हालात

नहीं आया श्रम मंत्रालय का त्रैमासिक रोजगार सर्वे, आंकड़ों में लगातार दिख रहा था कम रोजगार सृजन 

श्रम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2017 से सितंबर 2017 के बीच सिर्फ 2 लाख नई नौकरियां सृजित हुई थीं, जबकि हाल में आए पेरोल अनुमान के अनुसार, सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक संगठित अर्थव्यवस्था में 35 लाख नए रोजगार जोड़े गए हैं। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया श्रम मंत्रालय का त्रैमासिक रोजगार सर्वे स्थगित

श्रम मंत्रालय ने अपने त्रैमासिक रोजगार सर्वे को स्थगित कर दिया है। इस सर्वे से यह जानकारी मिलती थी कि देश की संगठित श्रमशक्ति के 80 फीसदी हिस्से वाले प्रमुख 8 क्षेत्रों में कितना इजाफा हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी जगह हाल में पेरोल आंकड़े लाए गए हैं जिसमें श्रम ब्यूरो के सर्वे से बहुत ज्यादा संख्या में रोजगार सृजन को दिखाया गया है।

कई अलग संगठनों के आंकड़ों के आधार पर तैयार पहले पेरोल अनुमान के अनुसार, सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक संगठित अर्थव्यवस्था में 35 लाख नए रोजगार जोड़े गए हैं। लेकिन श्रम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2017 से सितंबर 2017 के बीच सिर्फ 2 लाख नई नौकरियां सृजित हुई थीं।

Published: undefined

अक्टूबर-दिसंबर 2017 का त्रैमासिक सर्वे मई महीने में आना था, लेकिन इसके पहले अप्रैल में ही पेरोल आंकड़े आ गए थे। हालांकि खबरों में कहा गया है कि त्रैमासिक सर्वे काम करने वाले लोगों की कमी की वजह से नहीं आ पाया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • 'मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद ...', जानें नामांकन के बाद क्या बोले विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: SIR-वोट चोरी पर संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • ,
  • '17986 हलफनामों का हिसाब अब भी बाकी है', अखिलेश ने ‘BJP-चुनाव आयोग-जिलाधिकारी की तिकड़ी’ को फिर घेरा

  • ,
  • राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार, मौमस विभाग ने जारी किया ताजा अलर्ट, रहें सावधान!

  • ,
  • सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता रहे मौजूद