हालात

बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव का बजा बिगुल, 15 जनवरी को वोटिंग, 16 को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव आखिरकार 15 जनवरी को होंगे। 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए यह चुनाव होंगे। वोटों की गिनती अगले दिन यानी 16 जनवरी को होगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

टी20 सीरीज: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 2 मुकाबलों से अक्षर पटेल बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष 2 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, अक्षर लखनऊ में टीम के साथ हैं, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा।

पुरुष चयन समिति ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए शाहबाज अहमद को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए सीरीज के पहले मैच को 101 रन से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 6 विकेट खोकर 175 रन बनाने के बाद मेहमान टीम को 12.3 ओवरों में 74 रन पर समेट दिया।

अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया 19.1 ओवरों में महज 162 रन पर सिमट गई। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 51 रन से मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

धर्मशाला में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीकी टीम को 117 रन पर समेटने के बाद भारत ने 15.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब भारत की निगाहें टी20 सीरीज पर हैं।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

जालंधर के 11 स्कूलों में बम की झूठी खबर फैली

जालंधर के कई विद्यालयों में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और प्राधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं सुरक्षा उपायों को लागू करने की कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि यह खबर जांच के बाद अफवाह साबित हुई।

ईमेल के जरिए 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने शहर में जांच की।

एक अभिभावक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें बताया गया था कि बिजली संबंधी कुछ गड़बड़ी हुई है और हमें अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए कहा गया।’’

केएमवी स्कूल में मौजूद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) (उत्तर) संजय कुमार ने कहा, "स्कूल के प्रधानाचार्य के ईमेल पर धमकी मिली थी कि इमारत को बम से उड़ा दिया जाएगा।"

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए नीतिगत ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर इसे 10.5 प्रतिशत कर दिया।

'स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान' (एसबीपी) ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद नीतिगत दर में कटौती की घोषणा की।

एसबीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मौद्रिक नीति समिति ने 16 दिसंबर, 2025 से नीतिगत ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 10.5 प्रतिशत करने का फैसला किया है।”

ब्याज दर में पिछली कटौती मई, 2025 में की गई थी। इसके बाद से नीतिगत दर 11 प्रतिशत पर बनी हुई थी, जबकि इस दौरान मुद्रास्फीति दर में नरमी देखी गई।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

दिल्ली का लाल किला मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुलेगा

दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर मंगलवार से आम पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल श्रेणी में शामिल 17वीं शताब्दी का यह किला पांच दिसंबर से आम जनता के लिए बंद है। लाल किले में आठ से 13 दिसंबर तक यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत संरक्षण संबंधी अंतरसरकारी समिति का 20वां सत्र आयोजित किया गया था।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव का बजा बिगुल, 15 जनवरी को वोटिंग, 16 को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव आखिरकार 15 जनवरी को होंगे। 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के लिए यह चुनाव होंगे। वोटों की गिनती अगले दिन यानी 16 जनवरी को होगी।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण आगरा में आपात स्थिति में उतरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर सोमवार को मौसम खराब होने के कारण आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा हेलीकॉप्टर से राजस्थान के भरतपुर जा रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण पायलट को हेलीकॉप्टर को आगरा की ओर मोड़ना पड़ा। हेलीकॉप्टर ने जयपुर से उड़ान भरी थी।

अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर उतरा, जहां मुख्यमंत्री को लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

मोदी सरकार का बस चला तो वो MGNREGA का नाम बदलकर गोडसे रख देते- प्रमोद तिवारी

MGNREGA स्कीम का नाम बदलने के लिए सरकार की बिल लाने की योजना पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हिंदू धर्म में, सनातन धर्म में, हर कोई अपने पिता का सम्मान करता है। राष्ट्रपिता का सम्मान पूरी दुनिया में होता है। आप उस स्कीम से उनका नाम हटा रहे हैं जिसे सोनिया गांधी ने शुरू किया था, और जो COVID-19 महामारी के दौरान देश के लिए रोज़ी-रोटी का ज़रिया बनी। मेरा कहना है कि आप दूसरी स्कीम ले आइए, लेकिन आप इस स्कीम से महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे हैं? अगर उनका बस चलता, तो वे इस स्कीम का नाम गोडसे के नाम पर रख देते

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

धर्म-जात नहीं निष्पक्ष हो अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति  -राम गोपाल यादव

राज्यसभा में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इलेक्शन कमीशन की निष्पक्षता को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव से जुड़े अधिकारियों-कर्मिचारियों की नियुक्ती धर्म जात पर नहीं बल्कि निष्पक्ष होने चाहिए। पहले चुनाव के बाद ईवीएम को दिखाया जाता था फिर सील किया जाता था, लेकिन ये सब अब नहीं हो रहा है। यहां तक की खाली ईवीएम भी स्ट्रॉग रूम में रखी गई थी, इससे लोगों के मन में तो सवाल आएगा ही। मेरा कहना है कि स्ट्रांग रूम में खाली ईवीएम नहीं रखी जानी चाहिए।

राम गोपाल ने कहा कि सरकार भले ही बीजेपी की है लेकिन 60 प्रतिशत लोग इनके खिलाफ हैं। राम गोपाल यादव ने मांग की है ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराएं जाए।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

कोई भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करता: कब्र खुदेगी वाले बयान पर बोले पवन खेड़ा

PM मोदी के खिलाफ "कब्र खुदेगी" वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मैंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन कोई भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करता। भले ही PM मोदी ऐसा न करें, लेकिन कांग्रेस अपनी भाषा में शालीनता बनाए रखती है।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

कोहरे के कारण फ्लाइट में देरी होने से मेस्सी का दिल्ली आगमन टल गया

बोंडी बीच गोलीबारी: विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की वोंग से बात की

हवाई सफर पर घने स्मॉग की मार, दिल्ली में 61 उड़ानें रद्द, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि सोमवार को दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में घने स्मॉग की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण 61 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, जबकि कई अन्य फ्लाइट्स लेट हो गईं।

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

दिल्ली: यूएई प्रेसिडेंशियल गार्ड कमांडर मेजर जनरल अली सैफ अल काबी को गार्ड ऑफ ऑनर मिला

सरकार MGNREGA को खत्म करने और नया ग्रामीण रोज़गार कानून लाने के लिए बिल ला सकती है

जम्मू, J&K: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी आज जम्मू में एक स्पेशल NIA कोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले के मामले में चार्जशीट पेश करेगी।

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: आज सुबह शहर में घने कोहरे की चादर छाई रहने से विजिबिलिटी कम हो गई।

दिल्ली: एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, आज दिल्ली में बहुत ज़्यादा प्रदूषण है, विजिबिलिटी भी कम है, हम गाड़ियां भी नहीं देख पा रहे हैं 

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "आज बहुत ठंड है, और इस मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा है... हमें बहुत धीरे गाड़ी चलानी पड़ रही है।"

दिल्ली-NCR में कड़कड़ाती ठंड की दस्तक, कई इलाकों में छाया घना कोहरा, प्रदूषण भी बढ़ा

दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे और कम हवाओं के कारण आसमान में धंधु की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई है।

वहीं शहर के कई प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'सीवियर' श्रेणी में पहुंच गया है जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Dec 2025, 7:50 AM IST