
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए सोमवार और मंगलवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी कर क्षेत्र में आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम है। नगर में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम था।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
मुजफ्फरपुर रेप कांड और पीएमसीएच में इलाज को लेकर हुई लापरवाही पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को नीतीश सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो कानून-व्यवस्था बची है, न ही स्वास्थ्य-व्यवस्था और न ही शिक्षा या रोजगार की स्थिति सुधर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
IPL फाइनल मैच पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा, " RCB के पास बहुत अच्छी टीम है लेकिन मैं पंजाब को इसलिए समर्थन करता हूं क्योंकि मैं पंजाब से हूं... अगर विराट कोहली आउट नहीं हुए तो पंजाब के लिए मुश्किल होगी। पंजाब के पास कप्तान बहुत अच्छा है...बहुत अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।"
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
असम के तिनसुकिया जिले में डिब्रू नदी उफान पर है। इलाके में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
असम के डिब्रूगढ़ में बुरहिडीहिंग नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। एक स्थानीय ने बताया, "कई गांवों में पानी भर गया है। फसलें नष्ट हो गई हैं। बहुत नुकसान हुआ है।"
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
पटना-रांची इंडिगो विमान से आज रांची से करीब 12 नॉटिकल मील दूर एक पक्षी टकराया। विमान को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य है: रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल में कहा कि ‘‘अगली कोविड महामारी’’ अभी खत्म नहीं हुई है। उच्च न्यायालय ने नमूने एकत्र करने, केंद्रों और परिवहन नीति के लिए केंद्र सरकार की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।
न्यायमूर्ति गिरीश कथपालिया ने कहा कि यह आशा है कि इस संबंध में कदम उठाए जाएंगे और प्रोटोकॉल लागू होंगे, लेकिन फिर भी संबंधित अधिकारियों को इसे रिकॉर्ड पर लाना चाहिए।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘यह देखते हुए कि अगली कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और वास्तव में, समुदाय के बीच सक्रिय है। आज खबरों के अनुसार, 30 मई, 2023 की बैठक के बाद उठाए गए कदमों को लेकर कोई कमी है, तो यह एक गंभीर मुद्दा है।’’
अदालत के 28 मई के आदेश में कहा गया, ‘‘आज की तारीख में समुदाय में कोविड-19 के सक्रिय होने की व्यापक रिपोर्ट के मद्देनजर निश्चित रूप से यह अत्यावश्यक है; इसलिए, प्रतिवादी से यह अपेक्षा की जाएगी कि वह उपायों को निश्चित रूप प्रदान करें ताकि ये एसओपी लागू हो सकें और बैठक में जो भी निर्णय लिया गया था, वह अपने उचित निष्कर्ष पर पहुंच सके।’’
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर कहा, "बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की। मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, पता नहीं उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं। बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने का किसी के पास समय नहीं है। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, ये सरकार बिहार की जनता का दर्द नहीं बांट रही..."
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
सिक्किम के लाचेन जिले के चाटन में भूस्खलन में चार लोगों को मामूली चोटों के साथ बचा लिया गया है, जबकि तीन बहादुर कर्मियों- हवलदार लखबिंदर सिंह, लांस नायक मनीष ठाकुर और पोर्टर अभिषेक लखड़ा के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। बचाव दल लापता छह कर्मियों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है। सिक्किम में रविवार (01 जून, 2025) की शाम को आर्मी कैंप पर हुए लैंडस्लाइड में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें कुछ जवान भी शामिल हैं। अबतक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि नौ जवान लापता भी हैं, जिनके लिए तलाशी अभियान जारी है।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने 13 साल के वनडे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। 36 साल के मैक्सवेल ने 2012 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और 149 वनडे मैचों में करीब 4,000 रन बनाए। दो बार के वनडे विश्व कप विजेता मैक्सवेल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चयनकर्ता जॉर्ज बेली से कहा था कि वह 2027 विश्व कप तक नहीं खेल पाएंगे।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
जोरम में भारी बारिश के कारण सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। वर्षा की वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन, मिट्टी धंसने, चट्टानें गिरने और जलभराव की घटनाएं हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्कूल शिक्षा विभाग की निदेशक एंजेला ज़ोथनपुई ने कहा कि सभी 11 जिला प्रशासनों ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर सोमवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
महाराष्ट्र एटीएस ने सोमवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में ठाणे के पडघा में छापेमारी की। महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक, साकिब नाचन के घर पर एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है। दरअसल, आतंकवाद से जुड़े एक मामले के चलते महाराष्ट्र एटीएस की टीम साकिब नाचन के घर छापेमारी कर रही है। साकिब प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का पदाधिकारी रह चुका है और पहले भी दो आतंकी मामलों में सजायाफ्ता रहा है।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
दिल्ली में एक 22 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे टीबी लंग्स डिजीज और रेस्पाइरेटरी ट्रैक इंफेक्शन भी था। पिछले 24 घंटे में देश चार मौतें हुई हैं। इनमें दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल शामिल हैं।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “असम, अरुणाचल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश से हुई मौतों का समाचार अत्यंत दुखद है। लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। ईश्वर सभी की रक्षा करें। केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि लोगों को कम से कम तकलीफ उठानी पड़े। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी आग्रह करती हूं कि प्रभावित लोगों की यथासंभव मदद करें
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
यूपी के बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. मौके पर ही अर्टिगा सवार तीन पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
दिल्ली एनसीआर में रविवार की शाम को धूल भरी आंधी चली थी। तेज हवाओं की वजह से कई इलाकों में छप्पर तक उड़ गए थे। दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबादी तो कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक आज शाम को एक बार फिर से यही स्थिति बन सकती है।
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jun 2025, 7:49 AM IST