सूर्यकुमार यादव को शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारत का कप्तान नियुक्त किया गया, जिसमें तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी वापसी होगी। आईपीएल 2024 के दौरान चोट लगने के बाद यादव 30 अप्रैल से खेल से दूर हैं।
भारत छह अक्टूबर को ग्वालियर में पहले मैच से श्रृंखला की शुरुआत करेगा।
टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा टीम में दो विकेटकीपर हैं।
भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
जयपुर में शनिवार को सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोर और युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में 15 वर्षीय ओम प्रकाश और 24 वर्षीय मोना शर्मा की मौत हो गई।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
बिहार में वाल्मीकि नगर एवं बीरपुर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का संकट और अधिक गहरा जाने के साथ गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। बाढ़ के कारण प्रदेश के 13 जिलों की 1.41 लाख आबादी प्रभावित हुई है।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
कुलगाम मुठभेड़ पर दक्षिण कश्मीर के डीआईजी जावेद अहमद मट्टू ने कहा कि इस मुठभेड़ में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने हिस्सा लिया था। 2 आतंकवादी मारे गए और उनके कब्जे से काफी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। शवों की पहचान करना बहुत मुश्किल है। जांच चल रही है और हमने डीएनए सैंपल लिए हैं।हमारे पास एक खास इनपुट था और उस इनपुट के मुताबिक, उनमें से एक उमेश अहमद वानी है जो कुलगाम के चावलगाम गांव का रहने वाला है। वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) से जुड़ा था और वह 2020 में इसमें शामिल हुआ था। वह पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनतंग जिलों में सक्रिय था और उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। दूसरी खबर, हमारे पास आकिब शेर गोजरी के बारे में थी, वह अगस्त 2022 से आतंकवादी संगठन से जुड़ा था और वह कई आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल था और उसके खिलाफ कुलगाम, पुलवामा, बडगाम जिलों में कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। 2 एके 47 राइफलें, 5 मैगजीन, पिस्तौल और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में पहले दो चरणों के मतदान में बीजेपी की योजनाओं को नाकाम करने में कामयाब रहा है।
अब्दुल्ला ने बारामूला जिले के तंगमर्ग इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, “हमने (गठबंधन ने) पहले दो चरणों के मतदान में बीजेपी के सरकार गठन के प्रयासों को विफल कर दिया है। अब हमें उम्मीद है कि यह तीसरे चरण में भी जारी रहेगा।”
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक कार सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिर गयी जिससे एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य किशोरी घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गरसू गांव के पास दोपहर करीब 1:45 बजे हुई जब तीनों लोग किश्तवाड़ जिले में अपने गांव द्राबशाला जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार के 200 फुट नीचे नदी में गिरने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
मध्यप्रदेश के उज्जैन में दीवार गिरने की घटना में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया।
उज्जैन में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के सामने एक इमारत की चारदीवारी का एक हिस्सा गिरने से अजय योगी (27) और फरहीन राठौर (22) की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अजय के परिवार और परिचितों ने उसके शव के साथ प्रदर्शन किया और मोहन नगर चौराहे को जाम कर दिया। उज्जैन-आगर मार्ग पर एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 29 ‘ट्रेड’ में 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
सोरेन ने कहा कि झारखंड में परीक्षा और नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से जारी है। उन्होंने ने कहा, “सरकार गठन के बाद से चुनौतियों के बावजूद झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया तेज गति से जारी है।”
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये और एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था और इसी दौरान उनके एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के निकट गोली लगने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुमताज अली मामूली रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में एक बार फिर आदित्य ठाकरे की युवा सेना ने जीत हासिल की है। युवा सेना ने सभी 10 सीटों पर बाजी मारी और एबीवीपी का खाता तक नहीं खुलने दिया। इस जीत के बाद आदित्य ठाकरे ने उम्मीदवारों को बधाई दी।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के लंबलू में शनिदेव मंदिर के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ईंटों से लदा ट्रक लंबलू होते हुए तारक्वारी की ओर जा रहा था तभी पहाड़ी पर चढ़ाई के समय चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह शनिदेव मंदिर के पास खाई में जा गिरा।
पुलिस के अनुसार हादसे के दौरान चालक ट्रक से बाहर कूद गया था, लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नरसल्लाह को मारने का दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।'
