
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में गुरुवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस के खंभे से टकरा जाने से ड्राइवर और कंडक्टर समेत 18 लोग घायल हो गए।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि सुबह 11:40 बजे राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में एक डीटीसी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जहां वाहन सड़क के किनारे एक खंभे से टकराया हुआ मिला।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
टाटा स्टील के करीब 1,500 कर्मचारियों ने ब्रिटेन के वेल्स में स्थित दो संयंत्रों में ब्लास्ट फर्नेस बंद करने और 2,800 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
मुंबई मुख्यालय वाली इस्पात कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि वह इस मुद्दे पर सलाह प्रक्रिया जारी रहने के बीच कर्मचारियों के इस कदम से ‘निराश’ है। कंपनी ने हड़ताल के पक्ष में हुए मतदान की प्रक्रिया में ‘अहम अनियमितताओं’ की तरफ भी इशारा किया।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने बृहस्पतिवार को ईद के मौके पर अपने-अपने घरों के बाहर जमा सैकड़ों की तादात में प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं।
आमिर दिन के वक्त तो शाहरुख और सलमान शाम के समय अपने प्रशंसकों से रूबरू हुए।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने वर्ष 2020 में उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में शामिल 11 आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि आरोपी 'संदेह के लाभ' के हकदार हैं क्योंकि उनके खिलाफ आरोप ''उचित संदेह से परे'' साबित नहीं हुए।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने इन 11 आरोपियों के खिलाफ एक मुकदमे की सुनवाई की जिनपर दंगे के दौरान 24 फरवरी 2020 को गंगा विहार में एक संपत्ति को आग लगाने और चोरी करने वाले समूह में शामिल होने का आरोप था।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार धान की खरीद में किसानों से धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने 'एक्स' पर एक खबर पर यह प्रतिक्रिया दी।
खबर के मुताबिक, धान किसानों ने जिला मुख्यालय जनगांव में सरकार द्वारा संचालित कृषि बाजार में अपनी उपज के लिए कम कीमत की पेशकश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव कूल्हे में जकड़न के कारण अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे । लखनऊ का सामना शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिसके बाद 14 अप्रैल को कोलकाता में खेलना है । लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे ।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
दिल्ली के बाहरी इलाके से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित शार्पशूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का रहने वाला सतेंद्र कुमार (20) पिछले महीने दिल्ली के मोती नगर इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर दिल्ली) आर.के. सिंह ने बताया कि सोमवार को कुमार के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी, जिसके बाद छापेमारी के दौरान उसे धर दबोचा गया।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरबैल शिवराम हेब्बार के बेटे विवेक हेब्बार बृहस्पतिवार को उत्तर कन्नड़ जिले के बनवासी में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
भाजपा छोड़ने के बाद, विवेक हेब्बार कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी इवान डिसूजा और अन्य स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।
उनके पिता एवं येल्लापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शिवराम हेब्बार के भी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। शिवराम 27 फरवरी को कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के लिए हुए चुनाव के दौरान मतदान के लिए नहीं आए थे।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
झारखंड की राजधानी रांची में 21 अप्रैल को होने वाली विपक्ष की रैली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शामिल होगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को कुछ दिन पहले फोन कर रैली के लिए आमंत्रित किया था। चुनाव प्रचार में व्यस्तता के कारण ममता के रैली में उपस्थित होने की संभावना नहीं है हालांकि पार्टी अपने प्रतिनिधियों को भेजेगी।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । मुंबई की टीम में पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल को शामिल किया गया है ।
वहीं आरसीबी ने तीन बदलाव करके कैमरन ग्रीन की जगह विल जैक्स को उतारा जबकि महिपाल लोमरोर और विजयकुमार विशाख को भी टीम में जगह मिली है ।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले विधायक अरबिंद धाली और प्रेमानंद नायक की सदस्यता समाप्त कर दी है।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर में पिछले तीन महीने से अधिक समय में यह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ थी।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 18 महीने के एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर के वसई इलाके के भिगांव में हुई पहली घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग नताल डाबरे और उनकी बेटी मीनल डाबरे (56) की सुबह के समय भोला नहर में डूबने से मौत हो गयी।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि "पीएम मोदी ने सारा लाभ एक ही व्यक्ति को दे दिया। मैंने संसद में इस बारे में बात की। जिसके बाद उन्होंने मेरी सदस्यता छीन ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे दोबारा सांसद बनाया। मैंने पीएम मोदी से पूछा कि उनका अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने मेरी सदस्यता रद्द कर दी और मेरा घर ले लिया।"
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुड़गीचेरू और गुंडम गांव के मध्य जंगल से सुरक्षाबलों ने दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष हेमला हुंगा (41) और पूनेम बुधरू (40) को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
जबरन वसूली में शामिल कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के एक शार्प शूटर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मूल निवासी सतेंद्र कुमार उर्फ सिकंदर (20) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को मोती नगर थाने में एक सप्ताह पहले दर्ज फायरिंग मामले में शामिल एक व्यक्ति के अवैध हथियार लेकर आने की जानकारी मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) आर के सिंह ने कहा, "सूचना के अनुसार, छापेमारी की गई और सतेंदर को पकड़ लिया गया।"
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘सूचना का अधिकार’ (आरटीआई) अधिनियम के तहत निर्वाचन आयोग (ईसी) को दिए गए चुनावी बॉण्ड के विवरण का खुलासा करने से इनकार कर दिया, भले ही रिकॉर्ड आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक हो चुका है। बैंक ने दावा किया है कि यह वायदे के अनुरूप संभालकर रखी गई व्यक्तिगत जानकारी है।
उच्चतम न्यायालय ने चुनावी बॉण्ड योजना को ‘‘असंवैधानिक और स्पष्ट रूप से मनमानी’’ करार देते हुए 15 फरवरी को एसबीआई को निर्देश दिया था कि वह 12 अप्रैल, 2019 से खरीदे गए बॉण्ड का पूरा विवरण निर्वाचन आयोग को सौंपे। न्यायालय ने आयोग को संबंधित विवरण 13 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया था।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
राजस्थान के अनूपगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी बेरोजगारी, महंगाई के बारे में बात नहीं करती। उनका काम आपका ध्यान भटकाना है। वे नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग, किसानों और गरीबों के मुद्दे दिखाए जाएं।" राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया।"
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
अमृतसर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। कस्टम अमृतसर ने श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 25 हजार 900 पाउंड बरामद किए हैं। बरामद किए गए पाउंड की कीमत भारत में 26 लाख 91 हजार 10 रुपए है।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुद्दे की बात होनी चाहिए, हम तो मुद्दे की बात करना चाहते हैं, हम बेरोजगारी, महंगाई के बारे में बात कर रहे हैं...बीजेपी के लोगों ने एक बार भी बोला हो कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे?...बिहार का भविष्य कैसे बहतर करेंगे, इस बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं बोला..."
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
13 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी जनसभा करने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर रामनगर और रुड़की आ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को पहले रामनगर, फिर रुड़की में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है।
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ। इसमें छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
हरियाणा के महेंद्रगढ़ कनीना में एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच छात्रों की मौत हो गई। हादसे में 15 छात्र घायल हो गए हैं। निहाल अस्पताल के निदेशक रवि कौशिक ने बताया, "...हमारे पास 20 बच्चे आए थे जिसमें से 4 की मौत हो चुकी थी और एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई... हम 15 बच्चों को बचा पाए हैं, जिनकी हालत अब ठीक है..."
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद दी और कहा, "आज ईद के मौके पर मैं अपनी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं... ये त्योहार जहां हम एक-दूसरे के गले मिलते हैं, सेवइयां खाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करते हैं, यही हमारे देश की खूबसूरती रही है... हम एक-दूसरे का सम्मान करें और एक-दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखें, मैं इसी उम्मीद के साथ आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं..."
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
उत्तर प्रदेश: SSP राजकरन नैय्यर ने कहा, "आज ईद का त्योहार है, इसके मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है...यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी त्योहार अच्छे से संपन्न हो..."
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "चूंकि चुनाव प्रचार तेज हो गया है, पूरे भारत में हमारी संभावनाएं बेहतर हो रही हैं। हमें रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब लोगों को भाजपा के 'जुमले' का एहसास हो रहा है। सरकार से लोग जो उम्मीद कर रहे थे वो पूरी नहीं हुई हैं... कांग्रेस के वादे जनता के बीच अच्छा काम कर रहे हैं और लोग इसे अच्छी भावना से ले रहे हैं... वे(भाजपा) 200 सीटें पार नहीं करने जा रहे हैं..."
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। इस बीच सुरक्षाकर्मियों को बड़ा सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलिस व सेना ने इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चला रही है।
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Apr 2024, 8:05 AM IST