
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में छह नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और सरकार में आम आदमी पार्टी भी शामिल होगी।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर झारखंड के एक मजदूर की हत्या कर दी और दो काेे घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यहां रविवार को कहा कि पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए थे, आरोपी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए। मोदी दस साल से प्रधानमंत्री हैं, मैं बस इतना पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पंजाब को अभी तक क्या दिया है।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की आहट है। 10 साल पुरानी केंद्र सरकार से लोग नाराज हैं। लोग, खासकर युवा बदलाव चाहते हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर स्याही फेंके जाने के मुद्दे पर पायलट ने कहा ''राजनीति में, सभ्य समाज में, हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। आपका विरोध हो सकता है, असहमति हो सकती है लेकिन हिंसा गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रविवार को महाराजगंज में कहा कि मोदी का परिवार भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से एक दिन पहले कांंग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारियों से संवैधानिक जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर कहा कि अपनी हार सामने देख कर बीजेपी जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 66 रन की तूफानी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को रविवार को आईपीएल के अपने आखिरी लीग मुकाबले में चार विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया है। देश के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है। मौके पर रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया गया है।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
गाजा पट्टी के मध्य भाग में नुसीरात के शरणार्थी शिविर में इजराइली हमले में 24 लोगों की मौत हो गई। हमास द्वारा नियंत्रित स्वास्थ्य प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि शनिवार रात एक आवासीय इमारत पर हुए हमले में 24 लोग मारे गए। इस बीच, इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन खबरों की जांच की जा रही है।
इसके अलावा, मध्य गाजा पट्टी में इजराइली सेना के एक अन्य हमले में हमास पुलिस का एक वरिष्ठ सदस्य और उसका साथी मारा गया। पिछले साल सात अक्टूबर के बाद से इजराइल के हमले में अब तक 35,386 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' ब्लॉक को स्पष्ट जनादेश का दावा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री तथा भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की एक जनसभा में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दिए गए आदेश के बाद गुजरात के 1,100 से ज्यादा मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। अहमदाबाद शहर और ग्रामीण के भी कुल 205 मदरसों के सर्वे जारी हैं। अहमदाबाद के दरियापुर में मदरसा में सर्वे करने पहुंची टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किर लिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "जिस तरह से ED, CBI, IT का दुरुपयोग मोदी सरकार द्वारा हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने खुद भाषण में कहा कि टेम्पो में काले धन की बोरी लेकर अडानी और अंबानी कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? प्रतिशोध के लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।"
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह '400 पार' सिर्फ एक जुमला है जो कभी पूरा नहीं होने वाला। जिस तरह से देश में माहौल है उससे बीजेपी दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो चुकी है, इनकी सरकार बनना अब असंभव है। INDIA गठबंधन की सरकार मजबूती से बनेगी।"
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर कहा, "इनकी बात का कोई मतलब है? इन्होंने कभी काम के बारे में बात की है? लालू यादव, हमें या हमारी पार्टी को गाली देने के अलावा और कोई काम है जो उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने किया हो।"
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "एक मौजूदा प्रधानमंत्री को सीधे चुनौती देना कोई आसान बात नहीं है। मैं समझता हूं कि जो भावना उनके और उनके साथियों के मन में है वही भावना आम जनता के मन में भी होगी और इसमें उन्हें अवश्य बहुत सारे लोगों का समर्थन मिलेगा।"
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
देश में झुलसा देने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। भीषण गर्मी के साथ लू की मार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इन राज्यों में लू की मार भी जारी रहेगी।
आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, गंगायी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और गुजरात में भी हीटवेव चलने वाली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिमी राजस्थान में रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 May 2024, 7:56 AM IST