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "वे ज़्यादातर सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे जम्मू में भी ज़्यादा सीटें नहीं जीतेंगे, फिर वे अपनी सरकार कैसे बनाएंगे। अगर उनका इशारा यही है कि उन्होंने B, C, D, E टीम को यहां लाकर लोगों को धोखा देने का फ़ैसला किया है तो लोग अब समझदार हो गए हैं। पहले दो चरणों के नतीजे बताते हैं कि 8 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ़्रेंस-कांग्रेस की सरकार बनेगी। 8 अक्टूबर को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी अपनी सीट नहीं बचा पाएगा, सरकार बनाना तो दूर की बात है।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीनित कुमार सिंह ने बताया, "पिछले 36 घंटों से पूरे जिले में लगातार बारिश हो रही है। कल शाम तक बारिश का अनुमान है। ऐसे में सभी लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। फिलहाल कई जगहों से मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं, हमारी टीम ऐसी जगहों पर पहुंचकर राहत कार्य कर रही है। किसी तरह की जनहानी की कोई सूचना नहीं है।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम में जो NRC हुआ, वह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ। उस समय के मुख्य न्यायाधीश ने पूरी NRC प्रक्रिया की निगरानी की। हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुए NRC के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, वे इसे स्वीकार नहीं करते क्योंकि उन्हें इसमें कोई राजनीतिक लाभ नहीं दिखता। सरकार 4 साल से क्या कर रही है? इस तरह की चीजें लोकसभा चुनाव के बाद और विधानसभा चुनाव से डेढ़ साल पहले हो रही हैं। असम के लोग हिमंत बिस्वा सरमा से ज्यादा समझदार हैं, वे उनकी राजनीति को समझते हैं और वे आने वाले समय में इसका जवाब देंगे।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के 40 पेज के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने का वादा पार्टी ने किया है। साथ ही सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लेने का वादा किया गया है।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं- 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की सहायता
किसान आयोग का गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी
सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
युवाओं को रोजगार
एक विभाग का गठन जो सुनिश्चित करेगा कि बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन न हो
वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट सुनिश्चित किया जाएगा
अल्पसंख्यक आयोग का गठन
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हम हमारी गारंटियां बहुत प्रचलित हो रही हैं, उनका प्रचार अच्छा हो रहा है। लोग चाहते हैं कि कांग्रेस जीते। 10 साल हरियाणा के लोग परेशान हुए हैं, चाहे किसान हो, पहलवान या जवान हो वे सब मन बना चुके हैं कि परिवर्तन लाना है।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुनाव पर दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "हमारा भारत देश संविधान से चलता है और संविधान के अनुसार बनाए गए कानूनों से चलता है। दिल्ली के नगर निगम को चलाने के लिए भारत की संसद ने एक कानून पारित किया हुआ है जो है दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957, उन नियम कानूनों को हम देखने जाएं तो 'रेगुलेशन 51' जो स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बारे में है उसमें स्पष्ट है कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव निगम बैठक में होगा। उसकी तारीख, समय और जगह केवल मेयर निर्धारित कर सकती हैं और निगम बैठक की अध्यक्षता भी केवल मेयर कर सकती हैं। बीजेपी को लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता और लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए उपराज्यपाल के पास शक्तियां न होते हुए, उपराज्यपाल आदेश देते हैं और कमिश्नर वो आदेश मानते हैं, निगम की बैठक बुलाते हैं, चुनाव करवाते हैं और एक चुने हुए मेयर की जगह एक IAS अधिकारी को अध्यक्ष बना देते हैं। कल का जो गैर-कानूनी चुनाव करवाया गया उसमें उपराज्यपाल ने, बीजेपी ने और उनके अफसरों ने उसमें संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
टाटा ग्रुप की कंपनी के एक प्लांट में भयानक आग लगी है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर के पास टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में यह आग लगी है। राहत और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन और कर्मचारी मौजूद हैं।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक के इस प्लांट में आग आज सुबह ही लग गगी। टाटा के इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से काले धुएं के गुब्बार निकलते हुए दिखाई दिए। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "ये घोषणापत्र बहुत मेहनत से तैयार किया गया है। हमने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है, सभी राज्यों का अध्ययन करने के बाद इसे तैयार किया गया है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "मुंबई यूनिवर्सिटी बहुत बड़ी ऐतिहासिक संस्था है, 2 साल से बीजेपी और मुख्यमंत्री वहां चुनाव रोकने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव की तारीख दो बार घोषित की गई लेकिन डर के मारे सरकार और ABVP चुनाव टालते रहे, फिर हाईकोर्ट के आदेश से चुनाव हुआ और उसमें शिवसेना की जीत हुई। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र का युवा शिवसेना के साथ खड़ा है, महिलाएं शिवसेना के साथ हैं। ये जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वोट खरीदे नहीं जा सकते और यहां वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है न कि EVM पर, इसलिए वहां कोई छेड़छाड़ भी नहीं हो सकती।"
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
दिल्ली के वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी गांव में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को निकाला। चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं।
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Sep 2024, 8:03 AM IST