
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले की जांच में पाया गया कि बीआरएस नेता के. कविता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची थी।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
आल इंडिया किसान सभा ने पंजाब और हरियाणा के प्रदर्शनकारी किसानों को "विघटनकारी ताकतें" कहने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सोमवार को आलोचना की और दावा किया कि "हिंदुत्व आतंकवाद" देश के लिए सबसे गंभीर आंतरिक खतरा है।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
देश भर में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मणिपुर में गैर-आदिवासी मैतेई और आदिवासी कुकी-ज़ोमी समुदायों के बीच 10 महीने से अधिक समय से जारी हिंसा के कारण राजनीतिक दल अपनी रणनीति तय करने के लिए जातीय मुद्दों से जूझ रहे हैं।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब जो तस्वीर उभरकर सामने आई है, उसमें साफ है कि कई सांसद टिकट से वंचित हो जाएंगे। इस चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में एनडीए की तस्वीर बदल गई है और सीटों में भी अदला-बदली की गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए में बीजेपी के साथ जेडीयू और एलजेपी थी, लेकिन इस चुनाव में एनडीए के सहयोगियों की संख्या बढ़ी है। इस चुनाव में एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा आपसी तालमेल के साथ चुनाव मैदान में होंगे।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
पाकिस्तान द्वारा सोमवार को अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में हवाई हमले से दक्षिण एशिया के इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। हमले में कथित तौर पर तीन बच्चों सहित कम से कम आठ नागरिक मारे गए। खोस्त और पक्तिका प्रांतों में हवाई हमलों की पुष्टि करते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि "ऐसी घटनाओं के बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं जो पाकिस्तान के नियंत्रण से बाहर होंगे"।
टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने कहा कि उन्होंने इन हमलों का जवाब दिया है और भारी हथियारों से पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया है। मुजाहिद ने कहा कि बमबारी स्थानीय समय के अनुसार तड़के लगभग 3 बजे शुरू हुई और पक्तिका प्रांत के बरमल जिले और खोस्त प्रांत के सेपेरा जिले के अफगान दुबई क्षेत्र में नागरिकों के घरों को निशाना बनाया गया। उन्होंने "लापरवाह कार्रवाई" को अफगानिस्तान के क्षेत्र का उल्लंघन बताते हुए कहा कि "पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में नियंत्रण की कमी, अक्षमता और समस्याओं के लिए अफगानिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए"।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
पंजाब के होशियारपुर में एक दिन पहले छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर एक कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर सुखविंदर राणा आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। होशियारपुर के एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि पुलिस सुखविंदर राणा की तलाश कर रही थी। जब पुलिस ने उसका पता लगाया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। बाद में जब उसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
बिहार के बाहुबली गैंगस्टर आनंद मोहन की पत्नी और वैशाली की पूर्व सांसद लवली आनंद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड)में शामिल हो गईं। आरजेडी की पूर्व नेता आनंद ने जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जेडीयू की सदस्यता ली। इस अवसर पर जेडीयू के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
जेडीयू में शामिल होने के तुरंत बाद आनंद ने कहा, “मेरे लिए, यह घर वापसी जैसा है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।” आनंद मोहन हत्या के एक मामले में 15 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से रिहा हुए थे। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत के दौरान आरजेडी विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पाला बदलकर जेडीयू के खेमे में चले गए थे।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के दावों पर कहा कि बीजेपी के 7 सांसद 10 साल तक दिल्ली की सत्ता में रहे, लेकिन बीजेपी यह नहीं बता रही है कि उन्होंने इन 10 सालों में क्या किया है, बल्कि वे यह बता रहे हैं कि वे अगले 100 दिनों में क्या करेंगे। जब आपने पिछले 10 साल में कुछ नहीं किया तो अगले 100 दिन में क्या करेंगे?
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए में सीट बंटवारा हो गया है। बीजेपी के महासचिव विनोट तावड़े ने सोमवार को कहा कि बीजेपी 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर लोकसभा सीट समेत 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही विनोद तावड़े ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक सीट और जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस बंटवारे में पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को विवेक सहाय को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। यह नियुक्ति आयोग द्वारा राजीव कुमार को डीजीपी पद से हटाने के कुछ घंटों के भीतर की गई। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सहाय महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) के पद पर तैनात थे।
राजीव कुमार को पिछले साल दिसंबर में राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।सूत्रों ने कहा कि कुमार को अंतरिम व्यवस्था के रूप में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के डीजीपी को स्थानांतरित करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि अधिकारी को पहले भी राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव प्रबंधन संबंधी ड्यूटी से हटा दिया गया था।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।
वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है।
उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी जी भारत के बैंकों से हज़ारों करोड़ के क़र्ज़ माफ़ कराते हैं जबकि भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है।
उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं जबकि भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफ़ा दिया जाता है जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है।
उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है।
उसी शक्ति के ग़ुलाम नरेंद्र मोदी जी देश के गरीब पर GST थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं।
उस शक्ति को मैं पहचानता हूँ,
उस शक्ति को नरेंद्र मोदी जी भी पहचानते हैं,
वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है,
वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है।
इसलिए जब जब मैं उसके ख़िलाफ़ आवाज उठाता हूँ, मोदी जी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए पश्चिम बंगाल के डीजीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को भी हटाने का निर्देश जारी किया है।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने का भी आदेश दिया। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिवों को हटा दिया गया है।
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के कुछ दिनों बाद आयोग ने बृह्नमुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को हटाने का भी आदेश दिया। आयोग ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जिन्होंने (पद पर) तीन साल पूरा कर लिया है या अपने गृह जिलों में तैनात हैं। महाराष्ट्र ने कुछ नगर निगम आयुक्तों, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों के संबंध में निर्देशों का पालन नहीं किया था।
आयोग ने नाखुशी जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को सोमवार शाम छह बजे तक रिपोर्ट देने के निर्देश के साथ ही बीएमसी के आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्तों एवं उपायुक्तों का स्थानांतरण करने का आदेश दिया। मुख्य सचिव को महाराष्ट्र में समान रूप से पदस्थापित सभी नगर निगम आयुक्तों और अन्य निगमों के अतिरिक्त आयुक्तों या उपायुक्तों को स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया गया है। यह आदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों - ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के बीच सोमवार को यहां हुई बैठक के बाद आया है।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
बिहार की बाल विवाह पीड़ित एक नाबालिग लड़की ने यहां आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता नीलम कुमारी ने 13 मार्च को बेंगलुरु के बाहरी इलाके हेब्बागोडी के पास अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसके पति विशाल कुमार साहनी को नाबालिग से शादी करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जिला बाल कल्याण समिति से जुड़ी कार्यकर्ता श्रीदेवी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "...महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव है और गुजरात में एक चरण में चुनाव है... यदि चुनाव आयोग खुद पार्टी की तरह व्यवहार करता है तो ये लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है। महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव क्यों नहीं करवाया गया?..."
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... मुझे इस(इलेक्टोरल बॉन्ड) विषय में कुछ नहीं कहना लेकिन असल मुद्दा है कि आखिर पेपरलीक की घटना कैसे हुई?... युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग कौन हैं?... यहां पटना में बिल्डर पर गोली चल जाती है, नालंदा में पत्रकार पर गोली चल जाती है, भाजपा-जदयू के नेता अब कानून-व्यवस्था पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं... अगर हमारे शासनकाल(पत्रकार पर हमला) में यह हुआ होता तो क्या होता?"
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, SBI से सभी विवरण का खुलासा करने को कहा गया था और इसमें इलेक्टोरल बॉन्ड की संख्या भी शामिल थी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि SBI को विवरण का खुलासा करने में चयनात्मक नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वे चाहते हैं कि SBI के पास इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जो भी जानकारी है वे सारी जानकारी सार्वजनिक की जाए।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें तुरंत जेल जाने का आदेश दिया।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा समन ‘‘गैरकानूनी’’ है और वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होंगे।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची। कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हुई है, 13 लोगों को मलबे से निकाला गया है और कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, "एक इमारत गिरी है, बचाव अभियान के तहत 13 लोगों को अभी निकाला गया है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की संभावना है..."
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
राजस्थान के अजमेर में ट्रेन हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं।
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Mar 2024, 8:01 AM IST