कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में हरियाणा और मध्य प्रदेश के नव नियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2025 को कांग्रेस ने संगठन निर्माण का वर्ष घोषित किया है और जिला अध्यक्ष इस मिशन की सबसे मजबूत कड़ी हैं।
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए विधानसभा सीटों पर जीत जरूरी है और इसमें जिला अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है। वहीं, केंद्र में सरकार बनाने के लिए लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने में भी उनका सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। जिला अध्यक्ष के अंतर्गत ब्लॉक कमेटी, मंडल और बूथ कमेटियां बनती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन समितियों में ऐसे लोगों को शामिल किया जाए जो पार्टी के प्रति वफादार हों और मेहनती हों।
उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा से न भटकें। चाहे कोई उन्हें लुभाने की कोशिश करे, लेकिन उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी के साथ बनी रहनी चाहिए।”
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि जब संगठन मजबूत था तो कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया। उस समय परंपरा थी कि किसी भी मंत्री को जिला दौरे के दौरान सबसे पहले जिला अध्यक्ष से मिलना पड़ता था और जिला कार्यालय जाना पड़ता था। लेकिन समय के साथ यह परंपरा टूट गई और मंत्री अपने पसंदीदा लोगों को जिला अध्यक्ष बनाने लगे, जिससे योग्यता और विचारधारा की अनदेखी हुई।
खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी और उन्होंने खुद अनुभव किया है कि संगठन को मजबूत किए बिना और जिला अध्यक्षों को महत्व दिए बिना कांग्रेस सत्ता में मजबूती से वापसी नहीं कर सकती।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता के बीच लगातार बने रहना होगा। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनता को जोड़ना होगा और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ना होगा। इससे जमीनी स्तर पर संगठन की ताकत बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल हमेशा ऊंचा रखने, उन्हें सम्मान देने और उनके सुख-दुख में शामिल होने पर भी जोर दिया।
Published: undefined
खड़गे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का उदाहरण देते हुए कहा, “हम केवल 8 सीटों से चुनाव हार गए। अगर हमें इन 8 सीटों पर सिर्फ 22,779 वोट और मिल जाते, तो आज हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होती।”
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 27 सीटों पर वोट चोरी हुई। सिर्फ 7 महीने में 4 लाख वोट बढ़े जबकि 2 महीने में अचानक 16 लाख वोट बढ़ गए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर रणनीतिक तरीके से वोट चोरी की साजिश का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया था। यह जानकारी 6 महीने की रिसर्च के बाद सामने आई। पहले तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब पूरा देश इसे समझ रहा है।
बिहार में भी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार की SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) संबंधी कहानी पर बड़ा झटका दिया है।
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि विपक्ष संसद में काम करना चाहता था और जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा चाहता था, लेकिन बीजेपी सरकार SIR और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि बीजेपी SIR जैसे योजनाओं के जरिए आगे भी हमारे लोगों के वोट काटेगी।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों को संदेश दिया कि उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि वे पूरे 5 साल सतर्क रहें। मतदाता सूचियों की गहन जांच करते रहें ताकि अगर बीजेपी या BLO हमारे लोगों के नाम काटें, तो तुरंत पकड़ में आ जाए।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जनता को बताना होगा कि सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार (Universal Adult Franchise) कांग्रेस का दिया हुआ तोहफा है। राजीव गांधी ने मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल की थी ताकि युवाओं की भागीदारी बढ़ सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined