
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो डाक्टरों की निगरानी में हैं।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।
नौ दिवसीय शरदकालीन सत्र के दौरान शोर-शराबे की हल्की-फुल्की घटनाओं को छोड़कर, सदन की कार्यवाही काफी हद तक सुचारु रूप से चली और निर्धारित कामकाज निपटाया गया। इस सत्र में राज्यसभा की चार सीट के लिए चुनाव भी हुए।
पांच सरकारी विधेयक पारित करने के अलावा, विधानसभा ने दो गैर-सरकारी प्रस्तावों पर भी चर्चा की जिनमें से एक पारित हो गया।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (13 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान मिचेल मार्श की 26 गेंद में 46 रन की पारी से शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 40 गेंद रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। कैनबरा में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा मैच रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा।
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 68 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन हेजलवुड की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए मेहमान टीम को 125 रन पर समेट दिया।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह 'नर्मदा परिक्रमा' के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इंदौर और धार जिलों के 56 यात्रियों को ले जा रही बस (बड़वानी) जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर बैगुर गांव के पास सुबह करीब आठ बजे पलट गई।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भुसे ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बच्चों और वयस्कों को बंधक बनाने के आरोपी रोहित आर्य की ओर से शिक्षा विभाग के साथ किए गए काम के बारे में रिपोर्ट मांगी है।
पवई स्थित आरए स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को कथित तौर पर बंधक बनाने वाला आर्य (50) बृहस्पतिवार को पुलिस की गोलीबारी में मारा गया था। 10 से 12 साल की उम्र के इन बच्चों को एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए स्टूडियो में बुलाया गया था, जो छह दिनों से हो रहा था।
बंधक संकट तीन घंटे तक चला, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को बचा लिया। हालांकि, पुलिस कार्रवाई के दौरान गोली लगने से आर्य की मौत हो गई।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घोषणापत्र पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा, “एनडीए का घोषणापत्र लॉन्च सिर्फ 30 सेकंड में खत्म हो गया। मुख्यमंत्री को शायद यह भी नहीं पता था कि उसमें क्या लिखा है। शायद उन्होंने उन्हें बोलने से बचाने के लिए कार्यक्रम जल्दी खत्म कर दिया। घोषणापत्र जारी करने की जगह उन्हें जनता से माफी मांगने के लिए एक ‘माफीनामा’ जारी करना चाहिए था।”
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद की याचिका पर अब 3 नवंबर को सुनवाई होगी
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
शिवसेना UBT के नेता और संसद संजय राउत की तबियत बिगड़ गई है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे प्यार दिया है, लेकिन अब अचानक मेरी तबीयत में गंभीर गिरावट आ गई है। इलाज चल रहा है, मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगा।
डॉक्टर की सलाह के बाद अब, मुझे बाहर जाने और भीड़-भाड़ में जाने से मना किया गया है। संजय राउत ने आगे लिखा है मुझे विश्वास है कि मैं शीघ्र स्वस्थ हो जाऊंगा और नए साल में आपसे मिलने आऊँगा,आपका प्यार और आशीर्वाद बना रहे।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत ने इस मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। जोश फिलिप के स्थान पर मैथ्यू शॉर्ट को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 9.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे, लेकिन बार-बार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। उस मैच में शुभमन गिल 37, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में अब यह मुकाबला जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
बिहार चुनाव के लिए एनडीए के संयुक्त चुनावी घोषणापत्र पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उन्हें अपना घोषणापत्र देखना चाहिए। याद है जब गोवा में पहला घोषणापत्र जारी हुआ था? उन्होंने कहा था कि वे नए शहर, स्मार्ट सिटी बनाएंगे। मुझे बताइए आज क्या स्थिति है... ये जो 1 करोड़ नौकरियाँ वे बिहार में देने जा रहे हैं, उससे पहले उन्होंने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था। वो नौकरियाँ कहाँ हैं? उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। किसानों की आय दोगुनी करना कहाँ है? और फिर हमने उस समय डॉलर को गिरते हुए देखा... आज टैरिफ लगाए जा रहे हैं, और यह सुना जा रहा है कि भारत सरकार ने आंतरिक रूप से अमेरिकी दबाव को स्वीकार कर लिया है। अमेरिका कपड़ा उद्योग में मक्का और दूध और दूध उत्पादों के लिए रास्ता खोलना चाहता था। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है..."
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 132.77 अंक चढ़कर 84,537.23 पर पर, वही, निफ्टी 37 अंक बढ़कर 25,914.85 पर पहुंचा।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
दिल्ली एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है।धुंध की चादर शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में दिखाई दे रही है। दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल शुक्रवार को भी 288 बना हुआ है।गुरुवार के एक्यूआई लेवल (373) की तुलना में यह कुछ बेहतर है, लेकिन एक्यूआई का यह स्तर भी लोगों की सेहत के लिए खराब है।दिल्ली में सबसे ज्यादा खराब हवा वजीरपुर की है, जहां का एक्यूआई लेवल सुबह 6 बजे 366 दर्ज किया गया।
इधर, बवाना का एक्यूआई लेवल 363 दर्ज किया गया।दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई लेवल भी 300 से ऊपर बना हुआ है।मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Oct 2025, 8:05 AM IST