
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को दो युवकों ने हमला कर दिया। इन युवकों ने दिल्ली में प्रचार कर रहे कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मार दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में स्थित करतार नगर में हुई।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
बेंगलुरु जा रहे एयर इंडिया के विमान को वातानुकूलन इकाई में आग लगने के संदेह के बाद शुक्रवार शाम को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विमान (उड़ान संख्या एआई 807)को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर सुरक्षित रूप से उतर गया है और उसमें 175 लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि विमान की वातानुकूलन इकाई में संदिग्ध आग लग गई थी और आपात स्थिति घोषित की गई थी। विमान ने शाम छह बजकर करीब 40 मिनट पर एहतियातन सुरक्षित लैंडिंग की। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
गाजियाबाद के लोनी इलाके में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आरोप है कि पति ने पहले दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में चुनाव आयोग ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और पूर्वी मिदनापुर जिले के तमलुक से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) से शिकायत की थी।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि कल पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने 20 साल के एक कार्यकर्ता को बीजेपी एजेंट घोषित कर दिया। दो दिन पहले पार्टी ने पीसी में सच कबूला था और आज यू-टर्न ले लिया है। ये गुंडा पार्टी को धमकी दे रहा है, गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोल दूंगा। इसीलिए वह लखनऊ समेत हर जगह पनाह मांगता फिर रहा है। आज उनके दबाव में पार्टी झुक गई और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। कोई बात नहीं, मैं पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले लड़ती रही हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जितना हो सके चरित्र हनन करो, समय आने पर सच्चाई सामने आ जायेगी।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
दमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया गया है। सुनियोजित तरीके से यह पूरी साजिश रची गई है जिसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं। इसलिए 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल को भेजा गया था।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग से उस आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रत्येक चरण के मतदान के समापन के बाद सभी मतदान केंद्रों पर दर्ज किए गए वोटों का लेखा-जोखा तुरंत अपलोड करने का निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया और मामले की सुनवाई 24 मई को तय की।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
मुंबई में इंडिया गठबंधन की रैली के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब पीएम मोदी 2014 में सत्ता में आए, तो उन्होंने नियम बनाया कि बीजेपी में जो नेता 75 साल का हो जाएगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा। अगले साल पीएम मोदी 75 के होंगे तो स्वाभाविक रूप से वह रिटायर हो जायेंगे। जब मैंने सबसे पहले ये कहा तो बीजेपी के सभी नेता कहने लगे कि पीएम मोदी रिटायर नहीं होंगे लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा। वह रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ को 2 महीने के भीतर हटा दिया जाएगा, वह अब (यूपी) सीएम नहीं रहेंगे और जब मैंने ऐसा कहा, तो किसी भी बीजेपी नेता ने अन्यथा नहीं कहा। अगर बीजेपी जीत गई 4 जून को सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी जेल जाएंगे
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के ड्राइंग रूम की पूरी मैपिंग कर रही है। पुलिस उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है कि कथित मारपीट के वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची, जिसके तहत स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन उस वक्त सीएम वहां नहीं थे इसलिए उन्हें बचा लिया गया। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में विभव कुमार पर आरोप लगाया। पुलिस से उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह (सीएम आवास के) ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में न तो कपड़े फटे हुए थे और न ही उनके सिर पर कोई चोट नजर आ रही है।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूरक आरोपपत्र (अभियोजन शिकायत) दाखिल करने के लिए ईडी के अधिकारी विशेष लोक अभियोजकों के साथ दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मामले में यह आठवां आरोप पत्र है। ईडी के मुताबिक, इस चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमीपार्टी का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर की गई पहली चार्जशीट है।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा। आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा।”
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
बिहार के अररिया जिला के ताराबाड़ी थाना में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर हमला बोल दिया।
आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव किया और एक झोपड़ी को आग लगा दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात को ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शादी के लिए अपहरण से संबंधित मामले में आरोपी मिट्ठू कुमार सिंह और अपहृत चांदनी कुमारी (14) को पकड़कर थाना लाई थी।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पहली बार मैं यहां 42 साल पहले आया था, जब मैं 12 साल का था। जो भी मैंने राजनीति में सीखा है वह अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है। उस समय यहां सड़कें नहीं थी, कोई विकास नहीं था और मैंने अपने आंखों से अमेठी और अपने पिता का रिश्ता देखा है और वही मेरी भी राजनीति है। आप यह मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा।"
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
उत्तर-पूर्व जिले से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "सभी समाज, जाति, धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों ने बदलाव का मन बनाया है। जिन लोगों ने भाजपा के लिए वोट दिया था अगर आप उनसे भी बात करेंगे तो वे कहेंगे कि सांसद ने काम नहीं किया है और वे परिवर्तन चाहते हैं।"
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था। मैं जेल के जिस सेल में था वहां 2 CCTV कैमरे लगे हुए थे। 13 अफसरों के पास मेरे CCTV की फीड जाती थी। 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे। CCTV की एक फीड PMO में भी जाती थी। इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की।"
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
RJD सांसद मनोज झा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज रायबरेली में होने वाली जनसभा पर कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण रैली है क्योंकि कल अमेठी और रायबरेली के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। सोनिया गांधी खुद वहां से सांसद रही हैं, यह सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र नहीं है यहां से उनका नैसर्गिक रिश्ता रहा है जैसे सारन का लालू प्रसाद के साथ है।"
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल परिसर में कथित तौर पर एक छात्र का शव मिलने के बाद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने स्कूल में आग लगा दी। रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ-नवीन बाली गैंग के सक्रिय सदस्य अभिषेक उर्फ चूरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। उसके खिलाफ स्पेशल सेल, दिल्ली में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने पहले हिमांशु उर्फ भाऊ को उसके भागने से पहले आश्रय प्रदान किया था। वह पहले दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम के 4 आपराधिक मामलों में शामिल था।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "INDIA गठबंधन करीब 300 सीट जीत रही है, NDA 200 सीटों के आसपास रहेगी। हम सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करते हैं, पहले भी जब UPA सरकार थी तो हम सामूहिक नेतृत्व में थे।"
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
दिल्ली के तिलक नगर में अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच देर रात भलस्वा डेरी इलाके में एनकाउंटर हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं और पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया।
मारे गए बदमाश की पहचान शूटर अजय उर्फ 'गोली' के रूप में हुई है। हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला अजय उर्फ गोली दिल्ली पुलिस का वांटेड था और 6 मई को उशने दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कई राउंड गोलियां चलाई थीं।
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 May 2024, 8:00 AM IST