बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बेरोजगार युवकों ने प्रदर्शन किया और सड़कें अवरुद्ध कर दीं। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अधिवास नीति लागू किए जाने की मांग कर रहे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मध्य पटना के डाक बंगला चौक पर सड़कें अवरुद्ध कर दीं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत 11 खिलाड़ियों को मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया ।
पुरस्कार पाने वालों में भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी, तीन बार के अमैच्योर विश्व बिलियडर्स चैम्पियन माइकल फरेरा, नीरज बजाज (टेबल टेनिस), ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (शतरंज) , निशानेबाज अंजलि भागवत, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे शामिल हैं ।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए लेकिन उनके 87 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को चाय तक तीन विकेट पर 182 रन बना लिये ।
चाय के समय कप्तान शुभमन गिल 109 गेंद में 42 और उपकप्तान ऋषभ पंत 28 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे थे ।
दूसरे सत्र में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया । जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये ।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
आज 11 पार्टियों का डेलीगेशन चुनाव आयोग से मिलकर आया है। इस डेलीगेशन में लगभग 20 लोग शामिल थे और हमने करीब 3 घंटे की विस्तृत चर्चा की।
हमें कुछ नियम बताए गए और कहा गया कि हर पार्टी से सिर्फ 2 लोग ही अंदर जाएंगे- जिसकी वजह से कई नेता मीटिंग में नहीं जा पाए, जिसके बारे में हमने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
हमने इस चर्चा में कई बिंदु बताए हैं:
1. 2003 से आज तक करीब 22 साल में बिहार में कम से कम 5 चुनाव हो चुके हैं, तो क्या वे सारे चुनाव गलत थे?
2. अगर आपको SIR यानी 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' करना था तो इसकी घोषणा जून के अंत में क्यों की गई, इसका निर्णय कैसे और क्यों लिया गया? अगर मान भी लिया जाए कि SIR की जरूरत है तो इसे बिहार चुनाव के बाद इत्मीनान से किया जा सकता था।
जब 2003 में यह प्रक्रिया अपनाई गई थी, तो उसके एक साल बाद राष्ट्रीय चुनाव था और दो साल बाद असेंबली का चुनाव था, इस बार केवल एक महीने का ही समय है।
3. पिछले एक दशक से हर काम के लिए आधार कार्ड मांगा जाता रहा है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आपको वोटर नहीं माना जाएगा- अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा।
एक कैटेगरी में उन लोगों के माता-पिता के जन्म का भी दस्तावेज होना चाहिए, जिनका जन्म समय 1987-2012 के बीच हुआ होगा। ऐसे में प्रदेश में लाखों-करोड़ गरीब लोग होंगे, जिन्हें इन कागजात को जुटाने के लिए महीनों की भागदौड़ करनी होगी। ऐसे में कई लोगों का नाम ही लिस्ट में शामिल नहीं होगा, जो कि साफतौर पर लेवल प्लेइंग फील्ड का हनन है। लेवल प्लेइंग फील्ड चुनाव का आधार है और चुनाव, गणतंत्र का आधार है।
4. चुनाव आयोग ने ये निर्णय कब और कैसे लिया, क्योंकि जनवरी तक ऐसा कोई नियम नहीं था। आपने इसकी घोषणा नहीं की, बल्कि एक SSR प्रकाशित किया। आपने जनवरी 2025 में SIR की कोई घोषणा नहीं की, SIR का कहीं नाम तक नहीं लिया। ऐसे में अचानक जून के अंत में ये निर्णय कैसे लिया गया?
5. हमने इस विषय में सुप्रीम कोर्ट के कई सारे फैसलों का उदाहरण दिया और अपनी बात रखी। हमने उन्हें बताया कि अदालत का मानना है कि इलेक्टोरल रोल से किसी को वंचित रखना गंभीर प्रताड़ना है।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि तीन नए आपराधिक कानून बनाने की कवायद निरर्थक थी और इससे न्यायाधीशों, वकीलों और पुलिस समेत न्याय के प्रशासन में केवल भ्रम पैदा हुआ है।
चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि नए अधिनियम ज्यादातर ‘कॉपी एंड पेस्ट’ वाले हैं और कुछ ही नए प्रावधान जोड़े गए हैं।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चीन द्वारा ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ की आपूर्ति रोके जाने के कारण यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है।
राहुल गांधी ने खबरों का हवाला देते हुए अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘भारत कृषि प्रधान देश है और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ (हैं)। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है। भारत 80 प्रतिशत ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ चीन से मंगाता है और अब चीन ने आपूर्ति रोक दी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है कि यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खादों की कमी से देश भर का किसान अब तक जूझ ही रहा है कि अब स्पेशियलिटी खाद का 'चीनी संकट' मंडराने लगा।’’
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ़ INDIA गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाक़ात की और इस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की।
इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, AICC मीडिया विभाग चेयरमैन पवन खेड़ा , राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सहित INDIA गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हवाई अड्डे पर अफ्रीकी संघ का एक सैन्य हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। सोमालिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मोगादिशु के अदन अदे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन कार्यालय के प्रमुख अर्तान मोहम्मद ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे। उनमें से कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
झांसी स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर एक एमबीबीएस छात्र की बुधवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि 2022 बैच का द्वितीय वर्ष का छात्र सार्थक खन्ना (22) मंगलवार रात लखनऊ स्थित अपने घर से हॉस्टल लौटा था। अधिकारियों ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के पटेल हॉस्टल में रह रहा था।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम लगातार चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं कि हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, दुख की बात है कि जिस राज्य में चुनाव होने वाले हैं, वहां विपक्ष अगर चुनाव आयोग से मिलना चाहता है तो चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं दे रहा है। ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं, चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ाने पर तुला हुआ है... पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने खुद चुनाव आयोग को पत्र लिखा है लेकिन कोई जवाब नहीं आया... ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग बीजेपी का आयोग बन गया है। बीजेपी, नीतीश कुमार चुप हैं, ये लोग हार रहे हैं, इसलिए चुनाव आयोग पीछे से उनकी मदद कर रहा है... आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनाव आयोग समय न दे रहा हो... ये एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करते हैं, एक जगह चुनाव ठीक से नहीं हो रहे हैं, बेईमानी हो रही है..."
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के लुआक्सिम गांव में बुधवार को ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) का एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कनुबारी मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गन्नो तायेंग ने बताया कि असम के रानी स्थित राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केंद्र में प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए रक्त के नमूने में इस रोग की पुष्टि हुई।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
सड़क परिवहन मंत्रालय ने उबर, ओला और रैपिडो जैसी कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों (कैब एग्रीगेटर) को ‘पीक ऑवर’ (व्यस्त समय) के दौरान आधार मूल्य का दोगुना तक किराया वसूलने की अनुमति दे दी है। अभी तक यह डेढ़ गुना है। गैर व्यस्त समय के लिए किराया आधार मूल्य का न्यूनतम 50 प्रतिशत होना चाहिए।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपने ‘मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश-2025’ में कहा है कि ‘एग्रीगेटर को उप-खंड (17.1) के तहत निर्दिष्ट आधार किराये से न्यूनतम 50 प्रतिशत कम किराया लेने तथा अधिकतम दोगुना मूल्य निर्धारण की अनुमति होगी।”
इसके अलावा, निश्चित आधार किराया न्यूनतम तीन किलोमीटर के लिए होगा, ताकि ‘डेड माइलेज’ की भरपाई की जा सके। इसमें बिना यात्री के तय की गई दूरी, यात्रा वाली दूरी और यात्री को लेने के लिए उपयोग किया गया ईंधन शामिल है।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
बांंग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट जुड़े एक मामले में छह महीने की सजा सुनाई है।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
शिव सेना के दोनों दल उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच असली चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद पर जल्द सुनवाई की मांग को उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाते हुए स्थानीय चुनावों का हवाला दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर जल्द सुनवाई से किया इनकार, हालाकि मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को तय कर दी।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ में 5 से ज्यादा लोगों की मौत, 15 लोगों के लापता होने की खबर।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
अमरनाथ यात्रा के लिए पहले जत्थे की रवानगी हो गई है। एलजी मनोज सिन्हा ने आज तड़के झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। माहौल बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है।
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jul 2025, 8:02 AM IST