हालात

बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी बोले- पाकिस्तान की मदद चीन ने की लेकिन PM, रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान की मदद चीन ने की लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर सफल रहने के बाद संघर्षविराम के लिए सहमति को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहने के बाद संघर्षविराम पर सहमति क्यों दी गयी?

राज्यसभा में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में भाग लेते हुए चिदंबरम ने यह प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा किंतु समय ही बतायेगा कि यह निर्णायक था या नहीं।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह शायद उनकी जिंदगी का सबसे खराब भाषण था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह शायद उनकी जिंदगी का सबसे खराब भाषण था। राहुल गांधी ने स्पष्ट और सीधे सवाल पूछे थे। अगर उनमें इंदिरा गांधी जैसा ज़रा भी साहस है, तो आपको सदन में बोलना पड़ेगा कि जो युद्धविराम किया गया था, वो आपने अमेरिका के कहने से नहीं किया था और ट्रंप झूठ बोल रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नाम लेने को तैयार नहीं हैं...देश यह समझ रहा है..."

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

पवन खेड़ा ने कहा, "आपको सीधा जवाब देना था कि पहलगाम में हमला कैसे हुआ, इसमें किसकी जिम्मेदारी है, सुरक्षा में चुक कैसे हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "आपको सीधा जवाब देना था कि पहलगाम में हमला कैसे हुआ, इसमें किसकी जिम्मेदारी है, सुरक्षा में चुक कैसे हुई? इसका जवाब दीजिए। लेकिन इसका जवाब हमें नहीं मिला....युद्धविराम की घोषणा ट्रंप करते हैं हमें इसका जवाब नहीं मिला कि ट्रंप ने इसकी घोषणा क्यों की? लगातार हम इन सबका जवाब मांग रहे हैं...उनके (पीएम मोदी) मुंह से एक शब्द नहीं निकला। उनको एक लाइन बोलना था कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं..."

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

PM मोदी के भाषण के बाद वेणुगोपाल ने कहा, "...हम साफ तौर पर पूछ रहे हैं कि ट्रंप का दावा झूठा है या नहीं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...हम साफ तौर पर पूछ रहे हैं कि ट्रंप का दावा झूठा है या नहीं, वो सच बोल रहे हैं या नहीं। कोई जवाब नहीं...वह ट्रंप के बारे में बात करने से क्यों डर रहे हैं?...जब विपक्ष द्वारा सही सवाल पूछे जाते हैं, तो वो पाकिस्तान की कहानी के पीछे छिप जाते हैं। लोग यह जानते हैं। हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रहे लोग हैं..."

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

राहुल गांधी बोले- पाकिस्तान की मदद चीन ने की लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं...सबसे दिलचस्प बात यह थी कि पूरे भाषण में चीन शब्द प्रधानमंत्री ने नहीं बोला। पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान की मदद चीन ने की लेकिन प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकला..."

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के जवाब में एक बार भी नहीं लिया पीएम मोदी ने ट्रम्प का नाम

ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के जवाब में एक बार भी नहीं लिया मोदी ने ट्रम्प का नाम नहीं लिया। उन्होंने नहीं बताया कि आखिर क्यों लगातार ट्रम्प सीजफायर कराने का दावा कर रहे हैं।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

भारी बारिश से दिल्ली में यातायात व्यवस्था चरमरा गई, कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में व्यापक जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को जलमग्न सड़कों और गलियों से होकर गुजरना पड़ा।

शहर के विभिन्न हिस्सों से आई तस्वीरों में जाम लगे चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं। कई इलाकों में पानी घुटनों तक पहुंच गया था, जिससे कार और दोपहिया वाहन आंशिक रूप से डूब गए।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है... हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई, और यह ऐसी सजा थी कि आतंक के उन आकाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है।"

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...कल मैंने राजनाथ सिंह का भाषण सुना, शायद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने क्या खुलासा किया है

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...कल मैंने राजनाथ सिंह का भाषण सुना... उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सुबह 1.05 बजे शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला। फिर उन्होंने सबसे चौंकाने वाली बात कही-1.35 बजे हमने पाकिस्तान को फोन करके बताया कि हमने असैन्य ठिकानों पर हमला किया है और हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते...शायद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने क्या खुलासा किया है..."

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, पूछा- मोदी क्यों नहीं कहते कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी में इंदिरा गांधी का आधा भी साहस है तो उन्हें संसद में आकर स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि हमने कोई विमान नहीं खोया है और युद्ध विराम ट्रम्प ने नहीं किया है।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

पहलगाम हमले के बाद हम सरकार के साथ खड़े रहे, लोकसभा में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम हमले की हर किसी ने निंदा की ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही विपक्ष सरकार और सेना के साथ था। विपक्ष के नाते हम एकजुट होकर सरकार के साथ थे। मैं करनाल में नरवाल के घर गया। मैंने उनका दुख महसूस किया। 
 

राहुल गांधी ने कहा कि कानपुर में दूसरे परिवार से मिला। मैं कहता हूं जो हुआ गलत हुआ। सभी ने निंदा की। जब भी मैं सेना के किसी व्यक्ति से मिलने के दौरान हाथ मिलाता हूं तो मुझे पता लग जाता है कि यह टाइगर है। सेना का जवान देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार रहता है। सेना का प्रयोग करने से पहले सरकार के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए। सेना को आजादी देनी पड़ती है। 

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनकर मैं पूरी तरह से हैरान

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "अपने सहयोगियों की तरह मैं भी अपने देश के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करता हूं जो #OperationSindoor का हिस्सा हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनकर मैं पूरी तरह हैरान रह गया। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। मेरे सहयोगी गौरव गोगोई ने सिक्योरिटी फेलियर के मुद्दे से शुरुआत की। इस तरफ से सभी ने यही तर्क दोहराया लेकिन गृह मंत्री ने सिक्योरिटी फेलियर के अलावा हर चीज़ पर बात की।"

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है

राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया...हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है। वे इसे पढ़ते भी नहीं हैं। अगर आपमें इतना अहंकार है, तो एक दिन आपके अहंकार को तोड़ने वाले लोग आएंगे। यह अच्छा नहीं है। आपके पास एक-दो वाक्य लिखने का समय नहीं है। लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है।"

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम पाक से नहीं चीन से लड़ रहे थे- खड़गे

मल्लिककार्जुन खड़गे ने कहा कि ये वही चीन है जिसे गलवान के बाद मोदी जी ने क्लीन चिट दी थी, इसी चीन ने पाक का ऑपरेशन सिंदूर में साथ दिया, हमें लगा हम पाकिस्तान से नहीं चीन से लड़ रहे हैं। मेरा सवाल है कि इस पर पीएम, रक्षा मंत्री क्या कहेंगे?

इस सरकार ने कुछ नहीं बताया ना हमले के दौरान ना अब सारी जानकारी मीडिया से मिली है। इस सरकार ने सांसदों को अंधेरे में रखा। सरकार को देश को सब बताना होगा।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

अगर इस जंग में ट्रंप ने हस्ताक्षेप किया तो किन शर्तों पर किया- खड़गे

मल्लिककार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहां है उन्हें जवाब देना चाहिए। हमारा सवाल है कि किन शर्तों पर ये सीजफायर हुआ, पाक बैकफुट पर था तो आपने इसे क्यों स्वीकार किया, क्या यूएस ने इसपर इंटरफेयर किया तो आपने किस शर्तों पर ये किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को इवेंटबाजी खत्म करने की सलाह दी है। इतिहास में पहली बार अमेरिका ने पाक सेना अध्यक्ष को खाने पर बुलाया।

खड़गे ने पूछा कि IMF और वर्ल्ड बैंक ने पाक को आर्थिक मदद दी, इसका विरोध भारत ने क्यों नहीं किया। मोदी जी ने इतने दोस्त बनाएं हैं लेकिन जब जरूरत पड़ी तो कोई साथ नहीं आया, बल्कि हमारे विरोधी देशों का उसने साथ दिया।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं।'

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

पाकिस्तानी गोलीबारी के सिर्फ़ 4 दिनों में 27 भारतीय नागरिक मारे गए- मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि युद्धविराम के बाद, BJP के एक राज्यसभा सांसद ने कहा कि पहलगाम के शहीदों की विधवाओं में 'वीरांगना जैसा जज्बा' नहीं दिखा, इसलिए वे हाथ जोड़कर खड़ी रहीं। यह महिलाओं और उनके दुःख के प्रति आपकी संवेदनशीलता या उसकी कमी को दर्शाता है। आप ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से क्यों नहीं निकालते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी के सिर्फ़ 4 दिनों में 27 भारतीय नागरिक मारे गए। इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकता था।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी?- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘हम यहां पाकिस्तान की निंदा करते हैं, लेकिन आपके दोस्त उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। आप खुद गलतियां करते हैं और फिर हम पर उंगली उठाते हैं। पहलगाम हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया – क्या सरकार को पहले से पता था।’ खड़गे ने आगे कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद सार्वजनिक रूप से कहा है कि ‘पहलगाम में सुरक्षा चूक हुई थी और वह इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं।’ लेकिन असली जवाबदेही उपराज्यपाल की नहीं, गृह मंत्री की है। कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी? हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। तुम सब पहाड़ खोदोगे, तो चूहा ही मिलेगा।’

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कोई सुरक्षा नहीं थी, ये सरकार इस सच्चाई को नकार नहीं सकती है - प्रियंका गांधी  

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सदन में सबके पास सुरक्षा की व्यवस्था है। उस दिन पहलगाम में 26 परिवार उजड़ गए। उनके लिए कोई सुरक्षा नहीं थी, ये सरकार इस सच्चाई को नकार नहीं सकती है। प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों के नाम भी पढ़े, प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सभी देश के बटे हैं। इस दौरान भारतीय भारतीय के नारे लगाए। अपने भाषण की समाप्ति पर प्रियंका गांधी ने जय हिंद कहा।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

मुंबई हमले में गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया, लेकिन शाह जी तो अबतक पद पर हैं- प्रियंका गांधी

अमित शाह के भाषण का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार के दौरान मुंबई हमले में सारे आंतकी को ढेर कर दिया, देश के गृह मंत्री ने जिम्मेदारी लेकर उस दौरान इस्तीफा दिया। क्योंकि देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी थी। प्रियंका गांधी ने कहा कि राजनाथ जी तो उरी, पुलवामा के दौरान गृह मेंत्री थे, आज अमित शाह हैं, इनके कार्यकाल में मणिपुर जल गया लेकिन ये उस पद पर अभी भी बैठे हैं। देश खोखले भाषण नहीं सुनना चाहता देश सच्चाई जानना चाहता है। ये सरकार खुद अपनी पीठ थपथपाती है।

प्रियंका गांधी ने कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश एक साथ था। ये सरकार हर चीज का श्रेय लेती है, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश में मेडल तक सबका श्रेय लेती है, लेकिन जिम्मेदारी नहीं लेती।

देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि जंग होते होते रुक गई, और हैरानी की बात ये कि इसका ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपित करते हैं। पाक के पास शरण में आने केअलावा कुछ चारा नहीं था इस बयान पर प्रियंका गांधी ने पूछा आपने शरण दिया क्यों?

प्रियंका गांधी ने कहा कि अमित शा ने मेरे मां के आंसू तक की बात कह दी, लेकिन जिम्मेदारी की बात क्यों नहीं करते। प्रियंका गांधी ने कहा कि सब पीआर है, प्रचार है, देश की जनता के लिए जिम्मेदारी नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जो पहलगाम में हुआ उससे देश के हर सख्स के दिल पर चोच पहुंची है।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

2020 से 2025 तक TRF ने 25 हमले किए- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी कुछ समय बाद टीआरएफ ने ली। इस गुट ने कश्मीर में कई हमले किए। शाह के भाषण का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 2020 से अबतक इस गुट ने 25 हमले किए, ये शाह ने संसद में नहीं बताया। इस गुट ने इस दौरान 41 सुरक्षाकर्मियों को मारा , 27 लोगों को मारा और 54 लोगों को घायल किया।

सरकार जानती थी कि एक गुट ऐसा है जिन्होंने घाटी में कई लोगों को मारा है, सरकार ने इसपर नजर क्यों नहीं रखी। गृह मंत्री ने इस हमले की जिम्ेदारी तक नहीं ली, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था। ये सरकार इतिहास की बात करती है, मैं वर्तमान की बात करती हूं, ये पूरे परिवार का नाम गिनाव देते हैं, लेकिन 11 साल से ये सत्ता में है फिर भी ये हो रहा है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जिम्मेदारी के सवाल में ये हंसते हैं। मैंने कल संसद में देखा कि किस तरह अमित शाह हंस रहे थे।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

सरकार ने सारी बात कर ली, लेकिन ये नहीं बताया कि पहलगाम हमला क्यों हुआ- प्रियंका गांधी

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उन सैनिकों को नमन करना चाहती हूं, जो देश के जंगलों में, बर्फीली पहाड़ियों में रक्षा करते हैं। 1948 से लेकर अब तक हमारी देश की अखंडता की रक्षा करने में सेना का बड़ा योगदान है। प्रियंका गांधी ने कहा कि कल रक्षा मंत्री का एक घंटे का लंबा भाषण था, मुझे एक बात खटकी वो ये कि सरकार ने सारी बात की, लेकिन ये नहीं बात की कि आखिर ये हमला कैसे हुआ और क्यों हुआ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि शुभम आतंकी उसकी पत्नी के सामने मारते हैं, ये हमला एक घंटे तक हुआ। आतंकी चुन चुन कर लोगों को मारते हैं। शुभम की पत्नी जंगल की तरफ दौड़ती हैं ताकी जानबच सके। कोई घोड़े वालों और गाइडों की मदद से वहां से निकले। शुभम की पत्नी ने खुद कहा कि जब आतंकी सभी को चुन चुनकर मार रहे थे उस दौरान वहां एक सुरक्षा कर्मी नहीं था।

प्रियंका गांधी ने कहा कि शुभम की पत्नी ने खुद कहा देश ने सरकार ने हमें वहां पे अनाथ छोड़ दिया था, सुरक्षाकर्मी वहां क्यों नहीं थे। प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि वहां लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

सरकार बताए एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए मैं फौज को फिर बधाई देता हूं, जो आतंकवादी मारे गए हैं हम पक्ष में हैं लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ कौन उठा रहा था। अखिलेश यादव ने सवाल किया कि आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ। पुलवामा में आरडीएक्स आया वो गाड़ी आजतक क्यों नहीं पकड़ी गई। बीजेपी चाहे तो आज भी पता कर सकती है, लेकिन ये सरकार हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने समर्थन के समय राजनीति लाभ की नहीं सोची लेकिन आपने सभी पार्टियों से ये लाभ उठाया, डेलिगेशन भेजना ही था तो ये आप नहीं राजनीतिक पार्टी तय करती।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम ज्यादा सवाल नहीं पूछ रहे हैं हम पूछना चाहते हैं जिन एयरक्राफट की नींबू और मिर्च लगाकर पूजा की गई थी वो कितने उड़े थे? इसका जवाब सरकार दें।

अखिलेश ने कहा कि हमने ही ऐसी सड़के बनाई कि इमरजेंसी में फाइटर जेट सड़कों पर उतर जाए। कोई औ ये काम नहीं कर सका।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

चीन राक्षस है वो हमारी जमीन के साथ व्यापार छीन लेगा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हमें खतरा पाकिस्तान से नहीं चीन से है, वो हमारा व्यापार छीन रहा है। सरकार को इसके लिए कदम उठाने पड़ेंगे। अखिलेश ने कहा ये आत्मनिर्भर का नारा कुछ व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए तो नहीं है? अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है वो जमीन के साथ साथ व्यापार छीन लेगा।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

पहलगाम हमले का लाभ लेना चाहती है बीजेपी -अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम हमले का लाभ लेना चाहती है बीजेपी, जिन्होंने अपनों को खोया है उनपर दबाव डालकर बयान बदलवाए गए। पहलगाम में किसी भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया, ये हमारे लिए संकटकाल है। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार जवाब दे कि पाक के पीछे कौन सा देश खड़ा है। अखिलेश ने कहा कि हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना आतंकवाद से है। सरकार को अपनी आर्थिक नीतियों का पुनर्विचार करना होगा।

अखिलेश ने कहा कि बता आत्मनिर्भरता की होनी चाहिए। आर्थिक मामलों में मोदी सरकार फेल हो चुकी है, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। सरकार को अपनी राजनीतिक, समाजिक और आर्थिक नीतियों के लिए एसआईआर जरूर कराना चाहिए। वो हर बार ये कहकर नहीं बच सकती कि चूक हुई है।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

सवाल वही है आखिरी सीजफायर किस दबाव में किया गया- अखिलेश यादव

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था, तब कुछ चैनल तो यहां तक कहने लगे थे कि कराची हमारा हो गया। एक चैनल ने तो यहां तक कह दिया कि हमने उनको पकड़ भी लिया। वैसे तो सरकार के सभी इंजन टकराते दिखते हैं, लेकिन इस विषय पर सभी एक थे। किसी ने कहा कि छह महीने का समय मिल जाए, तो पीओके हमारा। लेकिन इनकी मित्रता बहुत है।

इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा कोई काम नहीं है। क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया, किस दबाव में सीजफायर हुआ। सरकार जनभावना का लाभ उठाती है। सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। पुलवामा में भी इंटेलिजेंस फेल्योर की बात आई थी, जिम्मेदारी किसकी है ये किसी को नहीं पता। खुफिया तंत्र क्यों नाकाम हो रहा।

इतना ही नहीं भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए सरकार क्या क्या कदम उठा रही है ये सरकार को बताना चाहिए, क्योंकि हर बार ये होता है पहले ऊरी, फिर पुलवामा और अब पहलगाम। जो लोग बड़ी बाते करके चले गए वो अहम सवालों का जवाब नहीं दे पाए।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि आतंकियों की पुष्टि हो गई है

गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि आतंकियों की पुष्टि हो गई है। आतंकियों की मदद करने वाले दो आरोपियों ने भी उनकी पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह 4 बजे आतंकियों की पुष्टि हुई है। इन आतंकियों को पनाह देने वाले दो मददगार को भी पकड़ लिया गया है। गृह मंत्री ने दावा कि इन्हीं आतंकियों ने पहलगाम में हमले को अंजाम दिया था।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री शाह का दावा, 26 सैलानियों को मारने वाले 3 आतंकी मारे गए

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया जिन आतंकियों ने पहलगाम में सैलानियों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, "जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए।"

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

भोपाल: कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

संसद का मानसून सत्र- विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2  बजे तक स्थगित

सुप्रीम कोर्ट 12 और 13 अगस्त को SIR मुद्दे पर होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में चुनावी राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के भारत निर्वाचन आयोग के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 और 13 अगस्त को सुनवाई की तारीख तय की है।

याचिकाकर्ताओं की इस आशंका पर कि 1 अगस्त को मसौदा सूची के प्रकाशन के बाद कुछ लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हम एक न्यायिक प्राधिकारी के रूप में इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं। अगर बड़े पैमाने पर लोगों को सूची से बाहर रखा गया है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।"

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

दिल्ली के देवली में बारिश के कारण जलभराव

हिमाचल प्रदेश- भारी बारिश के बाद मंडी के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ देखी गई। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें तैनात की गईं।

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश

आज सुबह तेज़ हवा और बारिश से दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है: एयर इंडिया

झारखंड: देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रक से टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत

झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

देहरादून के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने और मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश- मंडी शहर में भारी बारिश के बाद विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति

हिमाचल प्रदेश के मंडी में फ्लैश फ्लड की वजह से भारी तबाही देखने को मिली है, अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है।

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Jul 2025, 7:49 AM IST