मध्य प्रदेश के शिवपुरी के खनियाधाना थाने के पास माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। तीन महिलाओं समेत सात लोग लापता हैं। आठ लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं। वे सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। बचाव अभियान जारी है
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बदला। अखिलेश प्रसाद सिंह (राज्यसभा सांसद) की जगह अब विधायक राजेश कुमार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे।
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "आज बैठक में AICC अधिवेशन पर लंबी चर्चा हुई, जो 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने जा रहा है। 8 अप्रैल को अहमदाबाद में ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी और 9 तारीख को AICC का अधिवेशन होगा। इसके अलावा 27 मार्च, 28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली के इसी इंदिरा गांधी भवन में देश के सभी जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कई सालों के बाद हो रही है, मुझे लगता है कि 16 साल के बाद इस बैठक का उद्देश्य DCC को और मजबूत बनाना है..."
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा, "...हमें सूचना मिली थी कि लंडा गिरोह के तीन सदस्य बॉर्डर इलाके के पास घूम रहे हैं। जब पुलिस ने नाकाबंदी करके उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी गोलीबारी में एक सदस्य (लंडा गिरोह का) अजय पाल घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य सदस्यों रौनक और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से आधा किलो हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद किया गया..."
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
गुरूग्राम के हयातपुर गांव में गोलीबारी की घटना पर गुरुग्राम पुलिस PRO संदीप कुमार ने बताया, "आज शाम 4 बजे के आसपास कुछ लोगों ने एक दुकान में घुसकर गोलियां चलाई। घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ है। प्राथमिक तौर पर 2 संदिग्धों की पहचान की गई है, जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी। ये व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता का मामला प्रतीत हो रहा है।"
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में AICC महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की। लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
RJD नेता मीसा भारती ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कहा, "आज राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। हम समय पर पहुंचे और उन्होंने जो भी सवाल पूछे, उनका जवाब दिया। वे अपनी ड्यूटी कर रहे थे और हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की और हमारे कार्यकर्ता जो बाहर थे, वे अपना फर्ज निभा रहे थे। कल उनका(लालू यादव) समन है।"
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने नागपुर हिंसा पर कहा, "अगर राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री इस घटना को पूर्व नियोजित कहते हैं, तो यह स्पष्ट है कि यह सरकार और पुलिस की विफलता है। वह खुद नागपुर से हैं, अगर यह घटना वहां हो रही है, तो यह सरकार की विफलता है... वे न तो छत्रपति शिवाजी महाराज को मानते हैं, उनका एकमात्र उद्देश्य महाराष्ट्र को नष्ट करना है। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री का जवाब हर सवाल का जवाब है...अगर इस सरकार का भ्रष्ट तंत्र लोगों के सामने आ गया तो लोग इन्हें सबक सिखा देंगे... नागपुर में जो घटना हुई उसमें सरकार शामिल है..."
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, "अगर उन्होंने जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ शब्द कहे होते तो उनके परिवारों को भी शांति मिलती। विपक्ष के नेता बोलना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वे विपक्ष के नेता को बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं।"
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी। जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था। लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष को तो बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था लेकिन नहीं देते हैं, यह नया भारत है।"
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में महाकुंभ पर प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर कहा, "वह महाकुंभ पर सकारात्मक बोल रहे थे। विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था क्योंकि विपक्ष की भी इसके (महाकुंभ) प्रति भावनाएं हैं और अगर हम अपनी बात रखते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। विपक्ष को भी दो मिनट बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी।"
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब के मुद्दे पर सोमावार रात दो जगहों पर दो गुटों में हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। अब तक पुलिस ने 65 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। हिंसा के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दूसरी झड़प रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच हंसपुरी इलाके में पुराना भंडारा रोड पर हुई। यहां भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और घरों में तोड़फोड़ कर दी।
बताया जाता है कि यह हिंसा उन दावों के बाद हुई, जिनमें मुस्लिम संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल समेत कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कपड़े को जलाया। जिस कपड़े को जलाया गया, उस पर धार्मिक बातें लिखी हुई थीं।
बताया जा रहा है कि यह विरोध संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किया गया था। फिलहाल अभी हालात काबू में है और इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Mar 2025, 7:59 AM IST