
हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति में सुधार होने और सर्वदलीय बैठक में आम सहमति बनने के बाद नेपाल के अधिकारियों ने मंगलवार को भारत की सीमा से लगे बीरगंज में कर्फ्यू हटा लिया।
सोशल मीडिया पर कथित धार्मिक सामग्री वाले एक वीडियो को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद सोमवार को परसा जिले के बीरगंज कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया और बाद में इसे मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया गया।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति से हुई मौतों और बीमारी के मामलों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव को 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के निर्देश दिए।
उच्च न्यायालय ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया को “असंवेदनशील” करार दिया। यह जानकारी याचिकाकर्ताओं में शामिल उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी ने दी।
न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला और न्यायमूर्ति आलोक अवस्थी की खंडपीठ ने चार-पांच याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। इनानी ने संवाददाताओं से कहा कि सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार द्वारा दाखिल जवाब पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घटना से न केवल जनविश्वास को ठेस पहुंची है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इंदौर की छवि भी प्रभावित हुई है।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने जो चिंता जताई थी, वह सही साबित हुई है...करीब तीन करोड़ वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है। बीजेपी चाहे कुछ भी कर ले, यह तय है कि यूपी से बीजेपी का सफाया हो जाएगा..."
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बिझारी-धंगोटा सड़क पर एक ‘एसयूवी’ वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से छह महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह हादसा सोमवार की रात हुआ। घायलों में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर है।
खबरों के मुताबिक, सोहारी के बलदेव सिंह का परिवार मथोल से घर लौट रहा था तभी उनकी गाड़ी भरथारी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
बरसर के उपाधीक्षक लालमन शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद सभी घायलों को हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया जबकि कांग्रेस ने ही सारा विकास किया है। इन्होंने सिर्फ विनाश का काम किया है। आप देख सकते हैं पूरे देश में केवल विनाश का काम हुआ है। पूरे देश में सबसे स्वच्छ सर्टिफिकेट इंदौर को दिया गया है और इसकी झूठी रिपोर्ट बनाकर दी गई और वही पर 16 लोग जहरीला पानी पीकर मर रहे हैं। ये दुर्भाग्य की बात है। इस पर बीजेपी के लोग बोले या योगी जी बोले वहां पर इनकी सरकार है। ये झूठे सर्टिफिकेट भी देना शुरू कर दिए क्या? ये पूरे देश के अंदर गलत काम कर रहे हैं..."
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। यह ड्राफ्ट सूची पहले 31 दिसंबर को प्रकाशित की जानी थी, लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसे आज आयोग की वेबसाइट पर पब्लिश किया गया है। रिवीजन के बाद यूपी में वोटर लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम कटेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक तय की गई है। वहीं, 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस अवधि के दौरान प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
राम रहीम को बार पैरोल मिलने को लेकर मचे बवाल के बीच अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने भी इमरजेंसी पैरोल की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अबू सलेम 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट और बिल्डर की हत्या का दोषी है। गैंगस्टर अबू सलेम ने अपने बड़े भाई की मौत के बाद परिवार से मिलने और अंतिम संस्कार की रस्में अदा करने के लिए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है।
वहीं, राम रहीम रेप और हत्या के मामले में 20 साल की जेल और उम्रकैद की दोहरी सजा काट रहा है।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मैसूर की जिला अदालत को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करवा लिया।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव आयोग ने मोहम्मद शमी और उनके भाई क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए बुलाया है। इस प्रक्रिया की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई थी।
साउथ कोलकाता के जादवपुर इलाके के कार्टजू नगर स्कूल से सोमवार को नोटिस जारी किए गए, जिसमें उन्हें असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के सामने पेश होने का आदेश दिया गया।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को RJD नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की याचिका पर CBI से जवाब मांगा, जिसमें उन्होंने कथित IRCTC स्कैम केस में अपने खिलाफ आरोप तय करने वाले आदेश को चुनौती दी है।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में DMRC क्वार्टर की एक बिल्डिंग में आग लगने से एक कपल और उनकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
देश का बड़ा हिस्सा कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के लिए अगले 4–5 दिनों तक गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 राज्यों में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 17 राज्यों में घने कोहरे का येलो अलर्ट लागू किया गया है।
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Jan 2026, 7:55 AM IST