बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 17 मई को फिर से शुरू होगी और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा। आईपीएल प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री का लंबे समय से टलता आ रहा राष्ट्र के नाम संबोधन राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ मिनट पहले किए गए खुलासों से पूरी तरह दब गया। प्रधानमंत्री ने उन पर एक शब्द भी नहीं कहा। क्या भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? क्या भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए किसी तटस्थ स्थल पर सहमत हो गया है? क्या अब भारत अमेरिका की इन मांगों को मान लेगा कि वह ऑटोमोबाइल, कृषि और अन्य क्षेत्रों में अपने बाज़ार खोल दे? प्रधानमंत्री को तत्काल सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करनी चाहिए — ऐसा कुछ जो उन्होंने पिछले बीस दिनों में सधे ढंग से टाल रखा है। आने वाले महीने सतर्क कूटनीति और सामूहिक संकल्प की मांग करेंगे। सिर्फ़ एक-दो लाइनें बोलना इस वक्त की जरूरतों का विकल्प नहीं हो सकते। हम अपनी सशस्त्र सेनाओं को बिना किसी शर्त के सलाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने देश का मान बढ़ाया है। हम हर समय 100% उनके साथ हैं। लेकिन प्रधानमंत्री को अब भी कई सवालों के जवाब देने बाकी हैं।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने #OperationSindoor पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा, "हमने प्रधानमंत्री मोदी का वक्तव्य सुना और उनके वक्तव्य से कुछ मिनटों पहले हमने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का भी वक्तव्य सुना जिसने पूरे देश को आश्चर्यचकित और व्यथित कर दिया। इस देश में सिंदूर बेशक कीमती माना जाता है मगर उसके साथ व्यापार की बात नहीं हो सकती है... हम बार-बार यह आग्रह करते रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आप सामूहिक संकल्प की दिशा में कोई कदम उठाइए, हम आपके साथ खड़े हैं... इन सभी मुद्दों पर चर्चा आवश्यक है..."
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
भारतीय सेना ने कहा कि 12 मई 2025 को शाम 5:00 बजे DGMO (भारत और पाकिस्तान के) के बीच वार्ता हुई। इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों पक्ष एक भी गोली नहीं चलाएंगे तथा एक दूसरे के विरुद्ध कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे। इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे:
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोंस, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर बहुत घमंड था। पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा, पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह पिटने के बाद किसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्र्क्चर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था, आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था। जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जब भारत ने उस पर विचार किया। मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो आगे क्या रवैया अपनाता है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। पाकिस्तान बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारों, मंदिरों और सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। उन्होंने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गई थी। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।"
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं..."
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
पीएम मोदी ने इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र हर नागरिक हर समाज हर वर्ग हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा है। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों को हमारी खुफिया एजेंसियों को वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं।
हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता,साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं हमारे देश की हर माता-बहन और बेटी को।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि मैंने व्यापार की धौंस दिखाकर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग - वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण से अडिग थे। और हमने बहुत मदद की, और हमने व्यापार में भी मदद की। मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। इसे रोकते हैं, इसे रोकते हैं। यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे। यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया जैसा मैंने किया। मैं आपको बता सकता हूं कि अचानक उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें रुकना चाहिए और उन्होंने ऐसा किया।"
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची तो अमित का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी और दो बेटियों के शव चारपाई पर पड़े मिले। फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि उन्नाव के अचलगंज के साहबखेड़ा गांव में अमित नामक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा लगता है कि पत्नी और दो बच्चियों को मारकर फिर खुद को फांसी लगा ली। सभी तथ्यों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जो भी चीजें प्रकाश में आएंगी, पुलिस उन सभी की जांच करेगी। मामले की तह तक जाकर खुलासा करेगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सोमवार को बातचीत की। ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों सैन्य अधिकारियों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।
हॉटलाइन पर यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी। हालांकि यह बातचीत शाम पांच बजे शुरू हुई। वार्ता के परिणाम के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "पाकिस्तान अस्त्र-शस्त्र या किसी भी मामले में हमारी सेना के समक्ष नहीं खड़ा हो सकता और दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में यह देखा है...हम समझते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर पर हम आपस में बैठकर फैसला कर सकते हैं तो अच्छी बात है नहीं तो उसे भारत में शामिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए, हम ऐसे किसी भी प्रयास में सरकार के साथ हैं... इन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हमने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए..."
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर: वीडियो रियासी के सलाल बांध से है, जो चिनाब नदी पर बना है। बांध का एक गेट खुला हुआ दिख रहा है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
बिहार: BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के RS पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था. 2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक. पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे. हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी. जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी प्रणालियाँ पूरी तरह से क्रियाशील हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं।"
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई लहरों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया। सेना अधिकारी ने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन, PAK की चीनी मिसाइलें भी हुईं फेल।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
प्रेस ब्रीफिंग के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स में समझने की जरूरत है। पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था। हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी और कार्रवाई की गई।"
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
लेफ्टिनेट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्ट में समझने की आवश्यकता है. अब सिविलियन और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है. पहलगाम तक इस पाप का घड़ा भर चुका था. हमने इस पूरे ऑपरेशन को बिना LoC पार किए किया था इसलिए हमें पूरा अंदाजा था कि दुश्मन क्या करेगा इसलिए हमारी एयर डिफेंस की पूरी तैयारी थी
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है, एयर मार्शल AK भारती ने कहा कि हमने पाकिस्तानी सेना का फाइटर जेट मिराज मार गिराया। भारती ने कहा, "...यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए, और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया..." ए.के. भारती ने कहा कि हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियाँ समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं। एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है। शक्तिशाली वायु रक्षा वातावरण को एक साथ लाना और उसे क्रियान्वित करना पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CHIAL) के सीईओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट अब तत्काल प्रभाव से सामान्य नागरिक उड़ान संचालन के लिए खुल गया है
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट कोहली ने कहा कि "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा...मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए देखूंगा।"
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक द्वारा आज दोपहर 2:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। इसके साथ ही आज शेयर बाजार में भारी तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 1,300 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनट में 1900 अंक से अधिक चढ़ गया।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
टैरिफ विवाद को लेकर चीन के साथ जेनेवा में हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने घोषणा की कि उसने चीन के साथ व्यापार समझौता कर लिया है। समझौते का विवरण अभी तक घोषित नहीं किया गया है।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के 6 जिलों और संगरूर में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 May 2025, 8:01 AM IST