डिप्टी सीएम शिवकुमार को मारने की अपील की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस संबंध में बेंगलुरु के जयनगर ब्लॉक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शरथ ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने सोशल मीडिया पर 'डीके ब्रदर्स को मार डालो' शीर्षक से एक पोस्ट डाला था। 'डीके ब्रदर्स' शब्द का प्रयोग आमतौर पर शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के लिए किया जाता है।

कर्नाटक में शख्स ने पोस्ट डालकर लोगों से डिप्टी सीएम शिवकुमार को मारने की अपील की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कर्नाटक में शख्स ने पोस्ट डालकर लोगों से डिप्टी सीएम शिवकुमार को मारने की अपील की, पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटोः IANS

कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर लोगों से उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनके भाई कांग्रेस सांसद डीके सुरेश को मारने का आग्रह करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रंजीत आरएम के रूप में की गई है।

Published: undefined

इस संबंध में बेंगलुरु के जयनगर ब्लॉक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शरथ ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने सोशल मीडिया पर 'डीके ब्रदर्स को मार डालो' शीर्षक से एक पोस्ट डाला था। 'डीके ब्रदर्स' शब्द का प्रयोग आमतौर पर शिवकुमार और उनके भाई सुरेश के लिए किया जाता है।

Published: undefined

आरोपी ने बेंगलुरु शहर पुलिस के साथ साइबर अपराध का जासूस होने का दावा किया। जांच में पता चला है कि उसने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस पार्टी और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कई आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट भी डाले हैं। जयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined