इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के विपक्षी दलों की तीसरी बैठक 25 और 26 अगस्त को मुंबई में होगी। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
बिहार के कटिहार के बारसोई में बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत के दूसरे दिन स्थिति शांति पूर्ण है। गृह विभाग के सचिव के सेंथिल की उपस्थिति में अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में बारसोई में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता गाजीपुर के पूर्व बसपा सांसद अफजाल अंसारी गुरुवार को जमानत पर गाजीपुर जेल से रिहा हो गए। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के तहत काफी संख्या में फोर्स तैनात रही।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक उपनिरीक्षक ने थाना प्रभारी को चैंबर में घुसकर गोली मार दी। थाना प्रभारी की हालत गंभीर है और उपचार जारी है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत फ्लैट आवंटन में धांधली कर गरीब लोगों को डीडीए फ्लैटों से बाहर कर रही है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन तस्करों की गिरफ्तारी के साथ 17.960 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस हेरोइन को तस्कर श्रीनगर के रास्ते अमृतसर ले जा रहे थे।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
नशा विरोधी अभियान के तहत पंजाब पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली, जब संगरूर जिले के कम से कम 67 गांव और 20 वार्डों ने ड्रग्स बेचने वालों का विरोध और सामाजिक बहिष्कार करने तथा अपने गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को कनाडाई सरकारी अधिकारी बताने वाले साहिल पाल को गिरफ्तार किया है। पाल ने कनाडाई नागरिकों को धोखा दिया है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले एक बिजनेस मैन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी को बताया जाता है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ द्वारा जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई से कुछ दिन पहले कश्मीरी पंडितों ने केंद्र सरकार के 2019 के कदम का समर्थन करते हुए हस्तक्षेप याचिका दायर की है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मणिपुर में महिलाओं का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका फोन भी जब्त कर लिया गया है। वायरल वीडियो मामले की जांच सीबीआई करेगी, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को थाना नई मंडी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
शहर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि नई मंडी थाना अंतर्गत मख्याली गांव के पास बजरंग ऐलम रसायन फैक्ट्री का बॉयलर सुबह अचानक फट गया। इससे मौके पर काम कर रहे अली नवाज (42) और रामभरोसे (55) नामक मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि, हादसे में जयपाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गया।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
दिल्ली हवाईअड्डे पर फर्जी धमकी की एक हालिया घटना की दिल्ली पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। एक अज्ञात व्यक्ति ने 24-25 जुलाई की रात को पुलिस को कॉल कर दावा किया कि 25 जुलाई को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है। पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोन करने वाले ने हिंदी में कहा, "कल एक फ्लाइट क्रैश हो जाएगी"। हालाँकि, 25 जुलाई को ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
जिस मोबाइल फोन से मणिपुर की महिलाओं का वायरल वीडियो शूट किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है और वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच सीबीआई करेगी, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध करेगा।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
25 जुलाई को जेल में मिले खुफिया इनपुट के आधार पर तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर 3 में तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान कई स्थानों पर जमीन में लगभग 2-3 फीट खुदाई करने के बाद मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया। 3 स्मार्टफोन, दो डेटा केबल, एक एडॉप्टर और एक चाकू और एक नुकीली वस्तु बरामद की गई। मंडोली सेंट्रल जेल नंबर 11 में की गई एक अन्य तलाशी में सिम के साथ तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत अकलतरा यार्ड के पास आज एक मालगाड़ी के खाली वैगन पटरी से उतर गए
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
INDIA के गठबंधन दलों के संसद सदस्य सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए 28 जुलाई को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक करेंगे।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक एक भारतीय नागरिक पाकिस्तान गई थी। अभी तक उसमें विदेश नीति से जुड़ा कोई मामला नहीं है। अगर कोई काउन्सेलर एक्सेस से जुड़ा मुद्दा आएगा तो देखा जाएगा। वैसे यह निजी मामला है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला 3 अगस्त तक सुरक्षित रखा है और तब तक सर्वे के लिए रोक लगाई गई है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में रोहिणी कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 212 (अपराधी को शरण देना), 120B (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए।
न्यायालय द्वारा अभियुक्त दीपक, आशुतोष एवं अंकुश पर 201, 212, 182, 34 IPC का आरोप लगाया गया। इन तीनों को IPC की धारा 120B से बरी कर दिया गया है। अमित पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा लगाई गई है। अदालत 14 अगस्त को औपचारिक आरोप सुनाएगी।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
संसद की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही चल रह है। विपक्षी सांसद ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगा रहे हैं। विपक्ष संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहा है। विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बयान दें।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें, लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मणिपुर पर संसद में भारी हंगामा हुआ है। दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही हंगामा हुआ और स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक स्थगित हुई फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ है। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। कुछ देर स्थगित होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है। लेकिन विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हर राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की कड़ी निंदा की जाती है, मणिपुर में जो हुआ वह भयानक है। वहां 55 हजार लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं, 149 लोगों की जान चली गई है। यह कोई छोटी समस्या नहीं है। आप अन्य राज्यों के बारे में भी बात कर सकते हैं, लेकिन वहां ऐसी कोई स्थिति नहीं है। काले कपड़े पहनने के पीछे विचार यह है कि देश में अंधेरा है तो हमारे कपड़ों में भी अंधेरा होना चाहिए।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मणिपुर हिंसा पर चार्च की मांग को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ है। सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसद काले कपड़े पहने हुए नारेबाजी कर रहे थे। विपक्ष की मांग है कि मणिपुर मुद्दे पर सरकार चर्चा कराए और प्रधानमंत्री सदन में आएं और इस मुद्दे पर बयान दें।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
समाजवादी पार्टी के प्रमुक अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है?...वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच जारी है। विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी संसद में आए और इस मुद्दे पर बयान दें। मणिपुर हिंसा के विरोध में आज विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हैं।
विपक्षी सांसद राज्यसभा में नारे लगा रहे हैं, 'प्रधानमंत्री सदन में आओ, मणिपुर पर चुप्पी तोड़ो।'
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मणिपुर हिंसा के विरोध में विपक्षी सांसद दोनों सदनों में काले कपड़े में नजर आए।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में की कार्यवाही शुरू हो गई है। मणिपुर हिंसा के विरोध में विपक्षी सांसद दोनों सदनों में काले कपड़े में नजर आ रहे हैं। विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। विपक्ष की मांग है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो और पीएम मोदी इस पर संसद में बयान दें। विपक्ष ने इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया है, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कल मंजूर किया था। विपक्ष ने आज प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
संसद में चल रहे गतिरोध पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। हर कोई काले कपड़े पहनेगा या अपनी बांह पर काला कपड़ा बांधेगा। हम चिंतित हैं क्योंकि मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती है, जहां सैन्य शासन है और आतंकवादियों को पनाह देता है।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री खुद आकर बोले। पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं। हमें मजबूरन अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। ये हमारी मजबूरी है। हम जानते हैं कि इससे सरकार नहीं गिरेगी, पर हमारे पास कोई चारा नहीं है। देश के प्रधानमंत्री देश के सामने आकर मणिपुर पर कोई वार्ता करें।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "आज INDIA संघ के सांसदों ने फैसला किया है कि मणिपुर की जनता पर हो रहे अत्याचार और वहां की बेरहमी के विरूद्ध हम काले कपड़े पहनकर संसद जाएंगे। यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन होगा कि हम इस शोक की घड़ी में मणिपुर की जनता के साथ खड़े हैं। हम सरकार को यह अनुभव कराने की कोशिश करेंगे कि इस देश का अभिन्न अंग, मणिपुर जल रहा है। हम सरकार से अपील करते हैं कि वे मणिपुर को बचाने के लिए अपनी संविधानिक जिम्मेदारी का पालन करे। राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और मुख्यमंत्री को हटा दिया जाना चाहिए।“
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी आप राजस्थान पधार रहे हैं। PMO ने कार्यक्रम से मेरा 3 मिनट का संबोधन हटा दिया है इसलिए मैं भाषण के जरिए आपका स्वागत नहीं कर पाऊंगा। इस कारण मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं..."
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज टीम INDIA के विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन है और हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आना चाहिए और मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए। मणिपुर जल रहा है और लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी INDIA की तुलना आतंकवादी समूहों से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 2024 में सत्ता में आएंगे। उन्हें कम से कम कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
मणिपुर मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं। विपक्ष ने इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंजूर कर लिया है। विपक्ष ने आज प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है। विपक्षी सांसदों ने ऐलान किया है कि वो आज मणिपुर मुद्दे पर विरोध जताने के लिए सदन में काले कपड़े पहनकर आएंगे।
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Jul 2023, 8:14 AM IST