हालात

खड़गे ने पीएम मोदी पर संविधान की 'हत्या’ करने का आरोप लगाया, कहा- लोग BJP-RSS को इसमें बदलाव नहीं करने देंगे

खड़गे ने कहा कि मोदी संविधान की बदौलत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने, संसद में प्रवेश करने से पहले संविधान को नमन किया, लेकिन मोदी आज उसी संविधान की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हर दिन इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

खड़गे ने पीएम मोदी पर संविधान की 'हत्या’ करने का आरोप लगाया, कहा- लोग BJP-RSS को इसमें बदलाव नहीं करने देंगे
खड़गे ने पीएम मोदी पर संविधान की 'हत्या’ करने का आरोप लगाया, कहा- लोग BJP-RSS को इसमें बदलाव नहीं करने देंगे फाइल फोटो: सोशल मीडिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के मैसुरु में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संविधान की ‘हत्या करने’ का आरोप लगाया और कहा कि देश के लोग बीजेपी और आरएसएस को किसी कीमत पर संविधान में बदलाव नहीं करने देंगे।खड़गे कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित एक विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जहां मैसुरु के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘बीजेपी और आरएसएस संविधान में संशोधन या उसे फिर से लिखने की बात कर रहे हैं। आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, इस देश के लोग आपको संविधान में बदलाव नहीं करने देंगे। अगर आप (लोग) उन्हें संविधान बदलने देंगे, तो आपके पास कोई अधिकार नहीं बचेगा।’’

Published: undefined

खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी, आप संविधान की बदौलत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने, संसद में प्रवेश करने से पहले आपने संविधान को नमन किया, लेकिन मोदी आज उसी संविधान की हत्या कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी और आरएसएस हर दिन इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 42 देशों की यात्रा करने लेकिन हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं जाने के लिए भी निशाना साधा। इस कार्यक्रम में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार और राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined