
जेएमएम के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने झारखंड की राजमहल संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विजय हांसदा ने इस सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भ्रामक विज्ञापनों के निरंतर प्रकाशन पर पतंजलि आयुर्वेद को जारी अवमानना नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव और कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण द्वारा मांगी गई "बिना शर्त माफी" को एक बार फिर खारिज कर दिया।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
कांग्रेस के महासचिव और बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 सालों में समाज के हर तबके के साथ जो अन्याय होता रहा है उससे देश को मुक्ति दिलाना कांग्रेस की जिम्मेवारी है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को पार्टी की लिखित रूप से दी हुई 'गारंटी' बताया।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना के कुछ प्रमुख नेता बुधवार को आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में शामिल हो गए।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को भंडारा में अपने नेता नाना पटोले के साथ हुई दुर्घटना की जांच के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। पार्टी यह पता लगाने के लिए जांच का आग्रह करती है कि क्या दुर्घटना प्राकृतिक कारणों का परिणाम थी या यह एक जानबूझकर की गई साजिश थी।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आ सकते हैं। इस दौरान वो अपनी मेगा निवेश योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। ईवी अपनाने की रणनीति को भारत काफी आगे ले जा रहा है।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक संदीप कुमार की याचिका को बचकानापन करार देते हुए खारिज कर दिया और उन्हें कड़ी फटकार और जुर्माना लगाया।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने बुधवार को खुलासा किया कि रमजान के पाक मााह के दौरान उसे करीब 60 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
कच्चातीवू द्वीप पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह तमिलनाडु चुनाव का विषय है। हमारे पीएम और विदेश मंत्री इसे एक विषय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे जो कुछ भी कह रहे हैं वह निराधार है। बेरोजगारी, महंगाई और हमारे संविधान पर हमला वास्तविक मुद्दे हैं और वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं। वे जानते हैं कि उन्हें तमिलनाडु में शून्य सीट मिलेगी।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने आपसे सत्तारूढ़ दल बीजेपी के गठबंधन सहयोगियों के दुरुपयोग के कई पहलुओं पर चर्चा की है। गठबंधन सहयोगियों में ईडी, आईटी, सीबीआई आदि शामिल हैं। आज, मैं छत्तीसगढ़ के संबंध में एक संबंधित मामले पर चर्चा कर रहा हूं, बस एक नए खुलासे को रेखांकित करने के लिए जो सुप्रीम कोर्ट में हुआ। कितना अनुचित, कितना प्रेरित, कितना पक्षपातपूर्ण, चुनाव के समय लोगों को गुमराह करने और एजेंसियों का दुरुपयोग करने का बीजेपी सरकार का यह पूरा दृष्टिकोण कितना एकतरफा है।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण पार्टी को तोड़ना और दिल्ली और पंजाब की सरकार को भंग करना था। हम राजकुमार आनंद को बेईमान नहीं कहेंगे। वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और डर था कि ईडी उन्हें उठा ले जाएगी और कई साल तिहाड़ जेल में बिताने पड़ सकते हैं। हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं है। उन्होंने पार्टी सहयोगियों से कहा था कि जब भी वह सक्रिय होते हैं, उन्हें एक फोन आता है। इस तरह दलित समुदाय से आने वाले एक निर्वाचित विधायक और दिल्ली के मंत्री को धमकी दी जा रही है। जरा कल्पना करें कि जब वे (बीजेपी) चुनाव जीतेंगे तो क्या होगा।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग मुद्दे पर बात नहीं करेंगे और बिहार की प्रगति पर बात नहीं करेंगे। हम गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि क्या आपने बिहार के लिए जो भी वादे किये थे, वे सभी पूरे हो गये हैं? आप यह नहीं बता रहे कि आपने कितनी नौकरियाँ दीं, अग्निवीर योजना क्यों लाए? आपने महंगाई खत्म क्यों नहीं की?... वे सिर्फ धर्म की बात कर रहे हैं।' उन्हीं गृह मंत्री ने दो महीने पहले कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं, फिर दरवाजे कब और कैसे खुले?... वे सिर्फ हिंदू और मुसलमानों को लड़ा रहे हैं।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाली एक नाव और एक कमर्शियल शिप के बीच टक्कर के बाद लापता हुए सभी आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, मछली पकड़ने वाली नाव "युएनान आओयू 36062" 3 अप्रैल को सुबह लगभग 0:15 बजे सान्या बंदरगाह से लगभग 60 समुद्री मील पश्चिम में पनामा के कंटेनर जहाज "एसआईटीसी दानंग" से टकरा गई। इसके बाद, मछली पकड़ने वाली नाव डूब गई और उसमें सवार आठ लोग लापता हो गए।
बुधवार दोपहर तक सभी आठ शव पानी से बरामद कर लिए गए और बचाव अभियान समाप्त हो गया। पनामा का कंटेनर जहाज सान्या बंदरगाह पर खड़ा है और दुर्घटना की जांच चल रही है।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का हम स्वागत करते हैं...समाजवादी पार्टी संघर्ष से पैदा हुई पार्टी है, तो निश्चित तौर से मेरा मानना है कि जो उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया है वो आमजन के हित के लिए होगा..."
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनवाई होनी थी। अब कोर्ट में उनकी याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई होगी।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दिल्ली बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
उत्तर प्रदेश के बदायूं लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के नामांकन पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "15 अप्रैल को पता लग जाएगा। चुनाव हम लड़ें या आदित्य लड़े या कोई और। चुनाव समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है।"
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एसपी ओम वीर सिंह ने बताया, "सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज सुबह 9 बजे बंदी अब्बास अंसारी ज़िला जेल गाजीपुर में दाखिल हुआ। आज दिन में उनका दुआ और शाम में नमाज़ और फातिया का कार्यक्रम है। आज कार्यक्रम के बाद उन्हें जिला जेल गाजीपुर में रखा जाएगा। 11-12 अप्रैल को अगर कोई रिवाज पूरा करना है तो पहले उसकी पुष्टि की जाएगी। अपने परिजनों से वे 11-12 अप्रैल को जेल में ही मिल सकते हैं।"
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने वकील से मुलाकात की और उस मुलाकात के दौरान उन्होंने एक संदेश भेजा कि जो चुने हुए विधायक हैं वो अपने क्षेत्र में जाएं, जनता की समस्याओं को सुनें और उसका समाधान करें। इस संदेश मात्र के ऊपर उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई। ये धमकी दी जा रही है कि आपकी अपने परिवार से मुलाकात बंद कर दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल अगर अपने वकीलों से नहीं मिलेंगे तो वो ये केस लड़ेंगे कैसे? क्या आप(बीजेपी) दिल्ली की तिहाड़ जेल को यातना घर के रूप में बदलना चाहते हैं? एक मुख्यमंत्री अपनी जनता की सेवा के लिए अपने विधायकों को संदेश नहीं भेज सकता?"
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
रायपुर एम्स के निदेशक अशोक जिंदल ने कुम्हारी के पास हुई बस दुर्घटना के घायलों की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया, "हमारे पास 10 मरीज आए हैं जिनमें से 2 गंभीर थे। जिनमें से एक मरीज की हालत में काफी सुधार आया है। एक मरीज अभी भी गंभीर हालत में है।"
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ के समक्ष योग गुरु बाबा रामदेव का हलफनामा पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह विज्ञापन के मुद्दे पर बिना शर्त माफी मांगते हैं।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से दूसरा झटका लगा है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी दूसरी याचिका को भी खारिज कर दिया है। याचिका में सीएम केजरीवाल ने वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात करने की मांग की थी।
एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए गिरफ्तारी के खिलाफ लगाई गई उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के NDA में शामिल होने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "...अब ऐसा अचानक क्या चमत्कार हो गया, ये बात हमें उन्हीं(राज ठाकरे) से पूछनी चाहिए। आप अचानक से पलटकर महाराष्ट्र के दुश्मनों को समर्थन दे रहे हो, आप जनता को क्या बताओगे? इसके पीछे क्या कारण है? कौन सी फाइल खोली है?..."
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति अनियमितता मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दुर्ग जिले के कुम्हारी में बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 14 लोग घायल हो गए। मंगलवार रात ड्यूटी से लौटते समय कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में केडिया डिस्टलरी फैक्ट्री के 30 से ज्यादा कर्मचारी सवार थे।
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Apr 2024, 7:34 AM IST