भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। रैली में भाग लेने के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करने की अपनी सहमति दे दी है।
सीपीआई के बिहार प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और रैली में आने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि रैली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के राज्य अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
पांडेय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान सहित कई वरीय नेता रैली को संबोधित करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की जन विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रैली आयोजित की जा रही है। रैली की तैयारी पूरे राज्य में जोर शोर से चल ही है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
इजरायल दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह धन 1 मिलियन से अधिक विस्थापित और संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीनियों की मदद करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास तंत्र होंगे ताकि यह सहायता हमास या आतंकवादी समूह को नहीं, जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
इजरायल दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा, आश्रय की जरूरत है। आज, मैंने इज़रायली कैबिनेट से गाजा में नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता देने पर सहमत होने के लिए कहा और ये सहायता नागरिकों को मिलनी चाहिए, हमास को नहीं। इज़रायल इस बात पर सहमत हुआ कि मानवीय सहायता मिस्र से गाजा तक पहुंचनी शुरू हो सकती है। यदि हमास सहायता को कब्जाता है या चुराता है तो यह एक बार फिर प्रदर्शित होगा कि उन्हें फ़िलिस्तीनी लोगों के कल्याण की कोई चिंता नहीं है.. और यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह सहायता प्रदान करने से रोक देगा।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मेरा प्रशासन इस हमले के बाद से पहले क्षण से ही आपके नेतृत्व के साथ निकट संपर्क में है। हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि आपके पास अपने लोगों की रक्षा करने, अपने राष्ट्र की रक्षा करने के लिए आवश्यक सभी चीज़ें मौजूद हैं। दशकों से, हमने इज़राइल की गुणात्मक सैन्य बढ़त सुनिश्चित की है। इस सप्ताह के अंत में, मैं अमेरिकी कांग्रेस से इज़रायल की रक्षा के लिए अभूतपूर्व सहायता पैकेज जारी करने के लिए कहने जा रहा हूं। हम आयरन डोम को पूरी तरह से आपूर्ति करने जा रहे हैं। हम इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य संपत्तियों को स्थानांतरित कर रहे हैं, जिसमें इजरायल के खिलाफ आगे की आक्रामकता को रोकने और टालने के साथ इस संघर्ष को फैलने से रोकने के लिए यूएसएस आइजनहावर के साथ पूर्वी भूमध्य सागर में यूएसएस फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती शामिल है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 53 कैंडिडेट के नाम शामिलि है। इससे पहले 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। राज्य में अभी 7 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 1 जुलाई, 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी। मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन और पेंशन के 42 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को नियंत्रित करने में विफल रहे हैं और लोग अब उन्हें रिटायर करने जा रहे हैं।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में बुधवार को एक इमारत की चौथी मंजिल पर आग लग गई। इस आग में एक पब जलकर खाक हो गया।
हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के मुताबिक, अग्निशमन बल के आपातकालीन कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझा रहे हैं।
कर्मचारी आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग से खुद को बचाने के लिए चौथी मंजिल पर फंसे एक व्यक्ति ने इमारत से छलांग लगा दी। सौभाग्य से वह एक पेड़ पर जा गिरा और उसे अस्पताल ले जाया गया।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान ने कहा, "आज फैसला हुआ है, फैसले और इंसाफ में फर्क होता है।"
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन राज्य के स्थायी प्रतिनिधि रियाद मंसूर ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और गाजा में युद्धविराम लाने के लिए तत्काल और तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गाजा के अस्पता पर हुए हमले पर कहा हम इस नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 500 लोगों की जान चली गई। हम सुरक्षा परिषद से तुरंत युद्धविराम लाने और फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ आक्रामकता को रोकने का आह्वान करते हैं।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
जापान ने आज गाजा शहर में बैपटिस्ट अस्पताल पर कल रात हुए हमले की निंदा की, जिसमें वहां शरण लेने वाले सैकड़ों लोग मारे गए थे। जापान ने कहा कि हम निर्दोष नागरिकों को हुए जबरदस्त नुकसान पर गहरा आक्रोश करते हैं। जापानी विदेश मंत्री कामिकावा योको ने एक बयान में कहा कि अस्पतालों या नागरिकों के खिलाफ हमलों को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आजम खान और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। इस साजिश का ही परिणाम है कि आज उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के अंदर जो लोग बैठे हैं उनका कहना है कि आजम खान मुसलमान हैं, इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का सामना करना पड़ रहा है।"
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में फैसले पर दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त, HGS धालीवाल ने कहा, "हम सब बहुत संतुष्ट हैं। इस मामले को लेकर पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी... हम परिवार का दु:ख समझ पा रहे थे और मामले में किसी तरह की कमी नहीं चाहते थे। पूरा मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर निर्भर था... हत्या के मामलों में परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषसिद्धि सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है...हमारे आगे बहुत सारी चुनौतियाँ थीं लेकिन हमने भरोसा नहीं छोड़ा।"
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
फिलिस्तीनी न्यूज़ एजेंसी वफा के मुताबिक इजरायली बलों द्वारा वेस्ट बैंक और यरूशलेम के कई इलाकों से 65 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है। इजरायली सैनिकों ने हेब्रोन से 34 फिलिस्तीनियों, बेथलेहम से 16 और बाकी नब्लस और यरूशलेम से हिरासत में लिया।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों के महंगाई राहत(DR) में 1 जुलाई 2023 से 4% की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए आज हमने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की और उसमें निर्णय लिया गया कि 20 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए 66 टीमें बनाई गई हैं।"
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि हमें 10:35 पर आग की सूचना मिली। 24 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं, जल्द ही इसपर काबू पा लिया जाएगा। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी। 7 अक्टूबर, एक और दिन है जो बदनामी में रहेगा। राष्ट्रपति महोदय, आपने सही कहा कि हमास ISIS से भी बदतर है। हमास को हराने के लिए सभ्य दुनिया को एकजुट होना होगा।"
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा...चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।"
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुला आजम, आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को दोषी करार दे दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। थोड़ी देर बाद कोर्ट सजा पर अपना फैसला सुनाएगी।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी। आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने 'अडानी और रहस्यमय कोयले की कीमत में वृद्धि' पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल गांधी ने कहा कि लंबी कहानी है। पहले हमने 20 हजार करोड़ रुपये की बात की थी और सवाल पूछा था कि यह पैसा किसका है और कहां से आया। अब पता लगा है कि 20 हजार करोड़ रुपये का फिगर गलत था। उसमें 12 हजार करोड़ रुपये और जुड़ हो गया है। अब टोटल फिगर 32 हजार करोड़ रुपये का हो गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब तक वह कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, उसका रेट बदल जाता है। डबल हो जाता है। ऐसे करीब 12 हजार करोड़ रुपये अडानी जी ने हिंदुस्तान की जनता की जेब से निकाला है। कोयले की कीमत को गलत दिखाकर ओवर इनव्यास करके यहां पर बिजली के दाम को बढ़ाकर ऐसा किया गया।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बिजली की सब्सिडी दी है, मध्य प्रदेश में हम देने जा रहे हैं। देश की जनता को यह समझना है कि यह जो आपका बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है इसमें से 12 हजार करोड़ रुपये सीधा अडानी जी की जेब में गया है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, दुनिया का एक बड़ा अखबार कह रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती है। बिजली का मामला है, गरीबों का मामला है, सीधी चोरी का मामला है, लेकिन देश की मीडिया एक भी सवाल नहीं पूछ रही है।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में 500 बेकसूर लोगों के मारे जाने पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने आज कहा कि गाजा शहर में बैपटिस्ट अस्पताल पर इजरायल की बमबारी एक बड़ी आपदा और जघन्य युद्ध अपराध है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है या बिना जवाबदेही के इसे जाने नहीं दिया जा सकता है।
राष्ट्रपति ने जॉर्डन से लौटने पर बुलाई गई तत्काल नेतृत्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इजरायल ने सभी लाल रेखाएं पार कर ली हैं, और हम इसे जवाबदेही और सजा से बचने की अनुमति नहीं देंगे।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
दो घायल बीएसएफ जवानों को जम्मू के एक अस्पताल में लाया गया है। पाक रेंजरों द्वारा बीएसएफ जवानों पर अकारण गोलीबारी करने के बाद बीएसएफ के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
इजरायल और हमास में जंग जारी है। जंग में अब तक 4500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच मंगलवार देर रात हमास ने दावा किया कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला किया, जिसमें अब तक 500 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है, उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, न कि इजरायली सेना ने।
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Oct 2023, 8:00 AM IST