खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सूडानी राजधानी के कई क्षेत्रों पर मंगलवार सुबह ड्रोन से हमला किया गया। यह हमला हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होने से ठीक एक दिन पहले किया गया।
एक सैन्य सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "आज भोर में खार्तूम हवाई अड्डे पर पांच आत्मघाती ड्रोन के जरिए हमला किया गया।" सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "जमीन पर स्थित विमान-रोधी प्रणालियों ने सभी ड्रोन मार गिराए जिससे सीमित नुकसान हुआ।"
हवाई अड्डे के एक अन्य सूत्र ने बताया कि हमले में कई कर्मचारियों और एक नागरिक सुरक्षा अधिकारी को मामूली चोटें आईं।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
तमिलनाडु में उत्तरपूर्व मानसून के तेज होने के बीच क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और बारिश को देखते हुए एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये।
स्टालिन ने उन जिलों में निगरानी अधिकारी के रूप में आईएएस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश भी दिया, जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गयाहै।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
केरल में 22 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। अरब सागर में तेज हवाओं की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मलप्पुरम, पलक्कड़ और इडुक्की में भारी बारिश होने की संभावना है।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
दिल्ली दमकल सेवा को दिवाली की रात आग लगने संबंधी 269 फोन आए, जो पिछले साल के 318 के आंकड़े से लगभग 15 प्रतिशत कम है और पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि इस साल दिवाली के दौरान आग लगने संबंधी घटनाओं में किसी की जान जाने या किसी के घायल होने सहित किसी बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं थी।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार को कथित तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर 72 वर्षीय बुजुर्ग को उसके पोते ने गोली मार दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पीड़ित की पहचान शाहबुद्दीन के रूप में हुई है और उस पर उसके परिवार के सदस्यों के साथ तीखी बहस के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शाहबुद्दीन, उसके बेटे और पोतों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद था, जो हिंसा में तब्दील हो गया।
पुलिस ने बताया कि शाहबुद्दीन के एक पोते ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शाहबुद्दीन को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बतायी है।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
भारतीय एथलेटिक्स दल का पहला जत्था 24 से 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी स्थित प्रतिष्ठित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होने वाली दक्षिण एशियाई सैफ सीनियर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंच गया। धावक प्रणव गुरव, उत्तम पाटिल और अर्नव टाकलकर अपने कोच के साथ सबसे पहले पहुंचे, जिससे तीन दिवसीय महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारतीय अभियान की तैयारी की शुरुआत हुई।
भारत का 92 सदस्यीय दल इस प्रतियोगिता में भाग लेगा। धावक प्रणव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘व्यवस्था बहुत अच्छी है। मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं।’’
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 31 के पास एक इमारत में मंगलवार दोपहर आग लग गई, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर घरेलू सामान में आग लगने की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली। उन्होंने बताया कि आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया।
डीएफएस अधिकारी ने कहा, "हमने पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दोपहर 2:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है।दरअसल, सीनियर पुरुष चयन समिति ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का चयन किया है। ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।वहीं साई सुदर्शन को उपकप्तानी सौंपी गई है।टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, जबकि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
दिवाली के बाद की सुबह की हवा काफी बिगड़ गई है। कई जगहों पर AQI लेवल 900 के पार चला गया है। सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक 979 पर पहुंच गया। जबकि नारायणा गांव में AQI 940 दर्ज की गई है। तिगड़ी एक्सटेंशन में AQI का स्तर 928 मापी गई है।
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Oct 2025, 8:04 AM IST