कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण उल्लाल तालुका में भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आकर 6 साल की बच्ची की मौत हो गई और कई निवासी मलबे में दब गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो अलग अलग घटनाओं में भूस्खलन की वजह से रिहायशी इलाके प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि मोंटेपदावु में पर्वतीय क्षेत्र से गिरे मलबे के नीचे पांच लोग फंस गए। बचाव दलों ने अब तक दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला है और शेष पीड़ितों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
Published: undefined
अधिकारियों के अनुसार मंगलुरु के डेरालाकाटे में एक अन्य घटना में शुक्रवार सुबह एक मकान की दीवार ढह गई। इस घटना में छह साल की बच्ची की मौत हो गई जिसकी पहचान फातिमा नईम के रूप में हुई है।
राज्य के तटीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण अधिकारियों ने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों के लिए चेतावनी जारी की थी। स्थानीय आपदा प्रतिक्रिया दल और जिला अधिकारियों के समन्वय से राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined