उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में रविवार को दो विश्व कीर्तिमान बनाए गए। भव्य दीपोत्सव समारोह के दौरान एक साथ 26 लाख 17 हजार 215 दीप प्रज्ज्वलित किये गये और 2,128 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की। यह दोनों ही उपलब्धियां विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज की गई हैं।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों ने ड्रोन से की गई दीयों की गणना की पुष्टि के बाद इस उपलब्धि की आधिकारिक घोषणा की।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण रविवार को वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी के करीब पहुंच गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है। 301 से 400 के बीच का एक्यूआई "बहुत खराब" श्रेणी में आता है।
राष्ट्रीय राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 में वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गयी।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
यूपी के एटा जिले के बागवाला क्षेत्र में रविवार को पटाखों के एक गोदाम में जोरदार धमाके से आसपास की चार दुकानें जमींदोज हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार अनाथ और मुश्किल का सामना कर रहे बच्चों के लिए जल्द ही नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने टूटीकंडी बाल आश्रम का दौरा किया। उन्होंने आश्रम के बच्चों के साथ दिवाली मनाई, उनसे बातचीत की और उपहार एवं मिठाइयां बांटीं।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव 2025 के दौरान राम की पैड़ी पर लेज़र और लाइट शो प्रदर्शित किया गया।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से बीच में खेल रुक गया है। खेल दोबारा शुरू हो गया है। खेल के शुरू होने के बाद भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
बीजेपी की पूर्व सांसद और विवादित नेता प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में बेटी पालन और 'लव जिहाद' को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की माता-पिता की बात नहीं मानती और किसी अन्य धर्म के युवक के पास जाने की कोशिश करती है, तो परिवार को उसे रोकने और सही मार्ग पर लाने में कड़ा रुख अपनाना चाहिए।
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "अगर जरूरी हो तो उसे डांटना चाहिए, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित रहे। अगर लड़की बात न माने तो उसकी टांगें तोड़ दो। उसके भविष्य के लिए अगर पीटना पड़े तो पीछे मत हटना।"
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है।
भारत का स्कोर 11 ओवर्स के बाद 35 रन है और उसके 3 विकेट गिरे हैं। अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर नाबाद बल्लेबाज हैं। बारिश के चलते मुकाबले को 49-49 ओवर्स का कर दिया गया है।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल बारिश की वजह से मैच रुक गया है। भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद शुभमन भी आउट हो गए।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद कप्तान शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। भारत का स्कोर 7 ओवर्स के बाद 24 रन है और उसके 2 विकेट गिरे हैं। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। भारत का स्कोर 3.4 ओवर्स के बाद 13 रन है और उसका 1 विकेट गिरा है। भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। कमबैक मैच में 8 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
पाकिस्तान और अफगानिस्तान कतर के दोहा में आयोजित वार्ता के दौरान तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। कतर के विदेश मंत्रालय ने रविवार तड़के यह घोषणा की। तुर्की की मध्यस्थता में हो रही इस वार्ता का मकसद एक हफ्ते से चल रहे भीषण सीमा संघर्ष को खत्म करना है, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कतर ने कहा कि दोनों पक्ष आने वाले दिनों में और बैठकें करने पर सहमत हुए हैं, ताकि युद्धविराम स्थायी रहे और इसे सही तरीके से लागू किया जा सके। यह बातचीत सीमा पर हाल के संघर्ष के के बाद हुई है, जिसमें कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए। यह 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच सबसे गंभीर टकराव है।
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Oct 2025, 7:59 AM IST