
लेह पुलिस ने गुरुवार को लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस डी सिंह जामवाल द्वारा एक झूठा बयान देने वाले ‘डीपफेक’ वीडियो का प्रसार करने वाले लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने कहा है कि वह वीडियो डीपफेक है, जिसमें जामवाल कथित तौर पर यह दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को रक्षा मंत्री के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल हो गया है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
हरियाणा के पलवल में पुलिस ने वसीम अकरम नामक एक यूट्यूबर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) और उसके उच्चायोग के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पलवल जिले के कोट गांव निवासी अकरम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, जिसने यूट्यूब पर मेवात के इतिहास पर वीडियो पोस्ट किया था। अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था और उन्हें सिम कार्ड कथित तौर पर मुहैया कराया था।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
इंडिगो ने गुरुवार को चीन के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की। कंपनी के इस फैसले के साथ पांच वर्ष से भी अधिक समय के बाद दोनों देशों के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी की वापसी हो रही है। एयरलाइन 26 अक्टूबर से अपने एयरबस ए320 नियो विमान का इस्तेमाल करते हुए कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने जा रही है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में कहा, "अमीबा एक जीव है। यह जैसे चाहे बढ़ता है। यही बात बीजेपी पर भी लागू होती है। यह जैसे चाहे बढ़ रही है। यह किसी के साथ भी गठबंधन कर लेगी और किसी से भी हाथ मिला लेगी, लेकिन बढ़ेगी तो केवल बीजेपी ही।"
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
यूपी के बरेली मंडल के चार जिलों में दशहरा उत्सव और कल जुमा को देखते हुए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। बरेली जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाओं पर लगी पाबंदी अगले 48 घंटे के लिए और बढ़ा दी गई है। जिले में भारी पुलिस बैल तैनात किया गया है। गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।
यह हिंसा ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द किये जाने के बाद शुरू हुई।मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि बरेली में हाल में हुई हिंसा के बाद आज दशहरे के त्योहार के मद्देनजर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग के गोपनीय अनुभाग-3 द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले में मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं अगले 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश दो अक्टूबर अपराह्न तीन बजे से चार अक्टूबर अपराह्न तीन बजे तक प्रभावी रहेगा।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
असम पुलिस ने सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत पर हत्या का आरोप लगाया है। शर्मा और महंत को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। असम पुलिस की सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुवाहाटी की एक अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है।गुप्ता ने कहा, “जांच जारी है और मैं ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता। हमने अब प्राथमिकी में बीएनएस की धारा-103 जोड़ दी है।”
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-103 हत्या के लिए सजा से संबंधित है। इसमें हत्या के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद या मौत की सजा और जुर्माने से दंडित किए जाने का प्रावधान है। पुलिस ने बुधवार को बताया था कि शर्मा और महंत पर गैर-इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश व लापरवाही से मौत के लिए जिम्मेदार होने के आरोप में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महंत असम के पूर्व डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई हैं। ज्योति वर्तमान में असम राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त हैं। उनके बड़े भाई नानी गोपाल महंत गुवाहाटी विश्वविद्यालय का कुलपति पद संभालने से पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के शिक्षा सलाहकार थे।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
ओडिशा में गुरुवार को भारी बारिश हुई क्योंकि शाम को गंजाम जिले के गोपालपुर के पास एक गहरा दबाव राज्य के तट को पार करने वाला है जिसके कारण भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट, 16 के लिए ऑरेंज अलर्ट और शेष सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के लगभग सभी हिस्सों में खासकर तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों में बुधवार से भारी बारिश हो रही है।
अपने हालिया जारी किए गए बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव दोपहर से पहले के छह घण्टों के दौरान 18 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से तट की ओर बढ़ा है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 11 बज कर 30 मिनट पर यह तूफान गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 140 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, पुरी (ओडिशा) से 140 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 230 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और पारादीप (ओडिशा) से 240 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था।
आईएमडी ने कहा, "इसके गोपालपुर के पास ओडिशा और उससे सटे आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की भारी संभावना है।" भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि आईएमडी ने पुरी, गंजम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, कालाहांडी और कन्धमाल के लिए "रेड अलर्ट" (कार्रवाई करें) जारी किया है, जहां शुक्रवार सुबह 8 बज कर 30 मिनट पर कुछ जगहों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक की अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।
निदेशक ने कहा कि 16 जिलों को "ऑरेंज अलर्ट" (तैयार रहें) के तहत वर्गीकृत किया गया है, जहां शुक्रवार सुबह तक 7 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है जिनमें मलकानगिरी, नबरंगपुर, बोलांगीर, सोनपुर, बौध, अंगुल, ढेंकनाल, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलें शामिल है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों को यहां एक सरकारी स्कूल के परिसर में ‘‘अवैध रूप से प्रवेश’’ करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। अवाडी पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार, आरएसएस के लगभग 40 स्वयंसेवक अय्यप्पनथंगल में एक सरकारी स्कूल के परिसर में घुस गए और वहां अभ्यास किया। अवाडी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "स्कूल प्रशासन की शिकायत के बाद हमने स्कूल में जबरन घुसने के संबंध में मामला दर्ज किया है।"
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
उत्तरी इंग्लैंड में गुरुवार को एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध हमलावर भी पुलिस की गोली लगने से मारा गया है, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी क्योंकि उसके पास विस्फोटक होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दल घटनास्थल पर मौजूद है।
यह घटना उस समय हुई जब लोग योम किप्पुर पर एक प्रार्थना स्थल पर एकत्र हुए थे। योम किप्पुर ‘प्रायश्चित का दिन’ है और यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में कहा कि उसके पास क्रम्पसॉल में ‘हीटन पार्क हिब्रू कांग्रेगेशन सिनागॉग’ में सुबह साढ़े नौ बजे के बाद एक व्यक्ति की कॉल आई थी।
पुलिस के अनुसार उस व्यक्ति ने बताया कि उसने एक कार को आम लोगों की ओर आते देखा था और एक व्यक्ति को चाकू मारा गया था। पुलिस ने बताया कि इसके कुछ ही मिनट बाद अधिकारियों ने गोलियां चला दीं। इसने बताया, ‘‘एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, माना जा रहा है कि वह अपराधी है।’’ पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि चार अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। बाद में पुलिस ने पीड़ितों की संख्या बढ़ाकर पांच कर दी।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
भोपाल के बाग मुगलिया इलाके में गुरुवार सुबह दो अज्ञात लोग रावण के पुतले में आग लगाकर भाग गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुतले में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। उसमें एक व्यक्ति को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि कथित तौर पर नशे में धुत एक पुरुष और एक महिला ने सुबह करीब छह बजे पुतले में आग लगा दी और फिर बिना नंबर प्लेट वाली लाल रंग की कार से दोनों भाग गए। उसने दावा किया कि पुतला जलाने से पहले दोनों काफी देर से इलाके में घूम रहे थे।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश कश्यप ने बताया कि मिसरोद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा की शाम को परंपरा के तहत रावण के पुतलों को जलाया जाता है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
इजरायली नौसेना के सैनिक गाज़ा की नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहे एक बेड़े (फ्लोटिला) के अधिकांश जहाजों पर चढ़ गए और दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस फ्लोटिला के आयोजकों ने कहा कि एक नौका आगे बढ़ गई थी लेकिन गुरुवार सुबह गाज़ा के तट के पास रुक गई और उसके बाद उस जहाज़ से संपर्क टूट गया। ‘द ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला’ नामक इस काफिले में लगभग 50 छोटे जहाज शामिल हैं, जिन पर करीब 500 लोग सवार हैं। यह काफिला गाजा के घेराबंदी वाले क्षेत्र में फंसे फलस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता ले जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से खाद्य सामग्री और दवाइयां शामिल हैं।
फ्लोटिला ने कहा कि उनके 39 जहाज़ों को गुरुवार सुबह तक या तो रोक लिया गया या माना जा रहा है कि रोक लिया गया, क्योंकि कार्यकर्ताओं से संपर्क टूट गया है। यह कार्रवाई इज़रायल द्वारा बुधवार रात से शुरू की गई थी। यह इजरायल की समुद्री नाकाबंदी तोड़ने का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि इतनी बड़ी संख्या में नावों के साथ, इज़रायली अधिकारियों के लिए सभी को रोकना अधिक कठिन होगा।
फ्लोटिला के समर्थक बुधवार देर रात नौकाओं को रोके जाने की खबर सामने आने के बाद, कई बड़े शहरों की सड़कों पर उतर आए। इनमें रोम, नेपल्स, इस्तांबुल, एथेंस और ब्यूनस आयर्स शामिल थे। इटली के सबसे बड़े मज़दूर संघ ने शुक्रवार को एक दिन की आम हड़ताल का आह्वान किया है। इजरायली सैनिकों ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और उन्हें फ़्लोटिला से हटा दिया जिनमें ग्रेटा थनबर्ग, बार्सिलोना की पूर्व मेयर अदा कोलाऊ, यूरोपीय संसद सदस्य रीमा हसन और अन्य शामिल थे।
इजरायली विदेश मंत्रालय ने कार्यकर्ताओं की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए और ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि वे ‘‘सुरक्षित और स्वस्थ’’ हैं और उन्हें यूरोप में निर्वासन प्रक्रियाओं के लिए इज़रायल ले जाया जाएगा। दुनिया भर की सरकारों ने फ़्लोटिला को रोके जाने की निंदा की है।तुर्किये, कोलंबिया, पाकिस्तान, मलेशिया और अन्य देशों ने इज़रायल द्वारा फ़्लोटिला को रोके जाने की निंदा की।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान चंबल नदी में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। उज्जैन के एएसपी अभिषेक रंजन ने बताया, "कुछ युवा और बच्चे माता जी का विसर्जन करने आए थे, तभी अचानक ट्रॉली और ट्रैक्टर दोनों नदी में गिर गए, जिससे ट्रॉली में सवार 12 लोगों में से 8 लोग बाहर आ गए और 4 को अस्पताल ले जाया गया है। 2 लोगों की जान चली गई है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द स्वस्थ हों।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में एक कार उखड़े हुए पेड़ के नीचे फंस गई। आज दोपहर तेज़ हवाओं के कारण शहर में कई पेड़ उखड़ गए। शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच चार सप्ताह के भीतर पूरी की जाएगी।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 के स्कोर पर सिमट गई है। सिराज को 4 तो बुमराह को 3 विकेट मिले। वहीं, कुलदीप यादव ने भी दो विकेट झटके।वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
दशहरा उत्सव के मद्देनजर बरेली मंडल के चार जिलों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं और संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है।
यह कदम पिछली 26 सितंबर को बरेली में पुलिस और भीड़ के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद उठाया गया है। गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे। यह हिंसा इत्तेहाद—ए—मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द किये जाने के बाद शुरू हुई।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की है, जिन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में पेसमेकर ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "खड़गे जी से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उनके निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं।"
खड़गे को बुधवार सुबह चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका पेसमेकर ट्रांसप्लांट हुआ। कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने पुष्टि की थी कि उनके पिता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत चिकित्सा प्रक्रिया के बाद स्थिर है।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई है
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
भारतीय शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का गुरुवार सुबह 91 साल की उम्र में यूपी के मिर्जापुर में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में उनका इलाज चल रहा था। बाद में उनकी बेटी उन्हें मिर्जापुर स्थित अपने घर ले गईं, जहां वे डॉक्टरों की निगरानी में थे। मिर्जापुर में ही उन्होंने आखिरी सांस ली।
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Oct 2025, 7:53 AM IST