हालात

LIVE: फ्रांस में कोरोना से मौत का आंकड़ा 186 से बढ़कर 860 हुआ, यूरोप में मरने वालों की संख्या 10,000 के पार

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक कोरोना वायरस से फ्रांस में मरने वालों की संख्या 186 से बढ़कर 860 हो गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या यूरोप में 10,000 को पार कर गई है

वेबसाइट ग्रैब
वेबसाइट ग्रैब 

फ्रांस में कोरोना से मौत का आंकड़ा 186 से बढ़कर 860 हुआ, यूरोप में मरने वालों की संख्या 10,000 के पार

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक कोरोना वायरस से फ्रांस में मरने वालों की संख्या 186 से बढ़कर 860 हो गई है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या यूरोप में 10,000 को पार कर गई है

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

30 राज्यों-UT के 548 जिलों में लॉकडाउन, पंजाब, महाराष्ट्र, पुडुचेरी में कर्फ्यू, सड़क, रेल, विमान सब बंद

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर इस वक्त देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 550 जिले बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और पुडुचेरी में कर्फ्यू लग गया है। रेल पहले बंद हो गई थी. आज से घरेलू विमान सेवाएं भी थम जाएंगी

ताजा अपडेट इस तरह हैं:

  • ICMR के मुताबिक देश में इस वक्त कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 471 पहुंच गई है
  • कोरोना से मौत का आंकड़ा 9 हो गया है
  • देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉक़डाउन कर दिया गया है
  • पंजाब, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में कर्फ्यू लगा दिया गया है
  • संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस यानी एम्स की ओपीडी बंद कर दी गई है
  • लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
  • दिल्ली में बिना कर्फ्यू पास के आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग भी नहीं आ जा सकते हैं
  • मीडिया कर्मियों को अपना प्रेस कार्ड दिखाना होगा

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 471 हुई

कोरोना के चलते यमुना एक्सप्रेसवे बंद किया गया

कोरोना का असर, देश के 30 राज्यों-केद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन, यूपी, एमपी, ओडिशा में भी प्रतिबंध

कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार को देखते हुए देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। इनमें से महाराष्ट्र और पंजाब में पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि राजधानी दिल्ली में भी लगभग कर्फ्यू जैसे आदेश दिए गए हैं। वहीं तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा ने कुछ खास इलाकों में प्रतिबंध लगाया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

सार्क देशों के वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी 26 मार्च को करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना से मुकाबले पर होगी चर्चा

बिहार में कोरोना के अब तक 3 मरीज मिले, एक की मौत, दो का इलाज जारी

तमिलनाडु में कोरोना के तीन नए मरीज मिले, तीनों को आइसोलेशन में रखा गया

कोरोना से मुकाबले के लिए झारखंड सरकार ने राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक बनाई समन्वय समिति

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मनरेगा मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए केंद्र से मांगा फंड

तेलंगाना में यूके से लौटे डीएसपी और उसके कोरोना संक्रमित बेटे के खिलाफ केस, क्वारंटाइन से बचने का आरोप

तेलंगाना पुलिस ने हाल ही में यूके से लौटे एक डीएसपी और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर विदेश से लौटने पर अनिवार्य क्वारंटाइन से बचने का आरोप है। अब जांच में डीएसपी के बेटे की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना के चलते कर्नाटक में भी लॉकडाउन, रात 12 बजे से आदेश लागू

कोरोना को देखते हुए पूरे गुजरात में लॉकडाउन का ऐलान, राज्य की सभी सीमाएं सील

पुडुचेरी में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू का ऐलान

मीडिया कर्मियों को कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं, उन्हें अपने पहचान पत्र ले जाने की आवश्यकता होगी: दिल्ली पुलिस

दिल्ली में अघोषित कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं के लिए अब जरूरी होगा कर्फ्यू पास

राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। आवश्यक वस्तु और सेवाओं में शामिल व्यक्ति जिनका संबंधित संगठन दिल्ली में स्थित है उनको अपने संबंधित जिला पुलिस मुख्यालय से कर्फ्यू पास प्राप्त करना होगा।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस के कारण तिहाड़ जेल से छोड़े जाएंगे 3 हजार कैदी: डीजी, तिहाड़ जेल

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सात मामले, एक की मौत

राजस्थान में कोरोना के 4 नए मामले, अब तक 32 लोग इस वायरस के चपेट में

कोरोना वायरस से देश में 10वीं मौत, हिमाचल प्रदेश में एक शख्स की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 467 हुई

उत्तर प्रदेश में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या 19 हुई

हिमालच प्रदेश सरकार के सारे कार्यलय बंद करने का ऐलान, सिर्फ जरूरी सेवाएं वाले कार्यालय खुले रहेंगे

जो जरूरी सामान से जुड़े व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें जिला पुलिस से लेनी होगी कर्फ्यू पास- दिल्ली पुलिस

पंजाब सारकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र से 150 रुपए की मांग की

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 97 हुए

त्रिपुरा में कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक कम्प्लीट लॉकडाउन

25 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के लोगों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

पंजाब सीएम की चेतावनी- कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

नेपाल में कल से पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान, कोरोना के अब तक दो मामले आए सामने

उत्तराखंड में सिर्फ सुबह 7 से 10 बजे तक की खुलेंगी दुकाने, परिवहन के सभी साधन भी होंगे बंद

कोरोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर बुरा असर, EMI-लोन कुछ समय के लिए स्थगित कर सरकार: कांग्रेस

कर्नाटक में कोरोना वायरस के अब तक 33 मामले पाए गए, एक की मौत

कोरोना वायरस: कर्नाटक के कई शहरों में कल से सभी यातायात सेवाएं बंद रहेंगी

कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में अगले आदेश तक कार्फ्यू का ऐलान

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है। इसमें 23 डिस्चार्ज मरीज और 7 मौतें भी शामिल हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आधी रात से चंडीगढ़ में कर्फ्यू

चंडीगढ़ संघ शासित क्षेत्र प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार की मध्य रात्रि से कर्फ्यू लगा दिया है

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना से लड़ने में मदद करने के लिए गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

कोरोना से लड़ने में मदद करने के लिए गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

राज्य सभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है

देश में 15 हजार निजी लैब में भी होगी कोरोना जांच : आईसीएमआर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसके परीक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लैब की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। इसके लिए 15 हजार लैब के साथ 12 निजी लैब चेन को अनुबंधित किया गया है। आईसीएमआर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस: CBSE ने छात्रों की सुरक्षा के लिए नई हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने नवोदय विद्यालय आयुक्त से की अपील

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि वर्तमान स्थिति का आंकलन करते हुए कहा कि मैंने नवोदय विद्यालय आयुक्त को सलाह दी है कि वे संबंधित जिला प्रशासन के लिए अपने छात्रावास (जहां कोई छात्र नहीं रह रहे हैं) उपलब्ध कराएं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सहायता प्रदान करें।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

दिल्ली में जिस डॉक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीज का किया इलाज, वो खुद हुआ बीमार, जीटीबी अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज का इलाज करने के क्रम में मोहल्ला क्लिनिक का एक डॉक्टर खुद वायरस संक्रमित हो गया। संक्रमित डॉ. गोपाल झा गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती हैं। डॉ झा ने बताया कि एक मरीज का इलाज करते समय वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। सिरदर्द से पीड़ित होने के कारण उन्होंने फोन पर अधिक जानकारी देने से असमर्थता जताई।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना रोकने के लिए इमरान खान का अटपटा कदम, लॉकडाउन के बजाय शहरों में तैनात कर दी आर्मी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर पाकिस्तान सरकार ने अटपटा कदम उठाया है। सरकार ने लॉकडाउन करने के बजाए इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत, सिंध प्रांत, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, बलूचिस्तान प्रांत, गिलगित बाल्टिस्तान प्रांत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना की टुकड़ियों को तैनात किया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कैप्टन अमरिंदर ने कोरोना वायरस को लेकर कहा - कर्फ्यू के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि कर्फ्यू के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

केरल सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की

केरल सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में सभी सीमाएं बंद रहेंगी, सभी सार्वजनिक परिवहन का संचालन बंद होगा। सभी पूजा स्थल भी बंद रहेंगे। बता दें कि केरल में आज 28 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। अब राज्य में कुल मामलों को 95 तक पहुंच गया है। लॉकडाउन आज रात से लागू होगा और यह 31 मार्च तक चलेगा।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

गुजरात में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया

गुजरात में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया, अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 30 हो गई है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

देहरादून: कोरोना पॉजिटिव का एक और केस, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 435

नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल बैठक कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गरीब परिवारों के लिए सहायता पैकेज का एलान किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल बैठक कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गरीब परिवारों के लिए सहायता पैकेज का एलान किया है। राशन कार्डधारी परिवार वालों को मुफ्त में एक महीने का अनाज मिलेगा। पेंशनधारियों को पेंशन, डॉक्टर और सहायकों को उनके एक महीने के वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

उड़ीसा सरकार ने कई जिलों को लॉकडाउन किया

उड़ीसा सरकार ने लॉकडाउन को- पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, ढेंकनाल, संबलपुर, झारसुगुड़ा जिलों में भी लागू करने का फैसला किया है। इन जिलों में कल 24 मार्च की सुबह 7 बजे से 29 मार्च को सुबह 9 बजे तक लॉकडाउन लागू होगा। अब लॉकडाउन के तहत जिलों की संख्या 14 हो गई

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

असम में 24 मार्च की शाम से लेकर 31 मार्च तक रहेगा लॉकडाउनः हेमंत बिस्वा शर्मा, मंत्री असम सरकार

हरियाणा में कल से 15 जिलों में लॉकडाउन: सीएम मनोहर लाल खट्टर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन का पालन करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। सरकार को कल से सख्ती करनी पड़ेगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि किराने का सामान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। केवल पुजारी और मौलवी ही अंदर होंगे और प्रार्थना करेंगे।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस संकट के बीच पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू का ऐलान, सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला

कोरोना वायरस संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज मैं राज्यव्यापी कर्फ्यू की घोषणा करने के लिए मजबूर हूं। लोग सुन नहीं रहे और हम मजबूर हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना संकट के बीच घरेलू उड़ानें 24 मार्च की मध्यरात्रि से बंद, कार्गो सेवा रहेगी जारी

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक, देश में सभी कमर्शियल उड़ानें 24 मार्च की मध्यरात्रि से बंद कर दी जाएंगी। वहीं, कार्गो विमान सेवा जारी रहेगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस की जांच के लिए 12 नए लैब शुरू हुए: ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव

देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया: लव अग्रवाल

देश में कोरोना संकट पर प्रेस से बात करते हुए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है।

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 415 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 23 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। वहीं, अब तक 7 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोलकाता: कोरोना संकट पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सर्वदलीय बैठक की

ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1812 हुई

तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आ चुके हैं

कोरोना वायरस: तमिलनाडु में आज शाम 6 बजे से 31 मार्च तक धारा 144 लगाने का ऐलान

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की सरकारी-प्राइवेट कंपनियों से अपील, कर्मचारियों के न काटें वेतन

कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने सरकारी और प्राइवेट कंपनियों से अपील की है कि कर्मचारियों के वेतन न काटें।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से ऐतिहासिक गिवाट के साथ सोमवार को बंद हुआ बाजार

कोरोना वायरस की वजह से ऐतिहासिक गिवाट के साथ सोमवार को बंद शेयर बाजार बंद हुआ। सेंसेक्स 3972 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 2 छात्रों पर FIR दर्ज, पाकिस्तान-बांग्लादेश की यात्रा की जानकारी छिपाने का आरोप

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में रहने वाले दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि दोनों छात्रों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश यात्रा की जानकारी छिपाई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है कि लोग अपनी यात्रा की जानकारी न छिपाएं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

फिलहाल प्राइवेट वाहनों को उत्तराखंड में जाने की इजाजत है: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि फिलहाल प्राइवेट वाहनों के उत्तराखंड में आने की इजाजत दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग घर वापस लौट रहे हैं यही वजह है कि इसकी इजाजत दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

दिल्ली हाई कोर्ट और जिला अदालतों में 4 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित

कोरोना वायरस के खतरे को देकते हुए दिल्ली हाई कोर्ट और जिला अदालतों में 4 अप्रैल तक सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी गई है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की

दिल्ली के डिप्टी सीएम वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

PM ने कहा- COVID-19 एक चुनौती है और इसके निपटान के लिए नए समाधानों की जरूरत है

किसी भी ताजा मामले की आवश्यक सुनवाई के लिए रजिस्ट्रार / संयुक्त रजिस्ट्रार को टेलीफोन पर संपर्क किया जाएगा: दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी ताजा मामले की आवश्यक सुनवाई के लिए रजिस्ट्रार / संयुक्त रजिस्ट्रार को टेलीफोन पर संपर्क किया जाएगा। ऐसे मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

लोकसभा को वित्त विधेयक पारित करने के बाद स्थगित कर दिया गया

पूरे पंजाब में लगा कर्फ्यू, कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बड़ा फैसला, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

कोरोना वायरस की गंभीरता के मद्देनजर आज दोपहर 2 बजे से समूचे पंजाब के 22 जिलों और संबंधित कस्बों तथा गांवों मेंकर्फ्यू की घोषणा राज्य सरकार ने की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की हिदायत के बाद अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लागू हो गया है। अभी-अभी लगे कर्फ्यू में ढील के लिए जिला उपायुक्तों को विशेष अधिकार दिए गए हैं। कर्फ्यू शक्ति से लागू होगा। इसके लिए पंजाब पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

देश में कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे कई अहम सवाल

देश में कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई अहम सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, WHO की सलाह कि वेंटिलेट, सर्जिकल मास्क का पर्याप्त स्टाक रखने के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं? ये खिलवाड़ किन ताक़तों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से NGT में 31 मार्च तक सभी मामलों की सुनवाई स्थगित

कोरोना वायरस: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 55 CNG स्टेशन खुले रहेंगे

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के 55 सीएनजी स्टेशन खुले रहेंगे।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई

कोरोना वायरस की वजह से सुप्रीम कोर्ट में पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई हुई।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के सभी अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन देंगे

कोरोना वायरस संकट के बीच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के सभी अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन के वेतन का योगदान देंगे।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

तेलंगाना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हुई

उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच देहरादून में बंद हैं सभी दुकानें, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सीएम ममता की पीएम मोदी से अपील, बंगाल में आने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का दें आदेश

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में लैंड करने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना संकट के बीच AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की

कोरना के खतरे को देखते हुए दिल्ली में डीटीसी बसों की संख्या को कम किया गया

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राज्य के कोरोना प्रभावित जिलों के डीएम के साथ बैठक की

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य के कोरोना प्रभावित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और जायजा लिया।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राज्य में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान राज्य में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

झारखंड: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रांची को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया

कोरोना के खतरे को देखते हुए लुधियाना में आज दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने का फैसला

कोरोना वायरस: केरल हाई कोर्ट को 8 मार्च तक बंद रखने का फैसला

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली हाई कोर्ट में वकीलों के चेंबर को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में वकीलों के चेंबर को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कर्नाटक: कलबुर्गी में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सब्जी मंडी में उमड़ी लोगों की भीड़

कोरोना संकट के बीच भोपाल में आज बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक

गुजरात: अहमदाबाद में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना वायरस: दिल्ली एम्स में ओपीडी अगले आदेश तक बंद करने का ऐलान

बिहार में यात्री ट्रेनें रद्द होने, लॉकडाउन के बाद बसों में भीड़, बसों की छतों पर यात्रा करते दिखे लोग

रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को रद्द करने और बिहार सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन किए जाने की वजह से बड़ी संख्या में लोग बसों से यात्रा कर रहे हैं। पटना में बसों की छतों पर यात्रा करते हुए यात्रियों की तस्वीरें सामने आई हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

केरल में सभी बार को अगले आदेश तक सरकार ने बंद करने का किया ऐलान

केरल के सीएम पिनराई विजय ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद राज्य में सभी बार को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

हिमचाल सरकार ने राज्य में किया लॉकडाउन का ऐलान

हिमचाल प्रदेश सरकार ने राज्य में तत्काल आज से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। राज्य में अगले आदेश तक लॉकडाउन जारी रहेगा। कोरोना वायरस बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

ओडिशा में लॉकडाउन लागू, ट्रेन और बस सेवा ठप

कश्मीर में बड़ा ऑपरेशन, 8 A-47 राइफल, 9 पिस्तौल, 300 गोलियां, 80 ग्रेनेड बरामद

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, “पुलिस ने केरन सेक्टर से आठ एके-47 राइफल, नौ पिस्तौल, 300 लाइव राउंड, 80 ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद की है। यह ऑपरेशन जारी रहेगा।”

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च दिल्ली में बंद है मेट्रो सेवा, मेट्रो डिपो में खड़ी की गई ट्रेनें

दिल्ली में यात्रियों को नहीं मिल रहे वाहन, लॉकडाउन घोषणा बाद सड़क से वाहन गायब

कोरोना संकट के बीच पंजाब सरकार का ऐलान, जरूरतमंदों को फ्री खाना, दवा और रहने की सुविधा देगी सरकार

कोरोना वायरस संकट के बीच पंजाब सरकार ने बडा ऐलान किया है। जरूरतमंदों को सरकार फ्री खाना, दवा और रहने की सुविधा देगी। इसके लिए पंजाब के सीएम कैप्ट अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ जरूरी मामलों की सुनावई होगी, वो भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अदलात परिसर में वकीलों के चेंबर को बंद करने का फैसला लिया है। कोर्ट के मुताबिक, अब सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनावई होगी, वो भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 7 मामले आ चुके हैं सामने, सभी मरीजों की हालत स्थिर

गोवा में आज भी जारी है जनता कर्फ्यू, रविवार को तीन दिन और बढ़ाने का लिया गया था फैला

ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के दो और नए मामले आए सामने, प्रशासन ने सोसायटी को किया सील

खबरों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए हैं। बाताया जा रहा है कि दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके बाद डीएम बीएन सिंह ने सोसायटी को 25 मार्च सुबह तक सील कर दिया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कर्नाटक विधानसभा सत्र जारी रहेगा: कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा सत्र जारी रहेगा, क्योंकि संसद सत्र भी जारी है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आए हैं: सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोरना वायरस के 30 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 30 लोगों में 23 लोग विदेश से लौटे हैं, बाकी सात लोग इनके परिवार के सदस्य हैं। सीएम ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में है। सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का पालन करें।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 89 मामले आए सामने

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “कोरना वायरस क्यूनिटी में नहीं फैला है। राज्य में कुल 89 पॉजिटिव कोरोना वायरस केस हैं।”

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

लखनऊ के घंटाघर पर CAA धरना स्थगित होने के बाद जगह को सैनिटाइज किया गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर महिलाओं द्वारा सीएए धरना स्थगित करने के बाद कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जगह को सैनिटाइज किया गया।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर 31 मार्च तक लॉकडाउन, बाजार बंद, सूनी हुई सड़कें

कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद कर दी गई है और सड़कें खाली हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में कोहराम जारी, सेंसेक्स 3149 अंक गिरा

कोरोना वायरस: ट्रेनों को 31 मार्च बंद करने के बाद दिल्ली स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हुई

केंद्र ने राज्य सरकारों को सख्ती से लॉकडाउन लागू करने के लिए कहा, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सख्ती से लॉकडाउन लागू करने के लिए कहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

बिहार: लॉकडाउन की घोषणा के बाद पटना के बाजारों में जरूरी सामान खरीदने पहुंचे लोग

बिहार में लॉकडाउन की घोषणा के बाद पटना के बाजारों में जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग घर से बाहर निकले हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

गुजरात में कोरोना वायरस के 29 मामले आ चुके हैं सामने, 1 व्यक्ति की हो चुकी है मौत: सरकार

कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 27 मामले सामने आ चुके हैं

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा, “कर्नाटक में अब तक 27 पॉजिटिव कोरोना वायरस केस सामने आए हैं। हर जिले का एक अस्पताल कोरोना वायरस मरीज के उपचार के लिए समर्पित है। हमने 1000 वेंटिलेटर्स का ऑर्डर दे रखा है।”

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

नोएडा: लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर वाहनों को रोक दिया है

कोरोना वायरस से देश में एक और मौत, महाराष्ट्र में ये तीसरी मौत, मरीजों की संख्या 425 हुई

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से तीसरी मौत है। मरने वाला फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। बाताया जा रहा है कि वह पहले कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया था. इसके बाद उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत की वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं, मरीजों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

पीएम मोदी की अपील, लॉकडाउन को गंभीरत से लें

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट के बाद 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकी गई

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट के बाद 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई है। सेंसेक्स में 2991 अंक और निफ्टी में 842 की गिरावट दर्ज की गई है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरना वायरस संकट के बीच संसद में सांसदों के इकट्ठा होने पर सीपीएम का राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस

सीपीएम सांसद केके रागेश ने कोरोना वायरस के प्रसार के बीच संसद में प्रधानमंत्री और सांसदों समेत 2000 लोगों के इकट्ठा होने पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

तमिलनाडु में 31 मार्च तक यात्री ट्रेनें कैंसिल

ओलंपिक पर मंडराया कोरोना वायरस का साया, भारतीय खिलड़ियों को भेजने पर अभी फैसला नहीं

क्या भारत ओलंपिक से बाहर होगा इस पर IOA के महासचिव ने कहा, “कनाडा ने ओलंपिक में अपने एथलीटों को भेजने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी ओलंपिक से जुड़े सवाल उठाए हैं। अब तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है।”

IOA के महासचिव राजीव मेहता ने आगे कहा, “भारतीय ओलंपिक संघ स्थिति की गंभीरता से निगरानी कर रहा है। हम सरकार के संपर्क में हैं। आज मैं केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय खेल सचिव से बात करूंगा।”

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस: शिवसेना के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण शिवसेना के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

मध्य प्रदेश: मंदसौर में बिना वजह घर से निकल रहे लोगों को पुलिस पकड़ा रही है पोस्टर

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच गैरजरूरी यात्रा करने वालों को सबक सीखाने के लिए पुलिस ने एक तरकीब निकाली है। पुलिस ऐसे लोगों के हाथों में एक पोस्टर थमा रही है, जिस पर लिखा है- 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।”

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

महाराष्ट्र: यात्री ट्रेन 31 मार्च कैंसिल, नागपुर स्टेशन पर खड़ी हैं यात्री ट्रेनें

दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक व्यक्ति पर केस दर्ज, महिला को कोरना बताकर बदसलूकी का आरोप

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने कल रात उत्तरी दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक मणिपुरी महिला पर थूक कर उसे "कोरोना" कहा था।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

अमर शहीद भगत सिंह जी, राजगुरू जी और सुखदेव जी के शहादत दिवस पर शत् शत् नमन: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह जी, राजगुरू जी और सुखदेव जी के शहादत दिवस पर शत् शत् नमन।”

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना वायरस का बाजार पर असर, सेंसेक्स 2532.74 अंक और निफ्टी 625.45 अंक गिरा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हुई

लॉकडाउन की घोषणा के बाद गाजियाबाद में सड़कों पर कम दिख रहे लोग

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च तक गाजियाबाद समेत राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। गाजियाबाद में सड़कों पर लोग कम दिखाई दे रहे हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली में उबेर ने कैब सेवा को सस्पेंड किया

दिल्ली सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के चलते कैब ऑपरेटर उबर ने शहर में सभी सवारी सेवाओं को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

लॉकडाउन की घोषणा के बाद गुरुग्राम में दूध लेने के लिए पहुंचे लोग, 31 मार्च लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस की महामारी की वजह से हरियाणआ के गुरुग्रा में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू है। इस बीच कुछ लोगो दूध लेने के लिए दुकान पर पहुंचे हैं।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं

लॉकडाउन की वजह से लखनऊ के घंटाघर का CAA धरना फिलहाल स्थगित किया गया

लखनऊ में घंटाघर के पास सीएए विरोधी प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने कोरना वायरस के मद्देनजर शहर में हुए लॉकडाउन के चलते अपने विरोध प्रदर्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू हो गया है। इसके साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

उत्तर प्रदेश: 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में भीड़, बढ़े सब्जियों के दाम

कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च तक राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन के मद्देनजर कानपुर के एक बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्जियों की खरीद के लिए बाजार में भीड़ जुटी है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के प्रमुख शहरों में 31मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक सबसे ज्यादा है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

दिल्ली में 35 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन में रखने की तैयारी, की गई पहचान

कोरोना को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में ऐसे 35 हजार लोगों की पहचान की गई है, जो 1 मार्च को 2020 के बाद विदेश लौटे हैं और दिल्ली में रह रहे हैं। इन सबका 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना सुनिश्चित किया जाएगा। इन लोगों के संपर्क में भी जो लोग आए, उन्हें भी 14 दिन तक घर में रखा जाएगा।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

दिल्ली में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस के कहर की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। दिल्ली में लॉकडाउन का असर सुबह से दिखन को मिल रहा है। मेट्रो स्टेशन बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगाकर आने-जाने से पूछताछ कर रही है। दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

कोरोना के कहर से हिंदुस्तान हलकान, कई राज्यों में लॉकडाउन, अब तक 7 की मौत, 400 के करीब पहुंचे मरीज

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से देश में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना के मरीजों की संख्या देश में 396 हो गई है। यही वजह है कि आज से कई राज्यों में लॉकडाउन है।

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Mar 2020, 8:03 AM IST