हालात

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, डीजल पर वैट 30% से घटाकर 16.75% किया, जानें दिल्ली में कितना सस्ता हुआ डीजल

इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया था कि पेट्रेल से ज्यादा महंगा डीजल बिकने लगा था। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के पार चली गई थी। लगातर केंद्र सरकार से यह मांग की जा रही थी कि वह तेल लगने वाले टैक्स को कम करे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामरी के बीच जनता को बड़ी राहत दी है। दिल्ली कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस से बात की। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा, “दिल्ली की कैबिनेट ने आज यह फैसला किया है कि डीजल पर वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत किया जाए। इससे दिल्ली में डीजल के दाम प्रति लीटर 8.36 रुपये कम हो जाएंगे, और 82 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला डीजल 73.64 रुपये में मिलेगा।”

Published: undefined

गौरतलब है कि इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया था कि पेट्रेल से ज्यादा महंगा डीजल बिकने लगा था। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के पार चली गई थी। लगातर केंद्र सरकार से यह मांग की जा रही थी कि वह तेल लगने वाले टैक्स को कम करे, लेकिन सरकार इस कोरोना महामारी में भी ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। वहीं, इस मौसम में किसान खेती करते हैं ऐसे में उन्हें डीलज की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। लगातार यह मांग की जा रही थी कि सरकारें डीजल पर टैक्स कम करें ताकि किसानों को राहत मिले। इन सबके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने एक न सुनी और किसानों को रहात नहीं दी। पेट्रोल की बढ़ी कीतमों को भी कम करने की मांग की जा रही है। विपक्ष का कहना है कि लोग लाखों की संख्या में बेरोजगार हो गए हैं। इस हहामारी में लोगों को राहत देने की बजाय सरकार उनसे तेल पर भारी टैक्स वसूल रही है।

Published: undefined

प्रेस से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में 2 से 3 दिन पहले लॉन्च किए जॉब पोर्टल पर अब तक करीब 7,577 कंपनियों ने रजिस्टर किया है और 2,04,785 नौकरियों के विज्ञापन दिए गए हैं। मैं आने वाले दिनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए व्यापारियों से मिलूंगा और अगर उनकी और भी कोई समस्या होगी तो उसको ठीक करने की कोशिश करेंगे।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार