
भुवनेश्वर के ‘यूनिट-1 हाट’ में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के 13 से अधिक वाहन और 80 कर्मियों को घंटों लग गए तथा फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने कहा कि दुकानों के एक-दूसरे के बहुत करीब स्थित होने और कर्मियों तथा उपकरणों को ले जाने के लिए पर्याप्त जगह न होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल था।
दमकल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दो लोग एक दुकान में सो रहे थे, लेकिन वे वहां से निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई।
Published: 20 Jan 2026, 7:57 AM IST
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार खतौली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नहर रोड पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामाशीष यादव ने बताया कि मृतक की पहचान मुशीर (19) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल रेहान और सुहैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 20 Jan 2026, 7:57 AM IST
शबरिमला मंदिर में करीब दो महीने की मंडला-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा संपन्न होने के बाद मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह बंद कर दिए गए।
पंडालम शाही परिवार के प्रतिनिधि, पुनार्थम नल नारायण वर्मा द्वारा दर्शन करने के बाद मंदिर के कपाट सुबह छह बजकर 45 मिनट पर बंद कर दिए गए।
Published: 20 Jan 2026, 7:57 AM IST
बुलंदशहर- मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे 334 पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई सामने से आ रहे ट्रक ने रौंदा डाला. मरने वाले लोग मेरठ के बताए जा रहे हैं.
Published: 20 Jan 2026, 7:57 AM IST
उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बर्फीली हवाओं ने दिल्ली में ठिठुरन और बढ़ा दी है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
Published: 20 Jan 2026, 7:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Jan 2026, 7:57 AM IST