हालात

दिल्ली में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू? कोरोना के हालात पर CM केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सीएम केजरीवाल कोरोना के हालात को देखते हुए सख्त फैसले ले सकते हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। खबरों के मुताबिक इस मीटिंग में सीएम केजरीवाल कोरोना के हालात को देखते हुए सख्त फैसले ले सकते हैं। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है

वहीं इस बैठक से केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भी बैठक करने वाले हैं, केजरीवाल उपराज्यपाल से शहर के कोविड-19 हालात पर चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को 17,282 नए मामले आए हैं जो एक दिन में अभी तक आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined