हालात

करूर भगदड़: टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई के सामने होंगे पेश, 41 लोगों की हुई थी मौत

भगदड़ के सिलसिले में तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के नेता विजय को सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए पेश होना है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

तमिलनाडु के करूर जिले में एक राजनीतिक रैली में हुई जानलेवा भगदड़ के सिलसिले में तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के नेता विजय को सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए पेश होना है। वो दिल्ली पहुंचने वाले हैं।

विजय चेन्नई से एक प्राइवेट फ्लाइट से रवाना हुए और उम्मीद है कि वे सीधे दिल्ली में सीबीआई ऑफिस जाएंगे। यह दुखद घटना 27 सितंबर को करूर के पास वेलुचामिपुरम में हुई, जब विजय की कैंपेन रैली में भारी भीड़ जमा हुई थी। भारी भीड़ और भीड़ को कंट्रोल करने में कथित लापरवाही के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

Published: undefined

इस घटना से बड़े पैमाने पर लोगों में गुस्सा फैल गया और न्यायिक जांच शुरू हुई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए, दिल्ली से सीबीआई की एक स्पेशल टीम कई हफ़्तों से करूर में डेरा डाले हुए है ताकि सही में जांच की जा सके।

अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी ने अब तक 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की है, जिसमें मरने वालों के परिवार के सदस्य, घायल पीड़ित, एम्बुलेंस ड्राइवर, चश्मदीद और स्थानीय लोग शामिल हैं। रैली से जुड़े कई अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के बयान भी रिकॉर्ड किए गए हैं।

Published: undefined

जिन लोगों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है, उनमें तमिलगा वेट्री कज़गम नेता एन. आनंद, अधव अर्जुन और सीटीआर निर्मल कुमार, साथ ही करूर जिले के कलेक्टर और पुलिस सुपरिटेंडेंट शामिल हैं। जांच अगले स्टेज पर पहुंचने पर उनमें से कई को दिल्ली बुलाया गया।

रिकंस्ट्रक्शन एक्सरसाइज के तहत, सीबीआई अधिकारियों ने विजय की कैंपेन गाड़ी को करूर लाया और उसका इंच-दर-इंच टेक्निकल और फोरेंसिक इंस्पेक्शन किया। घटना के समय गाड़ी के ड्राइवर परानीथरन को विजय के साथ उसी सीट पर बिठाकर घटनाओं का सीक्वेंस दोबारा करने के लिए कहा गया, ताकि भगदड़ के कारणों का पता लगाया जा सके और संभावित कमियों की पहचान की जा सके।

Published: undefined

सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता भीड़ मैनेजमेंट, सुरक्षा इंतज़ाम, परमिशन और रैली के पूरे आयोजन के बारे में कई तीखे सवाल पूछ सकते हैं। संवेदनशील राजनीतिक माहौल को देखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विजय के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

इसके तहत, वाई-कैटेगरी के नियमों के तहत बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें उनके पर्सनल सिक्योरिटी स्टाफ, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान और दिल्ली पुलिस के अधिकारी शामिल हैं।RER

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined