
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन गतिविधि में तेजी देखी जा रही है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमाओं के पास ड्रोन गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। इसको लेकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
ईरान में देशव्यापी प्रदर्शन रविवार को राजधानी और देश के दूसरे बड़े शहर में भी फैल गए। दो सप्ताह से जारी प्रदर्शन के दौरान हिंसा में अब तक कम से कम 116 लोग मारे गए हैं।
प्रदर्शन के मद्देनजर ईरान में इंटरनेट और फोन लाइन काट दी गई है, जिससे प्रदर्शन का वास्तविक अनुमान लगाने में मुश्किल आ रही है।
अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 116 हो गई है और 2,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकिर कालिबाफ ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका इस्लामिक गणराज्य पर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना और इजराइल उसका ‘‘वैध निशाना’’ बनेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी प्रदर्शनों को लेकर हमले की धमकी दी है।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में 21 लोगों की मौत का दावा करते हुए कांग्रेस रविवार को शहर की सड़कों पर उतरी।
प्रमुख विपक्षी दल ने देश के सबसे साफ शहर में हुई इस घटना को लेकर बड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला और काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इस्तीफे की मांग की।
पेयजल त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने शहर के बड़ा गणपति चौराहे से राजबाड़ा चौराहे तक ‘न्याय यात्रा’ निकाली। इस पैदल मार्च में प्रदेश के कई कांग्रेस विधायकों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
हाथों में तख्तियां थामे प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भी की।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
राजधानी पटना में भीषण शीतलहर और गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. थियागराजन एस.एम. ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कक्षा पांचवी तक के स्कूल को 13 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत दिया है, जिसके अनुसार पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्री-स्कूल सहित) में कक्षा पांचवी तक की शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश सोमवार से लागू होगा और 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा छह और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उचित सावधानियों के साथ जारी रह सकती हैं। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी, ताकि छात्रों की तैयारी प्रभावित न हो।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को कहा कि देशभर में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के मनरेगा को खत्म करने और उसकी जगह दूसरी योजना लाने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह नई योजना गरीबों के हितों की रक्षा करने में नाकाम है।
अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पूरे देश में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के नीचे विरोध प्रदर्शन करेंगे और उपवास रखेंगे। वे मनरेगा को खत्म करने और उसकी जगह ‘जी राम जी’ योजना लाने के लिए सरकार का विरोध करेंगे। आज हम सभी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे, उपवास रखेंगे और इन कामों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इस कदम से ग्रामीण रोजगार और लाखों गरीब परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ा है। उन्होंने सरकार पर काम के अधिकार की गारंटी देने वाली कल्याणकारी योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस मजदूरों और हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर लोकतांत्रिक तरीकों से अपना आंदोलन जारी रखेगी।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि हरियाणा में यमुना नदी के किनारे बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि जठलाना जैसे इलाकों में बिना रोक-टोक खनन होने से नदी का तल क्षतिग्रस्त हुआ है, यमुना की प्राकृतिक धारा बदली है और नदी के किनारों का कटाव बढ़ा है, जिससे आसपास के गांवों पर गंभीर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि इन अवैध गतिविधियों से राज्य के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
इंडियन आइडल सीजन 3 का खिताब जीतने वाले फेमस मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। प्रशांत तमांग ने 2007 में अपनी सुरों से लाखों दिलों को जीता था और उन्होंने कई सालों तक म्यूजिक और एक्टिंग दोनों में अपनी पहचान बनाए रखा था। उन्होंने सिर्फ 43 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की संसद के स्पीकर ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका विरोध प्रदर्शनों को लेकर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना और इज़राइल ‘वैध निशाने’ होंगे।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के तहत की गई, जिसका मकसद क्षेत्र में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना था।
CENTCOM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह हमला अमेरिकी समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे किया गया। इन हमलों में सीरिया के अलग-अलग स्थानों पर मौजूद ISIS के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jan 2026, 8:46 AM IST