हालात

बड़ी खबर LIVE: न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री से मिले राहुल, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और साझा लोकतांत्रित मूल्यों से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia 

पाकिस्तान हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना

पाकिस्तान शुक्रवार को हांगकांग स्थित ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन’ का हस्ताक्षरकर्ता बना, जो (संगठन) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को आगे बढ़ाने की एक चीनी पहल है। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने आज पाकिस्तान की ओर से चीन के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग में ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फोर मेडिएशन(आईओएमईडी)’ की स्थापना की संधि पर हस्ताक्षर किए।’’ बयान में कहा गया कि डार ने समारोह को संबोधित करते हुए आईओएमईडी की स्थापना और साझा भविष्य वाले वैश्विक समुदाय विकसित करने और उस दिशा में निरंतर प्रयासों की अगुवाई करने को लेकर चीनी नेतृत्व की बुद्धिमत्ता की सराहना की।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए महाराष्ट्र कोरोना

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही, साल की शुरुआत से अब तक दर्ज मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 681 हो गई। राज्य के सार्वजनिक आरोग्य विभाग ने यह जानकारी दी। यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है।

विभाग ने बताया कि नये मामलों में से मुंबई में 32, ठाणे जिले में दो, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में 14, नवी मुंबई में एक, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में एक, रायगढ़ जिले में दो, पनवेल में एक, नासिक शहर में एक, पुणे जिले में एक, पुणे नगर निगम में 19, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में तीन, सतारा में दो, कोल्हापुर जिले में एक, कोल्हापुर नगर निगम में एक और सांगली नगर निगम क्षेत्र में तीन मामले शामिल हैं।

राज्य में कोविड-19 के 467 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक सामने आए मामलों की संख्या 411 है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी मामले हल्के लक्षणों वाले हैं। जनवरी से अब तक 10,324 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 681 पॉजिटिव पाये गए। एक जनवरी से अब तक राज्य में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और उपचार की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

असम के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गुवाहाटी में भीषण जलभराव

असम की राजधानी गुवाहाटी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई। राजधानी में लगभग सभी जगह जलभराव हुआ जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने असम के कई जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है। गुरुवार रात से राज्य के कई जिलों, विशेषकर पश्चिमी और दक्षिणी भागों में लगातार बारिश होने की खबर है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर, गोलपारा, कोकराझार, चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, नलबाड़ी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है। कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, दरांग, उदालगुड़ी, मोरीगांव, नगांव, होजई, कार्बी आंगलोंग, गोलाघाट और सोनितपुर जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

हिमाचल प्रदेश के एक गांव में पाकिस्तान के निशान वाला एक गुब्बारा मिला

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के एक गांव में शुक्रवार को संदिग्ध गुब्बारा मिला जिसपर पाकिस्तानी राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था और 'पीआईए' लिखा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक नूरपुर क्षेत्र की सुलियाली पंचायत में छतरी माता मंदिर के पास शीतल नामक एक महिला ने यह गुब्बारा देखा जिसके बाद उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी और फिर गांव के मुखिया एवं स्थानीय पुलिस को इसके बारे में बताया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को कब्जे में ले लिया। स्थानीय निवासी प्रीतम ने भी काम पर जाते समय पास की एक नदी में गुब्बारा नजर आने की पुष्टि की। पुलिस उपाधीक्षक विशाल वर्मा ने पुष्टि की है कि गुब्बारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे मंशा क्या है और यह गुब्बारा कहां से आया।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

रूस के साथ वार्ता फिर शुरू करने के लिए तैयार, शर्तों पर क्रेमलिन की स्पष्टता की जरूरत: यूक्रेन

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक शीर्ष सलाहकार ने बताया कि यूक्रेन सोमवार को इस्तांबुल में रूस के साथ प्रत्यक्ष शांति वार्ता फिर शुरू करने के लिए तैयार है। रूस द्वारा प्रस्तावित बैठक में यूक्रेन के भाग लेने की संभावना पर अनिश्चितता बनी रहने के कुछ दिनों बाद शीर्ष सलाहकार आंद्रेई यरमक का यह बयान आया है।

यूक्रेनी अधिकारियों ने हालांकि जोर देकर कहा कि दोनों प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बैठें, इससे पहले क्रेमलिन तीन वर्ष से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने पर अपना रुख जाहिर करे।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना के 84 नए मामले मिले, इस साल अब तक सात की मौत

महाराष्ट्र में जनवरी 2025 से अब तक कुल 10,324 स्वैब सैंपल की जांच की गई है, जिनमें से 681 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मामलों में से 411 मरीज केवल मुंबई से सामने आए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य में शुक्रवार को 84 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें मुंबई से 32, ठाणे से 16, और शेष अन्य जिलों से हैं। साथ ही शुक्रवार को 207 मरीज कोविड संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस समय कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 467 है।

जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कोविड से कुल सात मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें से छह मरीजों को पहले से अन्य गंभीर बीमारियां (कॉमोरबिडिटीज) थीं। बताया गया है कि एक मरीज को हाइपोकैल्सेमिक सीजर और नेफ्रोटिक सिंड्रोम था। दूसरे मरीज को कैंसर था। तीसरे मरीज को स्ट्रोक (सेरेब्रोवैस्कुलर डिजीज) और दौरे पड़ते थे। वहीं, चौथे मरीज को डायबिटिक कीटोएसिडोसिस (डीकेए) और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (एलआरटीआई) था। पांचवें मरीज को इंटरस्टिशियल लंग डिजीज (आईएलडी) थी। छठा मरीज डायबिटिक था और 2014 से लकवाग्रस्त था। सातवीं मरीज 47 वर्षीय महिला थी, जिसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील कर रहे हैं।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

मणिपुर में फिर सरकार बनाने की कवायद, विधायक विश्वजीत सिंह के आवास पर बीजेपी के 25 विधायकों की बैठक जारी

मणिपपुर में सरकार गठन के संबंध में इंफाल में विधायक ठा. विश्वजीत सिंह के आवास पर बीजेपी के 25 विधायकों की बैठक चल रही है। 28 मई को 10 विधायकों- जिनमें 8 बीजेपी, 1 एनपीपी और 1 निर्दलीय विधायक शामिल हैं- ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की थी।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

इंडोनेशिया में पत्थर खदान के धंसने से कम से कम 10 लोगों की मौत, छह अन्य लापता

इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में शुक्रवार को एक प्राकृतिक पत्थर खदान के धंस जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह श्रमिक लापता हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख सुमारनी ने बताया कि सिरेबोन जिले में खदान के ऊपर का हिस्सा धंस जाने से दो दर्जन से अधिक लोग मलबे में फंस गए तथा बचाव दल ने एक दर्जन घायल लोगों को बाहर निकाला।

सुमारनी ने कहा, ‘‘अधिकारी अब भी खदान के धंस जाने के कारण की जांच कर रहे हैं। हम खदान के मालिक और श्रमिकों से पूछताछ कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस, आपातकालीन कर्मी, सैनिक और स्वयंसेवक पांच उत्खनन मशीनों की सहायता से शेष बचे श्रमिकों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ढीली मिट्टी के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है क्योंकि ऐसी मिट्टी से अधिक भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया और शनिवार तड़के फिर इसे शुरू किया जाएगा, ताकि मलबे में दबे लोगों, तीन उत्खनन मशीनों और छह ट्रकों की तलाश की जा सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक बचावकर्मियों ने 10 शव निकाले वहीं छह लोगों को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से खेलेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहला क्वालीफायर जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

मुंबई टीम में जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है जबकि रिचर्ड ग्लीसन पदार्पण करेंगे और राज बावा भी टीम में हैं । वहीं गुजरात टाइटंस टीम में जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस और अरशद खान की जगह वॉशिंगटन सुंदर खेलेंगे ।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री से मिले राहुल, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स से मुलाकात की, जिस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने, साझा लोकतांत्रित मूल्यों तथा वैश्विक सहयोग से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘न्यूज़ीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मिलना सुखद रहा। दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करने, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और तेजी से जटिल होती दुनिया में वैश्विक सहयोग के महत्व पर गर्मजोशी भरी बातचीत हुई।’’ न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री इन दिनों भारत के दौरे पर हैं।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

राजधानी दिल्ली में उद्योग भवन में बम की धमकी मिली, जांच जारी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम इलाकों और चौकियों का दौरा किया

केरल: भारी मानसूनी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, आईएमडी ने आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया

केरल में शुक्रवार को मानसून की भारी बारिश के कारण व्यापक क्षति हुई और सामान्य जनजीवन बाधित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, कन्नूर और कासरगोड में ‘रेड अलर्ट’ तथा राज्य के शेष छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। मौसम विभाग ने इसके अलावा तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों में अपराह्न एक बजे से तीन घंटे के लिए अलर्ट की स्थिति को ‘ऑरेंज’ से ‘रेड’ कर दिया।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी वद्धि दर धीमी होकर 6.5% हुई, पिछले साल 9.2% था आंकड़ा

देश की आर्थिक वृद्धि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में धीमी होकर 7.4 प्रतिशत रही, जिससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान वार्षिक वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई। एनएसओ ने आज ये आंकड़े जारी किए। वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी की वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रही थी।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों पुलकित, सौरभ और अंकित को कोर्ट से सजा मिलने के बाद जेल ले जाया गया

चेन्नई: एमएनएम अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन ने डीएमके मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अंतरिम राहत के तौर पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा ओखला में 115 संपत्तियों को खाली कराने/तोड़ने के प्रस्तावित कार्य पर रोक लगा दी है

NEET PG 2025: एक शिफ्ट में होगी नीट पीजी 2025 की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को निर्देश दिया है कि NEET-PG 2025 परीक्षा दो शिफ्टों में नहीं बल्कि एक ही शिफ्ट में कराई जाए। कोर्ट ने कहा कि दो शिफ्टों में परीक्षा से निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं और यह "लेवल प्लेइंग फील्ड" को खत्म करता है। कोर्ट ने NBE की यह दलील खारिज कर दी कि पर्याप्त परीक्षा केंद्र नहीं हैं। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक ही शिफ्ट में परीक्षा होनी चाहिए।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, रिजॉर्ट मालिक समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में अंकिता की हत्या के मामले में तीन दोषी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को उम्र कैद की सजा सुनाई है। मुआवजे के दौर पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

अदालत ने मुकदमा अपराध संख्या 1/22 धारा 302 /201/ 354 ए आईपीसी व 3(1)d अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पुलकित आर्य को धारा 302 ,धारा 201, धारा 354 ए और आईटीपीए एक्ट की धारा 3(1)d के तहत दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है. वहीं इस मामले में सह अभियुक्त सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को धारा 302 , धारा 201 आईपीसी व3(1)d आईटीपीए एक्ट में दोषी पाते हुए सजा सुनाई है

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आया फैसला, तीनों आरोपी दोषी करार

उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में अंकिता की हत्या के मामले में तीन आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी पाया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान होना बाकी है: अंकिता के वकील अजय पंत ने ANI से कहा

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

असम: भारी बारिश के बाद गुवाहाटी के कई इलाकों में भीषण जलभराव की स्थिति   (बेलटोला सर्वे क्षेत्र से दृश्य)

सिक्किमः टूरिस्ट गाड़ी तीस्ता नदी में गिरी, रेस्क्यू जारी

पंजाब- श्री मुक्तसर साहिब में कल देर रात एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है, बचाव अभियान जारी है

पंजाबः बमियाल सेक्टर में BSF ने पकड़ा एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया

भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया। सिंबल पोस्ट के पास बीएसएफ ने बीती रात पकड़ कर पूछताछ की है। ये घुसपैठिया भारत की सीमा में घूम रहा था।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

केरल- कोट्टायम में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है

पंजाब: मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत, 25 घायल

पंजाब के मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 घायल हैं

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

असम: गुवाहाटी में भारी बारिश 

काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर - जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईके ने आतंकी संबंध मामलों में कश्मीर भर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली: काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर

दिल्ली में आज भी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 30 मई के मौसम के लिए बारिश का अनुमान जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अनुमान है कि आज भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाएं चल सकती है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान ये भी है कि 31 मई को मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 May 2025, 7:43 AM IST