बड़ी खबर LIVE: 'वोट चोरी' के आरोप में विपक्ष का संसद भवन से चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च, दिल्ली पुलिस ने रोका मार्च
दिल्ली पुलिस ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान “मतदाता धोखाधड़ी” के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक नेताओं को रोक दिया है।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया
'वोट चोरी' के आरोप में सड़क पर विपक्ष, संसद भवन से निर्वाचन आयोग दफ्तर तक मार्च
इंडिया ब्लॉक के नेता चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान “मतदाता धोखाधड़ी” के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं।
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस समेत, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, डीएमके के अलावा कई अन्य दल भी इसमें शामिल हैं। मार्च में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हैं।
Published: 11 Aug 2025, 7:49 AM IST
दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च को रोका
विपक्षी दलों के सांसद संसद भवन चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं। जिसे दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया है। यह मार्च एसआईआर प्रक्रिया और राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों के विरोध में आयोजित किया गया है। अखिलेश यादव बैरिकेड्स पर भी चढ़ते नजर आए।
Published: 11 Aug 2025, 7:49 AM IST
'वोट चोरी' के आरोप में विपक्ष के चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च को दिल्ली पुलिस ने रोका
दिल्ली पुलिस ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान “मतदाता धोखाधड़ी” के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक नेताओं को रोक दिया है।
Published: 11 Aug 2025, 7:49 AM IST
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन बोलीं- हम चाहते हैं कि वोटों की चोरी बंद हो
विपक्षी सांसदों के चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च में जया बच्चन भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि वोटों की चोरी बंद हो।"
Published: 11 Aug 2025, 7:49 AM IST
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तकनीकी शिखर सम्मेलन में शामिल हुए
समाजवादी सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है बीजेपी सरकार
उत्तराखंड: देहरादून शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, अखिलेश प्रसाद सिंह और रजनी पाटिल ने 'हमारी चुनावी प्रक्रियाओं की निष्पक्षता से संबंधित चिंताओं' पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
उत्तराखंड- मंडल-चोपता मार्ग मंडल से चोपता की ओर लगभग 10 किलोमीटर आगे अवरुद्ध है
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कर्नाटक के महादेवपुरा में "वोट चोरी" और चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कोहरा छाया, मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की
दिल्ली: यमुना नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है
एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे हवा में ही लगाए चक्कर, कई सांसद थे सवार
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस की तरफ से इसका कारण तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है। इस फ्लाइट में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल सहित कई संसद सदस्य सवार थे। वेणुगोपाल ने इस पूरी घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि पायलट की सूझबूझ से ही हमारी जान बची है।