हालात

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन

ईडी ने लालू यादव को 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने लालू यादव के परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जिनमें उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव शामिल हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन से संबंधित धनशोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए 19 मार्च को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लालू को पटना में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

Published: undefined

इसी मामले में उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। ईडी ने लालू यादव के परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जिनमें उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव शामिल हैं।

पिछले साल ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

Published: undefined

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी समन जारी कर 11 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। ईडी द्वारा धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में जो जांच की जा रही है, उसमें लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined