
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग - आईपीएल में अपना पहला चैंपियन खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 184 रन ही बना सकी।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 86 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें मुंबई से 26, ठाणे से नौ, नवी मुंबई से छह, पुणे से 27, पिंपरी-चिंचवड़ से तीन, कोल्हापुर से दो, सांगली से पांच और नागपुर से दो मरीज शामिल हैं।
राहत भरी खबर यह है कि कोविड से 435 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर वापस लौट गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 590 रह गई है। वहीं, सोमवार को 369 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
विपक्ष द्वारा संसद के विशेष सत्र की मांग पर शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, "हां, हम इसकी मांग कर रहे हैं। विपक्ष और सत्ता पक्ष दुनिया के सामने एकजुट होकर जा रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि पाकिस्तान आधारित आतंकवाद को कैसे खत्म किया जाए। लेकिन दूसरी तरफ, भाजपा के कुछ नेता #OperationSindoor के नाम पर हमारे देश में गंदी राजनीति कर रहे हैं। हम इसके खिलाफ लड़ना चाहते हैं। सच्चाई सामने आनी चाहिए कि (पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे) आतंकवादी वहां कैसे आए। क्या वे पकड़े गए हैं? वे कहां हैं? क्या वे भाजपा में शामिल हो गए हैं? यह पूछना जरूरी है।"
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
अहमदाबाद में खेले जा रहे IPL 2025 फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
पंजाब के रूपनगर में सतलुज नदी के किनारे स्थित एक गुरुद्वारे में मंगलवार को एसी का कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के फटने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।
विस्फोट के बाद गुरुद्वारे में मौजूद लोग सुरक्षा के लिये भागने लगे।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं, जो एसी के पास बैठी थीं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग इसके बाद हुई भगदड़ में घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान रूपनगर के हरगोबिंद नगर निवासी कश्मीर कौर के रूप में हुई है।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
15वें ओवर में 131 के स्कोर पर बेंगलुरु को चौथा झटका लगा। ओमरजई ने विराट कोहली का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 35 गेंद पर तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले फिल सॉल्ट 16 रन, मयंक अग्रवाल 24 रन और कप्तान रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए सभी दलों से बात करेंगे। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है। अगले संसद सत्र में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जातिगत जनगणना के नायक का जिस प्रकार से भोपाल की सड़कों पर मध्य प्रदेश के नागरिकों ने स्वागत किया वो अभूतपूर्व था। मुझे मेरे नेता पर गर्व है। वे नरेंद्र मोदी को झुकाकर माने कि जातिगत जनगणना होगी... 500% हम सत्ता में भी पहुंचेंगे और सेवा भी करेंगे।"
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल फाइनल में मंगलवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।
आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है यानी इस सत्र में एक नया चैम्पियन निकलने वाला है ।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
बिहार के पटना में एक सरकारी अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के दो दिन बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के चिकित्सा अधीक्षक को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन जून को जारी एक आदेश के मुताबिक, वहीं पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के कार्यवाहक उपाधीक्षक अभिजीत सिंह को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पद से हटा दिया है।
मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली नाबालिग पीड़िता ने उपचार के दौरान रविवार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
नाबालिग लड़की से 26 मई को दुष्कर्म हुआ था और उसपर बेरहमी से हमला किया गया था। लड़की की रविवार सुबह मौत हो गयी। ऐसा आरोप है कि शनिवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले पीड़िता को कई घंटों तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा था।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के महत्वपूर्ण फाइनल से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच फाइनल मुकाबले की शुरुआत से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद में हल्की बारिश हुई।
आज रात दोनों टीमें अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन अहमदाबाद में मौसम खराब दिख रहा है और बारिश ने खिताब के निर्णायक मुकाबले के लिए चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, बारिश की तीव्रता इतनी तेज नहीं थी और करीब 30 मिनट तक चली।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
रक्षा मंत्रालय ने वरिष्ठ सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए परामर्श जारी किया है।
मौजूदा या सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के कर्मियों के निजी आवासों या परिवारों से व्यक्तिगत कहानियों या साक्षात्कारों के लिए मिलने या उनसे संपर्क करने का प्रयास करने से बचें, जब तक कि आधिकारिक चैनलों के माध्यम से स्पष्ट रूप से आमंत्रित या अनुमति न दी गई हो। आवासीय पते, परिवार के सदस्यों की तस्वीरें या अन्य गैर-संचालन संबंधी जानकारी सहित व्यक्तिगत विवरणों के प्रकाशन या प्रसारण से बचें जो सार्वजनिक हित में नहीं हैं।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझता हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाता है, तो वे डर कर भाग जाते हैं। इसी तरह, जब ट्रम्प ने मोदी जी को इशारा किया, तो उन्होंने ट्रम्प के आदेशों का पालन किया... आज़ादी के समय से, उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है।"
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
पहलगाम आतंकवादी हमले के उपरांत कश्मीर में लंबे अंतराल के बाद पर्यटन सामान्य होने लगा है। हालांकि अभी घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या कम है।
पर्यटकों के समूह खास तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से गुलमर्ग और पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन रिजॉर्ट पहुंच रहे हैं जिससे इस क्षेत्र में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जगी है।
हालांकि, पर्यटकों की संख्या सीमित है लेकिन इस क्षेत्र में कुछ गतिविधियां शुरू हो गई हैं जो पहलगाम के बैसरन मैदान में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद लगभग पूरी तरह बंद हो गई थी। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और घाटी में पर्यटकों में विश्वास बहाल करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
मुख्यमंत्री लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का दौरा कर रहे हैं, अपने प्रशासन को वहां ले जा रहे हैं, हितधारकों से बातचीत कर रहे हैं और पर्यटकों से भी संवाद कर रहे हैं।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने क्षेत्र में बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर सिंगताम में तीस्ता नदी पर बने इंद्राणी पुल का निरीक्षण किया।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में ‘मिशन-2028’ के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने के लिए शुरू किए जा रहे अभियान में हिस्सा लेने को मंगलवार को भोपाल पहुंचे।
अभियान शुरू करने से पहले राहुल ने कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक को संबोधित किया और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
इस बैठक में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।
इससे पहले, पटवारी और कमलनाथ ने हवाई अड्डे पर राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस इकाई ने बाद में एक बयान में कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज भोपाल में ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को संबोधित किया और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।”
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
INDIA गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को जो पत्र लिखा है, उस पर 16 राजनीतिक दलों के हस्ताक्षर हैं। यह कोई सामान्य पत्र नहीं है। विपक्ष जनता की आवाज़ है। हम चाहते हैं कि देश में अब तक जो कुछ भी हुआ है, उस पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए... अगर राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर आप युद्ध विराम कर सकते हो, तो आप विपक्ष के बार-बार अनुरोध के बाद भी विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रहें? क्या हमें विशेष सत्र बुलाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के पास जाना पड़ेगा?..."
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "...अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 दिनों में 13 बयान दिए और उन बयानों से भारत की भावनाएं आहत हुई हैं। एक समुदाय और एक राष्ट्र के तौर पर हम आहत हैं... और इसके लिए संसद बुलाई जाती है.. यह पक्ष और विपक्ष का मामला नहीं है, यह जवाबदेही का मामला है..."
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
आगरा के थाना सिकंदरा के अंतर्गत स्वामी गांव और नाथु का नगला क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जब यमुना नदी में नहाने गईं 6 लड़कियां डूब गईं। इन लड़कियों में एक बालिग और 5 नाबालिग किशोरियां शामिल थीं। अब तक 4 की मौत हो गई है, 2 की हालत गंभीर है।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
लद्दाख में आरक्षण की नई नीति लागू की गई है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 85 प्रतिशत आरक्षण लागू हो गया है. सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जनजाति के लिए 85 प्रतिशत आरक्षण होगा. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग से आरक्षण होगा. इस साल मार्च में कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
देश में कोविड के एक्टिव केस हुए 4 हजार के पार हो गए हैं। आज एक्टिव केस की संख्या 4026 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 65 कोरोना के मामले सामने आए हैं और 5 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
तुर्किये में भूमध्यसागर से सटे तटीय शहर मारमारिस में सोमवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी।
भूकंप के कारण घबराकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागने की कोशिश करने लगे जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए।
तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ‘डिजास्टर एंड एमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी’ ने कहा कि भूकंप का केंद्र भूमध्य सागर में था और यह देर रात दो बजकर 17 मिनट पर आया।
तुर्किये के ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने बताया कि रोड्स के ग्रीक द्वीप सहित आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
ब्राजील के ब्रासीलिया में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को IMF द्वारा दिए गए बेलआउट पैकेज पर कहा, “हम किसी भी देश के विकास से ईर्ष्या नहीं करते हैं, अगर यह पैसा वास्तव में लोगों को गरीबी से बाहर निकालने या विकास के मुद्दों से निपटने में मदद करने के लिए खर्च किया जाता है, हम क्यों आपत्ति करेंगे? हम मानवीय हैं… लेकिन अगर वह पैसा पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने, हम पर हमला करने के लिए खुद को हथियारबंद करने आदि में और अधिक संसाधनों को लगाने में सक्षम बनाता है, तो यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण होगा. मुझे उम्मीद है कि विश्व बैंक और IMF, दोनों ही ऐसे निकाय हैं जिन पर भारत का कुछ प्रभाव है. मुझे आशा है कि वहां हमारे राजनयिकों द्वारा उन दोनों को बताया जाएगा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सुरक्षा उपाय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है कि यह धन केवल उसी तरह खर्च किया जाए जिस तरह से इसे खर्च किया जाना चाहिए
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
दिल्ली एनसीआर में IMD के मुताबिक मंगलवार को तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है।इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Jun 2025, 7:46 AM IST